दरभंगाः साइकिल गर्ल ज्योति के पिता मोहन पासवान का सोमवार को निधन हो गया. बताया जाता है कि हार्ट अटैक के कारण उनकी मृत्यु हुई है. उनके निधन के बाद परिजनों में शोक की लहर है. धीरे-धीरे लोग उनके घर पर जुटने लगे हैं.
बता दें कि ज्योति तब चर्चा में आई थीं, जब वह साइकिल से अपने पिता को बैठाकर गुरुग्राम से दरभंगा पहुंची थी. इसके बाद देश-विदेश में उनकी चर्चा शुरू हुई थी. इवांका ट्रंप तक ने ट्वीट करके उनकी तारीफ की थी. वहीं, साइकिल फेडरेशन ऑफ इंडिया ने उन्हें फेडरेशन से जुड़ने का ऑफर दिया था, लेकिन ज्योति ने मना कर दिया था.
कौन हैं 'साइकिल गर्ल' ज्योति कुमारी
- ज्योति दरभंगा के सिरहुल्ली गांव की रहने वाली है.
- अपने पिता के साथ गुड़गांव में रहा करती थी.
- ज्योति केे पिता मोहन पासवान ई-रिक्शा चलाने का काम किया करते थे.
- लॉकडाउन के बीच ही ज्योति के पिता का एक्सीडेंट हो गया था.
- इस बीच आर्थिक परेशानियों से जूझ रही ज्योति ने एक पुरानी साइकिल खरीद कर अपने पिता को लेकर गुड़गांव से दरभंगा तक का सफर मात्र छह दिनों में तय किया था.
- ज्योति,1,200 किलोमीटर तक साइकिल चलाकर गुड़गांव से बिहार के दरभंगा में अपने गांव पहुंची थीं.
- ज्योति की खबर को राष्ट्रपति ट्रम्प की बेटी इवांका ट्रम्प ने भी ट्वीट किया.