ETV Bharat / bharat

Rajasthan: गणपति प्लाजा के लॉकर्स से 1.40 करोड़ नकद और डेढ़ किलो से ज्यादा सोना बरामद, विदेशी करेंसी भी मिली

जयपुर के गणपति प्लाजा में आयकर विभाग की कार्रवाई में लॉकर्स भारी मात्रा में धन उगल रहे हैं. आयकर विभाग की कार्रवाई के दौरान शुक्रवार को गणपति प्लाजा के लॉकर्स में करोड़ों रुपए का धन मिला है. साथ ही लॉकर्स से भारी मात्रा में विदेशी करेंसी भी बरामद हुई है.

Income Tax Department action in Ganpati Plaza
गणपति प्लाजा में आयकर विभाग की कार्रवाई
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 10, 2023, 5:49 PM IST

जयपुर. प्रदेश में चुनावी सीजन में ईडी और इनकम टैक्स विभाग पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रहा है. राजधानी जयपुर के गणपति प्लाजा में आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है. आयकर विभाग के अधिकारी गणपति प्लाजा के लॉकर्स की जांच कर रहे हैं. गणपति प्लाजा के लॉकर्स में पैसों का हिसाब-किताब का राज खुलता जा रहा है. इसके तहत शुक्रवार को आयकर विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. विभाग की टीम ने दो लॉकर्स खोले हैं. लॉकर्स से करीब 1.40 करोड़ रुपए नकद व डेढ़ किलो सोना बरामद हुआ है. साथ ही विदेशी करेंसी भी मिली है.

सूत्रों के मुताबिक धनतेरस के दिन यानि शुक्रवार को आयकर विभाग की कार्रवाई के दौरान लॉकर्स से नकद और सोना बरामद हुआ है. लॉकर्स से अब तक 10 करोड़ रुपए से ज्यादा की नकदी बरामद हो चुकी है, जबकि 14 किलो से अधिक सोना बरामद किया जा चुका है. आयकर इन्वेस्टिगेशन विंग के अधिकारी लॉकर मालिकों से पूछताछ कर रहे हैं. हालांकि आयकर विभाग के अधिकारियों की ओर से अभी नहीं नकदी और सोना की मात्रा को लेकर अधिकारिक बयान नहीं दिया गया है.

पढ़ें:गणपति प्लाजा के लॉकर्स से मिले 56 लाख रुपये, अब तक 8.5 करोड़ से ज्यादा की नकदी बरामद

किरोड़ी लाल मीणा ने किया था दावाः राजस्थान में चुनावी सीजन में पिछले दिनों राज्यसभा सांसद डॉ किरोडी लाल मीणा ने दावा किया था कि गणपति प्लाजा के लॉकर्स में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी लोगों का भ्रष्टाचार से अर्जित धन रखा हुआ है. उन्होंने कहा था कि जल जीवन मिशन, डीओआईटी घोटाला और पेपर लीक का काला धन गणपति प्लाजा के लॉकर्स में छुपाकर रखा गया है. उन्होंने लॉकर्स में 500 करोड़ रुपए और 50 किलो सोना रखे होने का दावा किया था. इसके बाद आयकर विभाग और ईडी के अधिकारी लॉकर्स की जांच करने के लिए पहुंचे. इसके बाद गणपति प्लाजा के लॉकर राज खोलते जा रहे हैं. लॉकर्स से आए दिन नकदी और सोना बरामद हो रहा है. अभी भी कई लॉकर्स खोलना बाकी है, जिनमें बड़ी मात्रा में नकदी और सोना बरामद होने की संभावना है.

जयपुर. प्रदेश में चुनावी सीजन में ईडी और इनकम टैक्स विभाग पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रहा है. राजधानी जयपुर के गणपति प्लाजा में आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है. आयकर विभाग के अधिकारी गणपति प्लाजा के लॉकर्स की जांच कर रहे हैं. गणपति प्लाजा के लॉकर्स में पैसों का हिसाब-किताब का राज खुलता जा रहा है. इसके तहत शुक्रवार को आयकर विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. विभाग की टीम ने दो लॉकर्स खोले हैं. लॉकर्स से करीब 1.40 करोड़ रुपए नकद व डेढ़ किलो सोना बरामद हुआ है. साथ ही विदेशी करेंसी भी मिली है.

सूत्रों के मुताबिक धनतेरस के दिन यानि शुक्रवार को आयकर विभाग की कार्रवाई के दौरान लॉकर्स से नकद और सोना बरामद हुआ है. लॉकर्स से अब तक 10 करोड़ रुपए से ज्यादा की नकदी बरामद हो चुकी है, जबकि 14 किलो से अधिक सोना बरामद किया जा चुका है. आयकर इन्वेस्टिगेशन विंग के अधिकारी लॉकर मालिकों से पूछताछ कर रहे हैं. हालांकि आयकर विभाग के अधिकारियों की ओर से अभी नहीं नकदी और सोना की मात्रा को लेकर अधिकारिक बयान नहीं दिया गया है.

पढ़ें:गणपति प्लाजा के लॉकर्स से मिले 56 लाख रुपये, अब तक 8.5 करोड़ से ज्यादा की नकदी बरामद

किरोड़ी लाल मीणा ने किया था दावाः राजस्थान में चुनावी सीजन में पिछले दिनों राज्यसभा सांसद डॉ किरोडी लाल मीणा ने दावा किया था कि गणपति प्लाजा के लॉकर्स में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी लोगों का भ्रष्टाचार से अर्जित धन रखा हुआ है. उन्होंने कहा था कि जल जीवन मिशन, डीओआईटी घोटाला और पेपर लीक का काला धन गणपति प्लाजा के लॉकर्स में छुपाकर रखा गया है. उन्होंने लॉकर्स में 500 करोड़ रुपए और 50 किलो सोना रखे होने का दावा किया था. इसके बाद आयकर विभाग और ईडी के अधिकारी लॉकर्स की जांच करने के लिए पहुंचे. इसके बाद गणपति प्लाजा के लॉकर राज खोलते जा रहे हैं. लॉकर्स से आए दिन नकदी और सोना बरामद हो रहा है. अभी भी कई लॉकर्स खोलना बाकी है, जिनमें बड़ी मात्रा में नकदी और सोना बरामद होने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.