नई दिल्ली: दिल्ली में डॉ भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती के अवसर पर हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से भारत गौरव एसी टूरिस्ट ट्रेन का शुभारंभ किया गया. यह ट्रेन यात्रियों को पूरे भारत में स्थित बाबासाहेब के स्थलों का भ्रमण कराएगी, जिसके बाद यह वापस दिल्ली पहुंचेगी. इस ट्रेन का सफर 7 रात और 8 दिन का होगा.
इस ट्रेन से यात्रा करने आए लोगों ने बताया कि, इसमें तमाम तरह की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं और यह ट्रेन बहुत अच्छे से तैयार की गई है. इस ट्रेन के माध्यम से हम डॉ भीमराव अंबेडकर से जुड़े स्थलों पर जाकर अलग अनुभव कर सकेंगे. अब तक हमने उन्हें केवल किताबों में पढ़ा है. उनके जुड़े स्थलों पर जाकर हमें और भी कई जानकारियां मिलेंगी.
यह भी पढ़ें-Dr Br Ambedkar Jayanti : तस्वीरों में देखें, संविधान निर्माता डॉ बीआर अंबेडकर के जीवन पर 132 फीट का बैनर
जानकारी के लिए बता दें कि यह ट्रेन शुरुआत में मुख्य रूप से टूरिस्ट गाइडों को ले जाएगी. इसका मकसद यह है कि टूरिस्ट गाइड जब बाबासाहेब से जुड़े पर्यटक स्थलों से रू-ब-रू होंगे तो वे अपने पर्यटकों को इसके बारे में विस्तार से बता सकेंगे. गौरतलब है कि 14 अप्रैल को डॉ भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती मनाई जाती है. इसी उपलक्ष्य में भारतीय रेलवे द्वारा भारत गौरव एसी टूरिस्ट ट्रेन चलाई जा रही है. यह ट्रेन बाबा साहेब को समर्पित की गई है. वहीं देश के विभिन्न हिस्सों में लोग आज लोग डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती मना रहे हैं. वे भारत के पहले कानून मंत्री थे और दलितों के मसीहा के रूप में भी जाने जाते हैं.
यह भी पढ़ें-Ambedkar Jayanti 2023: दिल्ली से है डॉ अंबेडकर का गहरा नाता, इस जगह पर ली थी अंतिम सांस