ETV Bharat / bharat

FIH Hockey Olympic Qualifiers: भारत ने न्यूजीलैंड को 3-1 से रौंदा, सलीमा टेटे रहीं प्लेयर ऑफ द मैच - इंडिया न्यूजीलैंड मैच रांची

FIH Hockey Olympic Qualifiers. ओलंपिक क्वालीफायर्स मैच में आज भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से हुआ. पहली हार के बाद भारत ने कमबैक किया और न्यूजीलैंड को 3-1 से हरा दिया.

FIH Hockey Olympic Qualifiers
FIH Hockey Olympic Qualifiers
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 14, 2024, 10:34 PM IST

Updated : Jan 15, 2024, 6:20 AM IST

रांची: भारतीय महिला टीम ने पहली हार से उबरते हुए ओलंपिक क्वालीफायर्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को तीन-एक से हरा दिया. पहले मैच में भारत को अमेरिका ने शिकस्त दी थी. जिसके बाद दूसरे मैच में भारतीय टीम पूरे जोश में दिखी और न्यूजीलैंड को 3- 1 से हराया.

भारतीय महिला हॉकी टीम को रांची स्थित रांची के मारंग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में जारी एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर-2024 के अपने दूसरे पूल-बी मैच में न्यूजीलैंड को 3-1 से हराकर शानदार जीत दर्ज कर ली. भारत के लिए संगीता कुमारी (1), उदिता (12) और ब्यूटी डुंगडुंग (14) ने गोल किए. जबकि न्यूजीलैंड के लिए एकमात्र गोल मेगन हल (9) ने किया.

अपने पहले मैच में शनिवार को अमेरिका के खिलाफ 0-1 की निराशाजनक हार के बाद भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के शुरुआती मिनट में गोल करके शानदार शुरुआत की. नेहा ने सर्कल में सलीमा टेटे के लिए शॉट सेट किया और सिमडेगा की प्रतिभाशाली खिलाड़ी संगीता कुमारी ने इसे शानदार फिनिशिंग टच दे दिया. हालांकि अगले ही मिनट में न्यूजीलैंड को मैच का पहला पेनल्टी कॉर्नर मिल गया, लेकिन टीम इसे गोल में तब्दील नहीं कर सकी. इस बीच, भारत ने धैर्यपूर्वक अपने खेल को आगे बढ़ाया और न्यूजीलैंड की डिफेंस को कमजोर कर दिया.

दोनों टीमों को अगले मिनटों में फिर पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन इस बार न्यूजीलैंड को सफलता मिली और मेगन हल ने 9वें मिनट में गोल करके न्यूजीलैंड को मुकाबले में बराबरी दिला दी. इसके चार मिनट बाद ही लालरेमसियामी ने सर्कल में अच्छा प्रदर्शन करके भारत को फिर से पेनल्टी कॉर्नर दिला दिया. इस बार बर्थडे गर्ल उदिता ने एक तेज-तर्रार शॉट के साथ इस पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर भारत की बढ़त को दोगुना कर दिया. भारत ने पहले क्वार्टर में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और 14वें मिनट में अपनी बढ़त 3-1 कर ली, जब झारखंड की दो खिलाड़ियों- सलीमा की मदद से ब्यूटी डुंगडुंग ने मेजबान टीम के लिए तीसरा गोल करने का काम किया.

3-1 की शानदार बढ़त ने भारत को दूसरे क्वार्टर में आरामदायक स्थिति में ला दिया, हालांकि इस क्वार्टर में कोई गोल नहीं हुआ और पहले 15 मिनट की तेज गति के बाद टीम की स्पीड थोड़ी धीमी हो गई. लेकिन ब्यूटी, सलीमा और दीपिका ने जोरदार शानदार दिखाकर खचाखच भरे घरेलू दर्शकों को सीटों पर बैठने के लिए मजबूर कर दिया. झारखंड की सलीमा टेटे को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

न्यूजीलैंड को किया हर मोर्चे पर पस्त: भारत ने अपने मजबूत डिफेंस के दम 3-1 की बढ़त को बनाए रखा. मेजबान टीम ने न्यूजीलैंड की लगभग सभी शॉट को विफल कर दिया. हालांकि मैच के अंतिम मिनटों में न्यूजीलैंड ने वापसी की पूरी कोशिश की, लेकिन भारत ने धैर्य बनाए रखते हुए इस मैच से तीन अंक हासिल किए. भारत को अब अपना अगला मुकाबला 16 जनवरी को इटली के खिलाफ खेलना है.

अमेरिका ने इटली को हराया: इससे पहले, अमेरिका ने इटली को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल की दहलीज पर पहुंच गई. अमेरिका के लिए एशले सेसा ने 20वें मिनट में और एशले होफमैन ने 48वें में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागे. दूसरी हार के बाद इटली की टीम ओलंपिक क्वालीफिकेशन की दौड़ से बाहर हो गई. अमेरिका को अपना अगला मुकाबला मंगलवार को न्यूजीलैंड से जबकि इटली को भारत से खेलना है.

ये भी पढ़ें:

FIH Hockey Olympic Qualifiers: ओलंपिक क्वालीफायर मैच चिली दी चेक रिपब्लिक का मात, जापान ने जर्मनी को बराबरी पर रोका

ओलंपिक हॉकी क्वालीफायर मैच के लिए रांची के लोगों में उत्साह, भारी संख्या में दर्शक पहुंचे स्टेडियम

रांची: भारतीय महिला टीम ने पहली हार से उबरते हुए ओलंपिक क्वालीफायर्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को तीन-एक से हरा दिया. पहले मैच में भारत को अमेरिका ने शिकस्त दी थी. जिसके बाद दूसरे मैच में भारतीय टीम पूरे जोश में दिखी और न्यूजीलैंड को 3- 1 से हराया.

भारतीय महिला हॉकी टीम को रांची स्थित रांची के मारंग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में जारी एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर-2024 के अपने दूसरे पूल-बी मैच में न्यूजीलैंड को 3-1 से हराकर शानदार जीत दर्ज कर ली. भारत के लिए संगीता कुमारी (1), उदिता (12) और ब्यूटी डुंगडुंग (14) ने गोल किए. जबकि न्यूजीलैंड के लिए एकमात्र गोल मेगन हल (9) ने किया.

अपने पहले मैच में शनिवार को अमेरिका के खिलाफ 0-1 की निराशाजनक हार के बाद भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के शुरुआती मिनट में गोल करके शानदार शुरुआत की. नेहा ने सर्कल में सलीमा टेटे के लिए शॉट सेट किया और सिमडेगा की प्रतिभाशाली खिलाड़ी संगीता कुमारी ने इसे शानदार फिनिशिंग टच दे दिया. हालांकि अगले ही मिनट में न्यूजीलैंड को मैच का पहला पेनल्टी कॉर्नर मिल गया, लेकिन टीम इसे गोल में तब्दील नहीं कर सकी. इस बीच, भारत ने धैर्यपूर्वक अपने खेल को आगे बढ़ाया और न्यूजीलैंड की डिफेंस को कमजोर कर दिया.

दोनों टीमों को अगले मिनटों में फिर पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन इस बार न्यूजीलैंड को सफलता मिली और मेगन हल ने 9वें मिनट में गोल करके न्यूजीलैंड को मुकाबले में बराबरी दिला दी. इसके चार मिनट बाद ही लालरेमसियामी ने सर्कल में अच्छा प्रदर्शन करके भारत को फिर से पेनल्टी कॉर्नर दिला दिया. इस बार बर्थडे गर्ल उदिता ने एक तेज-तर्रार शॉट के साथ इस पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर भारत की बढ़त को दोगुना कर दिया. भारत ने पहले क्वार्टर में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और 14वें मिनट में अपनी बढ़त 3-1 कर ली, जब झारखंड की दो खिलाड़ियों- सलीमा की मदद से ब्यूटी डुंगडुंग ने मेजबान टीम के लिए तीसरा गोल करने का काम किया.

3-1 की शानदार बढ़त ने भारत को दूसरे क्वार्टर में आरामदायक स्थिति में ला दिया, हालांकि इस क्वार्टर में कोई गोल नहीं हुआ और पहले 15 मिनट की तेज गति के बाद टीम की स्पीड थोड़ी धीमी हो गई. लेकिन ब्यूटी, सलीमा और दीपिका ने जोरदार शानदार दिखाकर खचाखच भरे घरेलू दर्शकों को सीटों पर बैठने के लिए मजबूर कर दिया. झारखंड की सलीमा टेटे को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

न्यूजीलैंड को किया हर मोर्चे पर पस्त: भारत ने अपने मजबूत डिफेंस के दम 3-1 की बढ़त को बनाए रखा. मेजबान टीम ने न्यूजीलैंड की लगभग सभी शॉट को विफल कर दिया. हालांकि मैच के अंतिम मिनटों में न्यूजीलैंड ने वापसी की पूरी कोशिश की, लेकिन भारत ने धैर्य बनाए रखते हुए इस मैच से तीन अंक हासिल किए. भारत को अब अपना अगला मुकाबला 16 जनवरी को इटली के खिलाफ खेलना है.

अमेरिका ने इटली को हराया: इससे पहले, अमेरिका ने इटली को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल की दहलीज पर पहुंच गई. अमेरिका के लिए एशले सेसा ने 20वें मिनट में और एशले होफमैन ने 48वें में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागे. दूसरी हार के बाद इटली की टीम ओलंपिक क्वालीफिकेशन की दौड़ से बाहर हो गई. अमेरिका को अपना अगला मुकाबला मंगलवार को न्यूजीलैंड से जबकि इटली को भारत से खेलना है.

ये भी पढ़ें:

FIH Hockey Olympic Qualifiers: ओलंपिक क्वालीफायर मैच चिली दी चेक रिपब्लिक का मात, जापान ने जर्मनी को बराबरी पर रोका

ओलंपिक हॉकी क्वालीफायर मैच के लिए रांची के लोगों में उत्साह, भारी संख्या में दर्शक पहुंचे स्टेडियम

Last Updated : Jan 15, 2024, 6:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.