नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ निर्णायक लड़ाई की शुरुआत टीकाकरण के रूप में 16 जनवरी से हो रही है. इसके लिए स्वदेशी कोरोना के टीकों को देश के विभिन्न हिस्सों में पहुंचाया जा रहा है. इसी क्रम में देश में बनी भारत बायोटेक के टीके कोवैक्सीन की पहली खेप आज हैदराबाद से दिल्ली पहुंच गई है.
बता दें, टीकाकरण अभियान का पहला चरण 16 जनवरी से शुरू होने वाला है.
भारत बायोटेक वैक्सीन की पहली खेप को एयर इंडिया के एआई 559 द्वारा हैदराबाद से दिल्ली लाया गया. कोविशील्ड और कोवैक्सीन दोनों ही कोविड-19 की स्वदेशी वैक्सीन हैं जिनको इमरजेंसी यूज ऑथराइजेशन (EAU) परीक्षण से मंजूरी मिली है.
नीति अयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने कहा दोनों ही टीके सबसे सुरक्षित हैं. डॉ. पॉल ने कहा कि दोनों टीकों (कोविशिल्ड और कोवैक्सीन ) को आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी मिली है. टीकों को हजारों लोगों पर परीक्षण किया गया है. किसी भी बीमारी का कोई खतरा नहीं है.
हेल्थकेयर सचिव राजेश भूषण ने कहा कि केंद्र सरकार वैक्सीन रोल-आउट के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ सहयोग कर रही है. उन्होंने कहा 16 जनवरी से वैक्सीन रोल-आउट के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.