नई दिल्ली : स्वास्थ्यमंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कांग्रेस पर लाशों पर राजनीति करने का आरोप लगाया है. उन्होंने टवीट करते हुए कहा कि लाशों पर राजनीति करना कांग्रेस का स्टाइल है. केंद्रीयमंत्री ने कहा, 'पेड़ों पर से गिद्ध भले ही लुप्त हो रहे हों, लेकिन लगता है उनकी ऊर्जा धरती के गिद्धों में समाहित हो रही है.
उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी दिल्ली से अधिक न्यूयॉर्क पर भरोसा करते हैं, लाशों पर राजनीति करना कोई धरती के गिद्धों से सीखे.
बता दें कि उनका बयान राहुल गांधी के उस ट्वीट पर आया है, जिसमें कांग्रेस नेता ने बुधवार को ट्वीट करते हुए कहा था कि नंबर झूठ नहीं बोलते... भारत सरकार बोलती है. अपने इस ट्वीट के साथ ही राहुल गांधी ने द न्यूयॉर्क टाइम्स के लेख का शीर्षक शेयर किया था, जिसमें लिखा था कि भारत में कोविड से मरने वालों की वास्तविक संख्या कितनी अधिक हो सकती है.
पढ़ें - बागी विधायकों की घर वापसी के लिए रणनीति बनाने में जुटे सीएम अमरिंदर
लेख में सरकार द्वारा रिपोर्ट किए गए कोविड मामलों की आधिकारिक संख्या के साथ तुलना करके देश में हुई कोविड मौतों की संख्या का अनुमान लगाया था.