ETV Bharat / bharat

लोकसभा में हंगामा करने पर कांग्रेस के चार सांसदों को किया गया निलंबित - टीएन प्रतापन न्यूज़

लोकसभा में बार-बार हंगामा करने पर कांग्रेस के चार सांसदों को निलंबित कर दिया गया है. ये हैं राम्या हरिदास, मणिकम टैगोर, टीएन प्रतापन और जोतिमणि. सदन में लगातार हंगामे, वेल में आकर तख्तियां लहराने और नारेबाजी पर नाराजगी जाहिर करते हुए लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कार्रवाई की चेतावनी दी थी.

LS Speaker Om Birla
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला
author img

By

Published : Jul 25, 2022, 4:08 PM IST

Updated : Jul 25, 2022, 5:54 PM IST

नई दिल्ली : सदन में हंगामा करने की वजह से लोकसभा से कांग्रेस के चार सांसदों को निलंबित कर दिया गया है. कार्रवाई करने से पहले ही आज लोकसभा स्पीकर ने चेतावनी दी थी. लेकिन उनके लगातार आग्रह और चेतावनी के बावजूद सदन में विरोधी दलों का हंगामा जारी रहा. इसके बाद उन्होंने चार सांसदों को निलंबित कर दिया.

सदन में तख्तियां दिखाकर प्रदर्शन करने और आसन की अवमानना करने के मामले में कांग्रेस के चार सदस्यों-मणिकम टैगोर, टीएन प्रतापन, जोतिमणि और राम्या हरिदास को चालू सत्र की शेष अवधि के लिए सदन की कार्यवाही से निलंबित कर दिया गया. एक बार के स्थगन के बाद अपराह्न तीन बजे बैठक पुन: शुरू हुई तो पीठासीन सभापति राजेंद्र अग्रवाल ने आवश्यक कागजात प्रस्तुत कराए.

इस दौरान कांग्रेस के सदस्य आसन के समीप आकर नारेबाजी करने लगे. उनके हाथों में तख्तियां भी थीं. शोर-शराबे के बीच ही कुछ सदस्यों ने नियम 377 के तहत अपने विषय रखे. इसके बाद पीठासीन सभापति अग्रवाल ने कहा कि कुछ सदस्य निरंतर तख्तियां आसन के सामने दिखा रहे हैं जो सदन की मर्यादा के अनुकूल नहीं है. उन्होंने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ने भी इस संबंध में सदस्यों को चेतावनी दी थी.

  • Four Congress Lok Sabha MPs including Manickam Tagore, Ramya Haridas, Jothimani and TN Prathapan suspended for the entire Monsoon session pic.twitter.com/p2qb2oKshf

    — ANI (@ANI) July 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अग्रवाल ने कहा कि आसन के पास इन सदस्यों के नाम लेने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा. उन्होंने कहा कि सदस्य कृपया इस चेतावनी का ध्यान रखें और किसी तरह की तख्ती नहीं दिखाएं. उन्होंने कांग्रेस के चारों सदस्यों को सदन की कार्यवाही से निलंबित किये जाने की घोषणा की. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने आसन से चारों कांग्रेस सांसदों के खिलाफ कार्यवाही करने का अनुरोध किया और इस संबंध में सदन में प्रस्ताव रखा.

इससे पहले विपक्षी दलों के लगातार हंगामे की वजह से सदन में कामकाज नहीं हो पा रहा था और इससे नाराज लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को विपक्षी दलों को फटकार लगाते हुए कहा कि जिस विषय पर वो चर्चा कराने की मांग कर रहे हैं उस पर वह सदन में चर्चा कराने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि यह सदन चर्चा और संवाद करने के लिए हैं, नारेबाजी करने और तख्तियां लहराने के लिए नहीं.

इसके बाद भी विरोधी दलों के सांसदों द्वारा हंगामा जारी रहने पर कार्रवाई करने की चेतावनी देते हुए बिरला ने कहा कि इस तरह से सदन नहीं चल सकता है, वो ऐसा नहीं होने देंगे और और जो सदस्य सदन की मयार्दा तोड़ कर नारेबाजी करना चाहते हैं, तख्तियां लहराना चाहते हैं वो सदन के बाहर जाकर ऐसा करें. यह चेतावनी देते हुए उन्होंने लोक सभा की कार्यवाही को पहले तीन बजे तक के लिए स्थगित कर दिया था. लेकिन बाद में भी इसी तरह से हंगामा होता रहा.

दरसअल, संसद भवन के सेंट्रल हॉल में द्रौपदी मुर्मू के शपथ ग्रहण समारोह के कारण सोमवार को लोक सभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे शुरू हुई. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक जीत कर देश का नाम रौशन करने वाले नीरज चोपड़ा को सदन और अपनी ओर से बधाई दी. उन्होंने राष्ट्रपति पद के लिए शपथ लेने वाली द्रौपदी मुर्मू को भी सदन और अपनी तरफ से बधाई दी.

इसके बाद जैसे ही सदन में प्रश्नकाल शुरू हुआ, खाद्य पदार्थों पर लगाए गए जीएसटी और महंगाई के मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग करते हुए कांग्रेस, डीएमके और टीएमसी सांसदों सहित कई अन्य विपक्षी दलों के सांसद वेल में आकर नारेबाजी करने लगे, तख्तियां लहराने लगे. इस हंगामे के बीच स्पीकर बिरला सदन में प्रश्नकाल चलाने की कोशिश करते नजर आए. लेकिन विपक्षी सांसदों का हंगामा लगातार सदन में जारी रहा.

ये भी पढ़ें : विपक्षी पार्टियों की शिकायत, राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में खड़गे का 'अपमान'

नई दिल्ली : सदन में हंगामा करने की वजह से लोकसभा से कांग्रेस के चार सांसदों को निलंबित कर दिया गया है. कार्रवाई करने से पहले ही आज लोकसभा स्पीकर ने चेतावनी दी थी. लेकिन उनके लगातार आग्रह और चेतावनी के बावजूद सदन में विरोधी दलों का हंगामा जारी रहा. इसके बाद उन्होंने चार सांसदों को निलंबित कर दिया.

सदन में तख्तियां दिखाकर प्रदर्शन करने और आसन की अवमानना करने के मामले में कांग्रेस के चार सदस्यों-मणिकम टैगोर, टीएन प्रतापन, जोतिमणि और राम्या हरिदास को चालू सत्र की शेष अवधि के लिए सदन की कार्यवाही से निलंबित कर दिया गया. एक बार के स्थगन के बाद अपराह्न तीन बजे बैठक पुन: शुरू हुई तो पीठासीन सभापति राजेंद्र अग्रवाल ने आवश्यक कागजात प्रस्तुत कराए.

इस दौरान कांग्रेस के सदस्य आसन के समीप आकर नारेबाजी करने लगे. उनके हाथों में तख्तियां भी थीं. शोर-शराबे के बीच ही कुछ सदस्यों ने नियम 377 के तहत अपने विषय रखे. इसके बाद पीठासीन सभापति अग्रवाल ने कहा कि कुछ सदस्य निरंतर तख्तियां आसन के सामने दिखा रहे हैं जो सदन की मर्यादा के अनुकूल नहीं है. उन्होंने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ने भी इस संबंध में सदस्यों को चेतावनी दी थी.

  • Four Congress Lok Sabha MPs including Manickam Tagore, Ramya Haridas, Jothimani and TN Prathapan suspended for the entire Monsoon session pic.twitter.com/p2qb2oKshf

    — ANI (@ANI) July 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अग्रवाल ने कहा कि आसन के पास इन सदस्यों के नाम लेने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा. उन्होंने कहा कि सदस्य कृपया इस चेतावनी का ध्यान रखें और किसी तरह की तख्ती नहीं दिखाएं. उन्होंने कांग्रेस के चारों सदस्यों को सदन की कार्यवाही से निलंबित किये जाने की घोषणा की. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने आसन से चारों कांग्रेस सांसदों के खिलाफ कार्यवाही करने का अनुरोध किया और इस संबंध में सदन में प्रस्ताव रखा.

इससे पहले विपक्षी दलों के लगातार हंगामे की वजह से सदन में कामकाज नहीं हो पा रहा था और इससे नाराज लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को विपक्षी दलों को फटकार लगाते हुए कहा कि जिस विषय पर वो चर्चा कराने की मांग कर रहे हैं उस पर वह सदन में चर्चा कराने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि यह सदन चर्चा और संवाद करने के लिए हैं, नारेबाजी करने और तख्तियां लहराने के लिए नहीं.

इसके बाद भी विरोधी दलों के सांसदों द्वारा हंगामा जारी रहने पर कार्रवाई करने की चेतावनी देते हुए बिरला ने कहा कि इस तरह से सदन नहीं चल सकता है, वो ऐसा नहीं होने देंगे और और जो सदस्य सदन की मयार्दा तोड़ कर नारेबाजी करना चाहते हैं, तख्तियां लहराना चाहते हैं वो सदन के बाहर जाकर ऐसा करें. यह चेतावनी देते हुए उन्होंने लोक सभा की कार्यवाही को पहले तीन बजे तक के लिए स्थगित कर दिया था. लेकिन बाद में भी इसी तरह से हंगामा होता रहा.

दरसअल, संसद भवन के सेंट्रल हॉल में द्रौपदी मुर्मू के शपथ ग्रहण समारोह के कारण सोमवार को लोक सभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे शुरू हुई. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक जीत कर देश का नाम रौशन करने वाले नीरज चोपड़ा को सदन और अपनी ओर से बधाई दी. उन्होंने राष्ट्रपति पद के लिए शपथ लेने वाली द्रौपदी मुर्मू को भी सदन और अपनी तरफ से बधाई दी.

इसके बाद जैसे ही सदन में प्रश्नकाल शुरू हुआ, खाद्य पदार्थों पर लगाए गए जीएसटी और महंगाई के मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग करते हुए कांग्रेस, डीएमके और टीएमसी सांसदों सहित कई अन्य विपक्षी दलों के सांसद वेल में आकर नारेबाजी करने लगे, तख्तियां लहराने लगे. इस हंगामे के बीच स्पीकर बिरला सदन में प्रश्नकाल चलाने की कोशिश करते नजर आए. लेकिन विपक्षी सांसदों का हंगामा लगातार सदन में जारी रहा.

ये भी पढ़ें : विपक्षी पार्टियों की शिकायत, राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में खड़गे का 'अपमान'

Last Updated : Jul 25, 2022, 5:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.