मंडी : देशभर में टमाटर की कीमतों ने खाने का जायका बिगाड़ दिया है. सलाद की प्लेट तो छोड़िये कई लोग तड़के में भी टमाटर का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे. इस बार 150 से लेकर 200 और 250 रुपये प्रति किलो बिक रहे टमाटर की महंगाई का आलम ये रहा कि दुनिया की मशहूर मल्टीनेशनल फूड चेन McDonald's के बर्गर से भी टमाटर गायब हो गया. हवाला खराब क्वालिटी का दिया गया लेकिन अगर कीमतों के मामले में सेब भी टमाटर के आगे पानी भर रहा हो तो मजबूरी समझी जा सकती है. फिलहाल रेस्टोरेंट से लेकर आम आदमी के किचन तक से टमाटर गायब है. लेकिन इस सबके बीच टमाटर उत्पादक किसानों के अच्छे दिन आए हैं. मंडी में टमाटर के इतने अच्छे दाम मिल रहे हैं कि किसानों की बल्ले-बल्ले हो गई है.
जयराम सैनी बने करोड़पति- हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की बल्हघाटी के किसान जयराम को टमाटर ने करोड़पति बना दिया है. 67 साल के जयराम सैनी के मुताबिक वो पिछले करीब 5 दशक से टमाटर की खेती कर रहे हैं लेकिन मंडी में टमाटर के जो भाव इस बार मिले हैं वो कभी नहीं मिले. आलम ये है कि मंडी जिले के ढाबण गांव के जयराम सैनी इस बार टमाटर बेचकर करोड़पति बन गए हैं.
8300 क्रेट बेचकर कमाए 1.10 करोड़- इस सीजन में अब तक जयराम सैनी 8300 पेटी टमाटर 1 करोड़ 10 लाख रुपये में बेच चुके हैं. जयराम सैनी के दोनों बेटे सतीश और मनीष भी खेतीबाड़ी में पिता का हाथ बंटाते हैं. बड़ा बेटा सतीश सरकारी टीचर है जो पिता का हाथ बंटाते हैं, वहीं छोटा बेटा सतीश पिता के साथ खेती का काम संभालते हैं. सतीश के मुताबिक वो अपना टमाटर सीधा दिल्ली की आजादपुर मंडी भेजते हैं. जहां उन्हें टमाटर के बहुत अच्छे दाम मिले है.
वैसे इस बार किसानों को टमाटर के अच्छे दाम मिले हैं. जयराम बताते हैं कि पिछले साल उन्होंने 10 हजार क्रेट टमाटर बेचे थे. जिससे 55 लाख रुपये की आमदनी हुई थी. वहीं इस बार 8300 क्रेट टमाटर बेचकर ही वो करोड़पति बन गए हैं.
मौसम की मार ना पड़ती तो और होते मालामाल- जयराम के मुताबिक इस बार उन्होंने 60 बीघा जमीन पर टमाटर की खेती की थी और डेढ़ किलो बीज बोया था. अब तक 8300 क्रेट टमाटर बेच चुके हैं जबकि 500 क्रेट मंडी जाने के लिए तैयार है. जयराम बताते हैं कि उनकी फसल पर बीमारी ना लगती और कुछ फसल मौसम की भेंट ना चढ़ती तो वो अब तक 12 हजार क्रेट टमाटर बेच चुके होते. हिमाचल में भारी बारिश के बाद किसानों की फसल तबाह हुई है. जबकि जो फसल मंडी भेजी जा रही थी वो जगह-जगह लैंडस्लाइड और बारिश के कारण वक्त पर नहीं पहुंच पाई. जिसका किसानों को नुकसान भी हुआ है.
युवाओं को जयराम के टिप्स- जयराम टमाटर के अलावा अन्य सब्जियां भी उगाते हैं और उन्हें खेती का लंबा तजुर्बा है. करीब 50 साल से खेती कर रहे जयराम को बीज, खाद और कीटनाशकों की भी अच्छी जानकारी है. जो उनके लिए काफी मददगार साबित होती है. जयराम सभी किसानों से कहते हैं कि खेत सोना उगलते हैं, बस मेहनत के साथ-साथ खेतीबाड़ी से जुड़ी तमाम नॉलेज भी लेते रहना चाहिए और खुद को अपडेट रखें. इसी तरह वो युवाओं को नौकरी की बजाय खेती करने के लिए प्रेरित करते हैं.
इतने पैसों का क्या करेंगे जयराम- टमाटर की खेती करके करोड़पति बने किसान जयराम की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है. जयराम इस बार टमाटर बेचकर एक करोड़ से ज्यादा कमा चुके हैं. वो बताते हैं कि इन पैसों से वो एक नया ट्रैक्टर खरीदेंगे क्योंकि उनका ट्रैक्टर पुराना हो गया है. इसके अलावा खेत में काम करने वाले उपकरणों को भी वो बदलना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें: Tomato Price Update: सस्ता होने वाला है टमाटर, अब दाल में लगेगा तड़का, थाली में सजेगा सलाद
ये भी पढ़ें: हिमाचल की मंडी में टमाटर के आगे फीकी पड़ी सेब की लाली, टमाटर की कीमतों के आगे सेब पानी-पानी