ETV Bharat / bharat

हरियाणा रोड एक्सीडेंट में दिल्ली पुलिस के 2 इंस्पेक्टर की मौत मामला, ट्रक चालक वाहिद UP के हापुड़ से गिरफ्तार

Haryana Sonipat Road Accident: हरियाणा को सोनीपत में ट्रक से कार की टक्कर के बाद दिल्ली पुलिस के 2 इंस्पेक्टरों की मौत के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. सोनीपत पुलिस ने ट्रक चालक वाहिद को उत्तर प्रदेश के हापुड़ से गिरफ्तार कल लिया है. पुलिस ने ट्रक चालक को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जमानत मिल गई है.

2 Delhi Police inspectors died Case Police Arrested truck driver from up
पुलिस के 2 इंस्पेक्टर की मौत मामले में ट्रक चालक UP से गिरफ्तार.
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 12, 2024, 12:18 PM IST

Updated : Jan 12, 2024, 12:40 PM IST

पुलिस के 2 इंस्पेक्टर की मौत मामले में ट्रक चालक UP से गिरफ्तार.

सोनीपत (हरियाणा): 8 जनवरी को हरियाणा के सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे- 44 पर एक सड़क हादसे में दिल्ली पुलिस के 2 इंस्पेक्टरों की मौत मामले में जांच में जुटी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. सोनीपत कुंडली थाना पुलिस ने ट्रक चालक वाहिद को उत्तर प्रदेश के हापुड़ से गिरफ्तार कर गुरुवार को कोर्ट में पेश किया. ट्रक चालक को कोर्ट ने जमानत पर छोड़ दिया.

हरियाणा रोड एक्सीडेंट में दिल्ली पुलिस के 2 इंस्पेक्टर की मौत का मामला: बता दें कि 8 जनवरी की रात दिल्ली पुलिस में तैनात इंस्पेक्टर दिनेश बेनीवाल और रणवीर सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. दोनों इंस्पेक्टर दिल्ली से हुंडई वेन्यू कार में सवार होकर सोनीपत के लिए निकले थे. जब उनकी कार नेशनल हाईवे- 44 पर प्याऊ मनियारी के पास पहुंची तभी उनकी गाड़ी के सामने एक ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिया. जिसके चलते उनकी कार ट्रक के नीचे घुस गई. इस हादसे में दोनों की दर्दनाक मौत हो गई थी. इस पूरे मामले में सोनीपत कुंडली थाना पुलिस ने आखिरकार ट्रक चालक वाहिद को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया.

हादसे के बाद से फरार था ट्रक चालक: ट्रक से टक्कर लगने के साथ ही गाड़ी के परखच्चे उड़ गए थे. पुलिस के अनुसार हादसे के बाद ट्रक चालक काफी घबरा गया था. ऐसे में ट्रक चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया था. पुलिस की टीम ट्रक नंबर के आधार पर ट्रक चालक की तलाश में जुटी थी.

जीटी रोड पर प्याऊ मनियारी पुल पर धुंध होने के चलते ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिसके चलते दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर की गाड़ी उसके ट्रक के नीचे घुस गई थी. हादसे में दोनों इंस्पेक्टर की मौत हो गई थी. यह कुंडली से हापुड़ जा रहा था. गिरफ्तार ट्रक चालक वाहिद उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले का रहने वाला है. ट्रक चालक को गिरफ्तार कर जमानत दे दी गई है. इस मामले में आगामी तफ्तीश जारी है. - कटार सिंह, सब इंस्पेक्टर, कुंडली थाना पुलिस


ये भी पढ़ें: मॉडल दिव्या पाहुजा हत्याकांड में बड़ी कामयाबी, आरोपी बलराज गिल कोलकाता से गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: हरियाणा में कार और ट्रक की टक्कर में दिल्ली पुलिस के 2 इंस्पेक्टर की मौत, गाड़ी के परखच्चे उड़े

पुलिस के 2 इंस्पेक्टर की मौत मामले में ट्रक चालक UP से गिरफ्तार.

सोनीपत (हरियाणा): 8 जनवरी को हरियाणा के सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे- 44 पर एक सड़क हादसे में दिल्ली पुलिस के 2 इंस्पेक्टरों की मौत मामले में जांच में जुटी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. सोनीपत कुंडली थाना पुलिस ने ट्रक चालक वाहिद को उत्तर प्रदेश के हापुड़ से गिरफ्तार कर गुरुवार को कोर्ट में पेश किया. ट्रक चालक को कोर्ट ने जमानत पर छोड़ दिया.

हरियाणा रोड एक्सीडेंट में दिल्ली पुलिस के 2 इंस्पेक्टर की मौत का मामला: बता दें कि 8 जनवरी की रात दिल्ली पुलिस में तैनात इंस्पेक्टर दिनेश बेनीवाल और रणवीर सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. दोनों इंस्पेक्टर दिल्ली से हुंडई वेन्यू कार में सवार होकर सोनीपत के लिए निकले थे. जब उनकी कार नेशनल हाईवे- 44 पर प्याऊ मनियारी के पास पहुंची तभी उनकी गाड़ी के सामने एक ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिया. जिसके चलते उनकी कार ट्रक के नीचे घुस गई. इस हादसे में दोनों की दर्दनाक मौत हो गई थी. इस पूरे मामले में सोनीपत कुंडली थाना पुलिस ने आखिरकार ट्रक चालक वाहिद को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया.

हादसे के बाद से फरार था ट्रक चालक: ट्रक से टक्कर लगने के साथ ही गाड़ी के परखच्चे उड़ गए थे. पुलिस के अनुसार हादसे के बाद ट्रक चालक काफी घबरा गया था. ऐसे में ट्रक चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया था. पुलिस की टीम ट्रक नंबर के आधार पर ट्रक चालक की तलाश में जुटी थी.

जीटी रोड पर प्याऊ मनियारी पुल पर धुंध होने के चलते ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिसके चलते दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर की गाड़ी उसके ट्रक के नीचे घुस गई थी. हादसे में दोनों इंस्पेक्टर की मौत हो गई थी. यह कुंडली से हापुड़ जा रहा था. गिरफ्तार ट्रक चालक वाहिद उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले का रहने वाला है. ट्रक चालक को गिरफ्तार कर जमानत दे दी गई है. इस मामले में आगामी तफ्तीश जारी है. - कटार सिंह, सब इंस्पेक्टर, कुंडली थाना पुलिस


ये भी पढ़ें: मॉडल दिव्या पाहुजा हत्याकांड में बड़ी कामयाबी, आरोपी बलराज गिल कोलकाता से गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: हरियाणा में कार और ट्रक की टक्कर में दिल्ली पुलिस के 2 इंस्पेक्टर की मौत, गाड़ी के परखच्चे उड़े

Last Updated : Jan 12, 2024, 12:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.