नागपुर: महाराष्ट्र में नासिक के मनमाड स्टेट हाईवे पर रविवार शाम कार और कैंटर का भीषण एक्सीडेंट हो गया. इस हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के अनुसार मनमाड से गुजरने वाले इंदौर-पुणे हाईवे पर अंकावडे शिवरा के रेलवे ओवरब्रिज पर एक स्विफ्ट कार और कैंटर की टक्कर हो गई. कार में दो भाइयों समेत पांच लोग सवार थे, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ये पांचों लोग नासिक के रहने वाले थे और मनमा के पास स्थित कुंडलगांव में एक दोस्त के कार्यक्रम में शामिल होने आए इन पांचों दोस्तों की कार कैंटर से टकरा गई. घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली तो वह मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शवों को बाहर निकाला और उपजिला अस्पताल में भेज दिया. देर रात उसका पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मरने वालों की पहचान गणेश शरद सोनावणे, ललित शरद सोनावणे (रेस्ट. पेठ रोड नासिक) के साथ उनके दो भाई श्रेयस धनवटे, रोहित धनवटे (रेस्ट. पंडित कॉलोनी, नासिक) और प्रतीक नाइक के तौर पर हुई है. दोस्त के घर कार्यक्रम समाप्त होने के बाद, ये सभी वापस लौट रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हुआ. घटना की जानकारी मिलने के बाद जिले के पालक मंत्री (Guardian Minister) दादा भुसे ने घटनास्थल का दौरा किया.
उन्होंने मृतकों के परिजनों से संपर्क कर उन्हें सांत्वना दी. उन्होंने आश्वासन दिया कि उन्हें सर्वोत्तम संभव तरीके से आराम और मदद दी जाएगी. मालेगांव मनमाड मार्ग पर दुर्घटना के कारण यातायात जाम न हो इसके लिए जिला पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिये गए.