ETV Bharat / bharat

पैसे के लिए पांच महीने के मासूम को बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार, बच्चा सुरक्षित - पैसों के लालच में

कर्नाटक के मंगलरु में पैसों के लालच में पांच महीने के बच्चे को बेचने के आरोप में पुलिस ने एक 30 वर्षीय शख्स को गिरफ्तार किया है. प्रारंभिक जांच से पता चला कि आरोपी पहले भी कई बच्चों को बेच चुका है.

मासूम को बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार
मासूम को बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 5, 2021, 10:14 PM IST

मंगलुरु : कर्नाटक के मंगलरु में पुलिस ने पांच महीने के मासूम बच्चे को बेचने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया. आरोपी मुल्की निवासी है और उसकी पहचान रेयान (30) के रूप में हुई हैं.

प्रारंभिक जांच से पता चला है कि रेयान फैंसी स्टोर और एक चिकन स्टाल के साथ-साथ शिशुओं की बिक्री का संचालन कर रहा था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर उन्होंने बच्चे को बचा लिया.

पुलिस ने बताया कि उसने बच्चे को कविता नामक एक महिला को बेच दिया, जो कि करकला में रहती है.

रयान ने मैसूर की एक कंपनी से संपर्क किया और उनसे बच्चे को बेचने के बारे में पूछा. इसके बाद उसके साथी कर्मचारी ने बच्चे की बिक्री के बारे में पुलिस को सूचित किया और जब पुलिस ने जांच की तो घटना का खुलासा हुआ.

मासूम को बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार

इस बारे में बात करते हुए, मैंगलोर पुलिस कमिश्नर एन शशिकुमार ने कहा कि आरोपी रेयान एक बच्ची के लिए 3 लाख रुपये और एक पुरुष बच्चे के लिए 6 लाख रुपये का लेता था. एक लाख रुपये नकद देने पर वह 15 दिनों के भीतर बच्चा रकम भुगतान करने वालों को बच्चा दे देता था. उन्होंने बताया कि फिलहाल मामले की जांच जारी है.

पढ़ें - आंध्र प्रदेश के तट पर दिखी हम्पबैक डॉल्फिन

पूछताछ के दौरान रेयान ने बताया कि उसने बहुत सारे बच्चों को बेचा है. पुलिस ने बताया कि बच्चे के माता-पिता को भी हिरासत में लिया गया है और उनसे भी पूछताछ की जा रही है.

मंगलुरु : कर्नाटक के मंगलरु में पुलिस ने पांच महीने के मासूम बच्चे को बेचने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया. आरोपी मुल्की निवासी है और उसकी पहचान रेयान (30) के रूप में हुई हैं.

प्रारंभिक जांच से पता चला है कि रेयान फैंसी स्टोर और एक चिकन स्टाल के साथ-साथ शिशुओं की बिक्री का संचालन कर रहा था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर उन्होंने बच्चे को बचा लिया.

पुलिस ने बताया कि उसने बच्चे को कविता नामक एक महिला को बेच दिया, जो कि करकला में रहती है.

रयान ने मैसूर की एक कंपनी से संपर्क किया और उनसे बच्चे को बेचने के बारे में पूछा. इसके बाद उसके साथी कर्मचारी ने बच्चे की बिक्री के बारे में पुलिस को सूचित किया और जब पुलिस ने जांच की तो घटना का खुलासा हुआ.

मासूम को बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार

इस बारे में बात करते हुए, मैंगलोर पुलिस कमिश्नर एन शशिकुमार ने कहा कि आरोपी रेयान एक बच्ची के लिए 3 लाख रुपये और एक पुरुष बच्चे के लिए 6 लाख रुपये का लेता था. एक लाख रुपये नकद देने पर वह 15 दिनों के भीतर बच्चा रकम भुगतान करने वालों को बच्चा दे देता था. उन्होंने बताया कि फिलहाल मामले की जांच जारी है.

पढ़ें - आंध्र प्रदेश के तट पर दिखी हम्पबैक डॉल्फिन

पूछताछ के दौरान रेयान ने बताया कि उसने बहुत सारे बच्चों को बेचा है. पुलिस ने बताया कि बच्चे के माता-पिता को भी हिरासत में लिया गया है और उनसे भी पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.