ETV Bharat / bharat

तो ये है सोनाली फोगाट की मौत की वजह, फिल्म डायरेक्टर अकरम अंसारी ने किए चौंकाने वाले खुलासे - टिक टॉक स्टार और भाजपा नेत्री

टिक टॉक स्टार और भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट से काम के सिलसिले में संपर्क में रहे प्रोड्यूसर और डायरेक्टर मो. अकरम अंसारी से ईटीवी भारत ने बातचीत की और उनकी मौत की गुत्थी सुलझाने की कोशिश की. इस दौरान मो. अकरम अंसारी ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए जो अभिनेत्री ने खुद उनसे बताए थे. आइए इंटरव्यू में उनके कई अहम खुलासों के बारे में जान लेते हैं.

Etv Bharat
फिल्म डायरेक्टर अकरम अंसारीt
author img

By

Published : Aug 27, 2022, 6:05 PM IST

सीतापुर: टिक टॉक स्टार और भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट की मौत की गुत्थी अभी सुलझ नहीं सकी है. गोवा पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है. इस गुत्थी के रहस्य को सुलझाने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने सीतापुर के तंबौर कस्बा निवासी एम. ए. फिल्म्स इंटरटेनमेंट के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर मो. अकरम अंसारी से बातचीत की, जिसमे कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए. मो. अकरम अंसारी ने बातचीत में बताया कि सबसे पहले 12 इवेंट्स में काम ऑफर करने के सिलसिले में उन्होंने सोनाली फोगाट से संपर्क किया था. इसी को लेकर हाल ही हुई बातचीत के दौरान अभिनेत्री ने उनके पीए सुधीर सांगवान के साथ उनके संबंधों के बारे में कई अहम जानकारियां दी थीं.

प्रोड्यूसर व डायरेक्टर मो. अकरम अंसारी ने बताया कि उन्होंने करीब 8 से 9 महीने पहले 12-इवेंट्स में बतौर अभिनेत्री काम करने के लिए Email के जरिए सोनाली फोगाट से संपर्क किया था. इस पर उन्होंने अपने पीए सुधीर सांगवान का नंबर देकर उनसे बात करने के लिए मेल में रिप्लाई किया था. प्रोड्यूसर अकरम ने सुधीर सांगवान से बात की तो सुधीर ने इवेंट्स में सोनाली के काम करने के लिए हामी भर दी. इस पर प्रोड्यूसर अकरम ने कहा कि आप एक बार मैडम से बात कर लें. इस पर सुधीर ने कि उनके सारे निर्णय वही लेते हैं. इसके बाद उन्होंने सोनाली फोगाट से बात कराई. सोनाली फोगाट ने काम के लिए एग्री करते हुए एग्रीमेंट भेजने की बात कही.

जानकारी देते हुए फिल्म डायरेक्टर अकरम अंसारी

इसके बाद प्रोड्यूसर अकरम ने एग्रीमेंट तैयार करवाकर उसकी कॉपी सुधीर सांगवान के मोबाइल पर वाट्सअप कर दिया. प्रोड्यूसर अकरम ने एग्रीमेंट सीए को दिखाने की बात कही तो सुधीर ने बताया कि वो पहले सरकारी वकील था और अब मैडम के साथ काम करता है. इसके बाद एग्रीमेंट साइन करने के लिए दिल्ली या हिसार आने का न्योता दिया.

यह भी पढ़ें- मौत से 15 दिन पहले सुधीर सांगवान की नीयत जान चुकी थी टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट, डर के कारण थी शांत

एग्रीमेंट का साईंनिंग अमाउंट देना था, इसके लिए सुधीर, प्रोड्यूसर अकरम को बिना बताए ही सोनाली को दिल्ली ले आया और वहां से फोन किया कि आप एग्रीमेंट के लिए आए नहीं. सुधीर ने कहा वो हिसार वापस जा रहे हैं. इसके बाद सुधीरस ने आनलाइन एग्रीमेंट करने की बात कही और पैसा एकाउंट में ट्रांसफर करने का दबाव बनाने लगा. इस पर प्रोड्यूसर अकरम ने कहा कि जब तक वो सोनाली से मिलकर उन्हें काम नहीं समझा देंगें तब तक वो एग्रीमेंट नहीं करेंगे. प्रोड्यूसर अकरम ने बताया कि हाल ही में करीब 20 दिन पहले सुधीर के फोन से उनकी बात सोनाली से हुई.

इस दौरान सोनाली ने एकांत में आकर बताया कि वो डिप्रेशन में हैं और काफी परेशान हैं. वो सुधीर को कोई पेमेंट न दें, वरना वो पेमेंट उन तक नहीं पहुंचेगा. उनकी सुधीर से अब अच्छी नहीं बनती है. सुधीर ने एग्रीमेंट के संबंध में कई बातें छिपाई हैं. आप सुधीर से कभी फोन पर बात नहीं करेंगे. मैं आपका नंबर लेकर आपसे बात और मीटिंग करूंगी. इस दौरान उन्होंने सुधीर के साथ अपने रिलेशनशिप की बात कुबूल की और बताया कि शुरुआत में उनके रिश्ते ठीक थे लेकिन अब उनके रिश्ते अच्छे नहीं हैं. इसके बाद बात समाप्त हो गई. प्रोड्यूसर अकरम ने बताया कि ये उनकी सोनाली आखरी बातचीत थी. प्रोड्यूसर अंसारी ने बताया कि उनकी मौत का समाचार मिलने पर उन्होंने सुधीर सांगवान से बात की तो उसने बताया कि हार्ट-अटैक से उनकी मौत हो गई है.

यह भी पढ़ें- सोनाली फोगाट मामला, अदालत ने दो आरोपियों को दस दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

सीतापुर: टिक टॉक स्टार और भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट की मौत की गुत्थी अभी सुलझ नहीं सकी है. गोवा पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है. इस गुत्थी के रहस्य को सुलझाने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने सीतापुर के तंबौर कस्बा निवासी एम. ए. फिल्म्स इंटरटेनमेंट के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर मो. अकरम अंसारी से बातचीत की, जिसमे कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए. मो. अकरम अंसारी ने बातचीत में बताया कि सबसे पहले 12 इवेंट्स में काम ऑफर करने के सिलसिले में उन्होंने सोनाली फोगाट से संपर्क किया था. इसी को लेकर हाल ही हुई बातचीत के दौरान अभिनेत्री ने उनके पीए सुधीर सांगवान के साथ उनके संबंधों के बारे में कई अहम जानकारियां दी थीं.

प्रोड्यूसर व डायरेक्टर मो. अकरम अंसारी ने बताया कि उन्होंने करीब 8 से 9 महीने पहले 12-इवेंट्स में बतौर अभिनेत्री काम करने के लिए Email के जरिए सोनाली फोगाट से संपर्क किया था. इस पर उन्होंने अपने पीए सुधीर सांगवान का नंबर देकर उनसे बात करने के लिए मेल में रिप्लाई किया था. प्रोड्यूसर अकरम ने सुधीर सांगवान से बात की तो सुधीर ने इवेंट्स में सोनाली के काम करने के लिए हामी भर दी. इस पर प्रोड्यूसर अकरम ने कहा कि आप एक बार मैडम से बात कर लें. इस पर सुधीर ने कि उनके सारे निर्णय वही लेते हैं. इसके बाद उन्होंने सोनाली फोगाट से बात कराई. सोनाली फोगाट ने काम के लिए एग्री करते हुए एग्रीमेंट भेजने की बात कही.

जानकारी देते हुए फिल्म डायरेक्टर अकरम अंसारी

इसके बाद प्रोड्यूसर अकरम ने एग्रीमेंट तैयार करवाकर उसकी कॉपी सुधीर सांगवान के मोबाइल पर वाट्सअप कर दिया. प्रोड्यूसर अकरम ने एग्रीमेंट सीए को दिखाने की बात कही तो सुधीर ने बताया कि वो पहले सरकारी वकील था और अब मैडम के साथ काम करता है. इसके बाद एग्रीमेंट साइन करने के लिए दिल्ली या हिसार आने का न्योता दिया.

यह भी पढ़ें- मौत से 15 दिन पहले सुधीर सांगवान की नीयत जान चुकी थी टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट, डर के कारण थी शांत

एग्रीमेंट का साईंनिंग अमाउंट देना था, इसके लिए सुधीर, प्रोड्यूसर अकरम को बिना बताए ही सोनाली को दिल्ली ले आया और वहां से फोन किया कि आप एग्रीमेंट के लिए आए नहीं. सुधीर ने कहा वो हिसार वापस जा रहे हैं. इसके बाद सुधीरस ने आनलाइन एग्रीमेंट करने की बात कही और पैसा एकाउंट में ट्रांसफर करने का दबाव बनाने लगा. इस पर प्रोड्यूसर अकरम ने कहा कि जब तक वो सोनाली से मिलकर उन्हें काम नहीं समझा देंगें तब तक वो एग्रीमेंट नहीं करेंगे. प्रोड्यूसर अकरम ने बताया कि हाल ही में करीब 20 दिन पहले सुधीर के फोन से उनकी बात सोनाली से हुई.

इस दौरान सोनाली ने एकांत में आकर बताया कि वो डिप्रेशन में हैं और काफी परेशान हैं. वो सुधीर को कोई पेमेंट न दें, वरना वो पेमेंट उन तक नहीं पहुंचेगा. उनकी सुधीर से अब अच्छी नहीं बनती है. सुधीर ने एग्रीमेंट के संबंध में कई बातें छिपाई हैं. आप सुधीर से कभी फोन पर बात नहीं करेंगे. मैं आपका नंबर लेकर आपसे बात और मीटिंग करूंगी. इस दौरान उन्होंने सुधीर के साथ अपने रिलेशनशिप की बात कुबूल की और बताया कि शुरुआत में उनके रिश्ते ठीक थे लेकिन अब उनके रिश्ते अच्छे नहीं हैं. इसके बाद बात समाप्त हो गई. प्रोड्यूसर अकरम ने बताया कि ये उनकी सोनाली आखरी बातचीत थी. प्रोड्यूसर अंसारी ने बताया कि उनकी मौत का समाचार मिलने पर उन्होंने सुधीर सांगवान से बात की तो उसने बताया कि हार्ट-अटैक से उनकी मौत हो गई है.

यह भी पढ़ें- सोनाली फोगाट मामला, अदालत ने दो आरोपियों को दस दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.