ETV Bharat / bharat

INDIA Meeting IN Mumbai : बैठक में भाग लेने के लिए जुटने लगे नेता, सीटों को लेकर नहीं हुई चर्चा - Uddhav Thackeray on INDIA

इंडिया गठबंधन की बैठक में भाग लेने के लिए नेता मुंबई में जुटने लगे हैं. बैठक दो दिनों तक चलेगी. इस बैठक को लेकर एनसीपी प्रमुख शरद पवार और शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने जानकारी दी.

PC of INDIA Leaders in Mumbai
इंडिया बैठक को लेकर जानकारी देते नेतागण
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 30, 2023, 5:52 PM IST

Updated : Aug 30, 2023, 7:56 PM IST

मुंबई : इंडिया गठबंधन की बैठक गुरुवार से शुरू हो रही है. बैठक दो दिनों तक चलेगी. इसमें 28 राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. कुल 63 नेताओं के भाग लेने की पुष्टि की गई है. बैठक के बारे में जानकारी देते हुए एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि वे एनडीए को कड़ी टक्कर देंगे और जनता के सामने मजबूत विकल्प प्रदान करेंगे.

बैठक के बारे में जानकारी देते हुए शरद पवार ने कहा कि कुछ मुद्दे हैं, जिस पर बातचीत जारी है और इनमें से एक मुद्दा सीटों का बंटवारा है. पवार ने कहा कि अभी तक इस विषय पर कोई चर्चा नहीं की गई है. उनसे जब पूछा गया कि क्या इंडिया में एनसीपी शामिल है, इस पर पवार ने कहा कि हम पूरी तरह से इंडिया के साथ हैं.

उन्होंने कहा कि हमारे दल के कुछ नेता एनडीए में शामिल हो गए हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि पूरा दल एनडीए में चला गया है. पवार ने कहा कि एनसीपी इंडिया के साथ पूरी दृढ़ता के साथ खड़ी है और जिन्होंने विद्रोह किया है, जनता उन्हें सबक सिखाएगी.

  • I’m excited to witness the #MumbaiMeeting buzz as we prepare for the #INDIAAlliance meeting on August 31st & September 1st.

    With unity & resolve, we're geared up to overcome any electoral challenge in 2024.

    Looking forward to shaping our future together! 🇮🇳 #JeetegaINDIApic.twitter.com/fTmcppmbRm

    — Milind Deora | मिलिंद देवरा ☮️ (@milinddeora) August 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्या बैठक में बहुजन समाज पार्टी के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे, इस पर पवार ने कहा कि उन्हें अभी तक इसके बारे में जानकारी नहीं है. पवार ने कहा कि बसपा ने भाजपा के साथ भी बातचीत की थी. इस बैठक को लेकर शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता उद्धव ठाकरे ने भी कुछ जानकारी दी.

ठाकरे ने कहा कि प्रधानमंत्री पद को लेकर हमारे गठबंधन में कोई संशय नहीं है, बल्कि हमारे पास विकल्पों की भरमार है. उन्होंने कहा कि हमसे उलट एनडीए के पास पीएम पद का मात्र एक उम्मीदवार है, इसलिए हमारी स्थिति उनसे बेहतर है. ठाकरे ने कहा कि हमारा उद्देश्य देश के संविधान को बचाना और लोकतंत्र की रक्षा करना है.

  • उद्या आणि परवा मुंबईत होत असलेल्या INDIA आघाडीच्या बैठकीच्या पार्श्वभूमीवर आज महाविकास आघाडीची पत्रकार परिषद पार पडली. ह्या पत्रकार परिषदेत मा. श्री. उद्धवसाहेब ठाकरे, मा. श्री. शरदचंद्र पवार जी आणि इतर सर्वपक्षीय मान्यवर नेते उपस्थित होते.#INDIAAlliance #JeetegaINDIA pic.twitter.com/0xRPOtoIZP

    — ShivSena - शिवसेना Uddhav Balasaheb Thackeray (@ShivSenaUBT_) August 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जब मीडिया ने उनसे पूछा कि इंडिया का संयोजक कौन होगा, इस पर उन्होंने कहा कि क्या एनडीए का कोई संयोजक है, नहीं है. इसलिए जब उचित समय आएगा, तो आपको सारी जानकारी मिल जाएगी.

  • #WATCH | Mumbai: "It will be a step forward because we've discussed enough on the issues. Now, I think the agenda will be to plan out our programs and reach out to the people. In the forthcoming elections, the BJP has to be removed from power. If at all we have to save the nation… pic.twitter.com/5g4J2G3xoy

    — ANI (@ANI) August 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ठाकरे ने कहा कि इंडिया गठबंधन के दबाव में एनडीए है, यही वजह है कि उन्होेंने गैस सिलेंडर के दामों में कटौती कर दी. उन्होंने कहा कि हो सकता है आने वाले समय में वो गैस सिलेंडर ही कहीं फ्री न कर दें. भाजपा द्वारा बार-बार विकास का दावा करने पर उद्धव ने कहा कि विकास तो अंग्रेजी भी करते थे, लेकिन इसके बावजूद हम सब उनके खिलाफ एक हुए और हमें आजादी मिली. ठाकरे ने कहा कि यही आजादी हमें एक तानाशाह से भी चाहिए.

कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने इस बैठक को लेकर बताया कि नॉन एनडीए को पिछली बार लोकसभा चुनाव में 23 करोड़ मत मिले थे, जबकि भाजपा को 22 करोड़. उन्होंने कहा कि इस लिहाज से जीत हमारी निश्चित तौर पर होगी, बशर्ते हम सब मिलकर काम करें.

ये भी पढ़ें : I.N.D.I.A. गठबंधन की मुंबई बैठक पर बोले फारुख अब्दुल्ला, 'केवल भगवान ही जानता है कि क्या होगा'

मुंबई : इंडिया गठबंधन की बैठक गुरुवार से शुरू हो रही है. बैठक दो दिनों तक चलेगी. इसमें 28 राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. कुल 63 नेताओं के भाग लेने की पुष्टि की गई है. बैठक के बारे में जानकारी देते हुए एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि वे एनडीए को कड़ी टक्कर देंगे और जनता के सामने मजबूत विकल्प प्रदान करेंगे.

बैठक के बारे में जानकारी देते हुए शरद पवार ने कहा कि कुछ मुद्दे हैं, जिस पर बातचीत जारी है और इनमें से एक मुद्दा सीटों का बंटवारा है. पवार ने कहा कि अभी तक इस विषय पर कोई चर्चा नहीं की गई है. उनसे जब पूछा गया कि क्या इंडिया में एनसीपी शामिल है, इस पर पवार ने कहा कि हम पूरी तरह से इंडिया के साथ हैं.

उन्होंने कहा कि हमारे दल के कुछ नेता एनडीए में शामिल हो गए हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि पूरा दल एनडीए में चला गया है. पवार ने कहा कि एनसीपी इंडिया के साथ पूरी दृढ़ता के साथ खड़ी है और जिन्होंने विद्रोह किया है, जनता उन्हें सबक सिखाएगी.

  • I’m excited to witness the #MumbaiMeeting buzz as we prepare for the #INDIAAlliance meeting on August 31st & September 1st.

    With unity & resolve, we're geared up to overcome any electoral challenge in 2024.

    Looking forward to shaping our future together! 🇮🇳 #JeetegaINDIApic.twitter.com/fTmcppmbRm

    — Milind Deora | मिलिंद देवरा ☮️ (@milinddeora) August 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्या बैठक में बहुजन समाज पार्टी के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे, इस पर पवार ने कहा कि उन्हें अभी तक इसके बारे में जानकारी नहीं है. पवार ने कहा कि बसपा ने भाजपा के साथ भी बातचीत की थी. इस बैठक को लेकर शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता उद्धव ठाकरे ने भी कुछ जानकारी दी.

ठाकरे ने कहा कि प्रधानमंत्री पद को लेकर हमारे गठबंधन में कोई संशय नहीं है, बल्कि हमारे पास विकल्पों की भरमार है. उन्होंने कहा कि हमसे उलट एनडीए के पास पीएम पद का मात्र एक उम्मीदवार है, इसलिए हमारी स्थिति उनसे बेहतर है. ठाकरे ने कहा कि हमारा उद्देश्य देश के संविधान को बचाना और लोकतंत्र की रक्षा करना है.

  • उद्या आणि परवा मुंबईत होत असलेल्या INDIA आघाडीच्या बैठकीच्या पार्श्वभूमीवर आज महाविकास आघाडीची पत्रकार परिषद पार पडली. ह्या पत्रकार परिषदेत मा. श्री. उद्धवसाहेब ठाकरे, मा. श्री. शरदचंद्र पवार जी आणि इतर सर्वपक्षीय मान्यवर नेते उपस्थित होते.#INDIAAlliance #JeetegaINDIA pic.twitter.com/0xRPOtoIZP

    — ShivSena - शिवसेना Uddhav Balasaheb Thackeray (@ShivSenaUBT_) August 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जब मीडिया ने उनसे पूछा कि इंडिया का संयोजक कौन होगा, इस पर उन्होंने कहा कि क्या एनडीए का कोई संयोजक है, नहीं है. इसलिए जब उचित समय आएगा, तो आपको सारी जानकारी मिल जाएगी.

  • #WATCH | Mumbai: "It will be a step forward because we've discussed enough on the issues. Now, I think the agenda will be to plan out our programs and reach out to the people. In the forthcoming elections, the BJP has to be removed from power. If at all we have to save the nation… pic.twitter.com/5g4J2G3xoy

    — ANI (@ANI) August 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ठाकरे ने कहा कि इंडिया गठबंधन के दबाव में एनडीए है, यही वजह है कि उन्होेंने गैस सिलेंडर के दामों में कटौती कर दी. उन्होंने कहा कि हो सकता है आने वाले समय में वो गैस सिलेंडर ही कहीं फ्री न कर दें. भाजपा द्वारा बार-बार विकास का दावा करने पर उद्धव ने कहा कि विकास तो अंग्रेजी भी करते थे, लेकिन इसके बावजूद हम सब उनके खिलाफ एक हुए और हमें आजादी मिली. ठाकरे ने कहा कि यही आजादी हमें एक तानाशाह से भी चाहिए.

कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने इस बैठक को लेकर बताया कि नॉन एनडीए को पिछली बार लोकसभा चुनाव में 23 करोड़ मत मिले थे, जबकि भाजपा को 22 करोड़. उन्होंने कहा कि इस लिहाज से जीत हमारी निश्चित तौर पर होगी, बशर्ते हम सब मिलकर काम करें.

ये भी पढ़ें : I.N.D.I.A. गठबंधन की मुंबई बैठक पर बोले फारुख अब्दुल्ला, 'केवल भगवान ही जानता है कि क्या होगा'

Last Updated : Aug 30, 2023, 7:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.