आज की खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें
1. प्रधानमंत्री मोदी का 71वां जन्मदिन, भाजपा कार्यकर्ताओं ने की विशेष तैयारियां
आजाद भारत में जन्मे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 71वां जन्मदिन है. एक साधारण परिवार में जन्मे नरेंद्र मोदी का सता के शीर्ष पर पहुंचना इस बात का संकेत है कि यदि व्यक्ति में दृढ़ इच्छा शक्ति और अपनी मंजिल तक पहुंचने का जज्बा हो तो वह मुश्किल से मुश्किल हालात को आसान बनाकर अपने लिए नये रास्ते बना सकता है. नरेंद्र मोदी ने 26 मई 2014 को भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली और वे भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं जिनका जन्म आजादी के बाद हुआ है. 17 वर्ष की आयु में उन्होंने एक असाधारण निर्णय लिया, जिसने उनका जीवन बदल दिया. पढ़ें पूरी खबर
2. हिमाचल के विधायकों को संबोधित करेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हिमाचल प्रदेश के चार दिवसीय दौरे पर गुरुवार को शिमला पहुंचे. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और अन्य गणमान्य लोगों ने यहां अन्नाडेल हेलीपैड पर उनका स्वागत किया. कोविंद शुक्रवार को राज्य विधानसभा के एक विशेष सत्र को संबोधित करेंगे और शनिवार को वह राष्ट्रीय लेखा परीक्षा और लेखा अकादमी, शिमला में भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा सेवा के विदाई समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. पढ़ें पूरी खबर
3. जीएसटी काउंसिल की बैठक आज, कोविड की दवाओं पर अहम फैसले की संभावना
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी परिषद की बैठक शुक्रवार को होगी, जिसमें चार दर्जन से अधिक वस्तुओं पर कर की दर की समीक्षा की जा सकती है और 11 कोविड दवाओं पर कर छूट को 31 दिसंबर तक बढ़ाया जा सकता है. जीएसटी परिषद की 17 सितंबर को लखनऊ में होने वाली बैठक के दौरान एकल राष्ट्रीय जीएसटी कर के तहत पेट्रोल और डीजल पर कर लगाने और जोमैटो तथा स्विगी जैसे खाद्य डिलीवरी ऐप को रेस्टोरेंट के रूप में मानने और उनके द्वारा की गई डिलीवरी पर पांच प्रतिशत जीएसटी लगाने के प्रस्ताव पर भी विचार किया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1. T-20 विश्व कप के बाद टी-20 प्रारूप की कप्तानी छोड़ेंगे विराट कोहली
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को घोषणा की कि वह टी-20 विश्व कप के बाद टी-20 प्रारूप की कप्तानी छोड़ेंगे. कई दिनों से चल रहे संशय पर विराम लगाते हुए कोहली ने आज ट्विटर के जरिए एक बयान में इसकी घोषणा की. कोहली ने बताया, वह इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 विश्व कप के बाद टी-20 के कप्तानी पद को छोड़ देंगे. ट्वीट के जरिए उन्होंने इस यात्रा के दौरान उनका साथ देने के लिए सभी का धन्यवाद दिया. पढ़ें पूरी खबर
2. मद्रास हाईकोर्ट ने नए आईटी नियमों के कुछ प्रावधानों पर रोक लगाई
मद्रास उच्च न्यायालय ने बृहस्पतिवार को हाल ही में लागू सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यवर्ती दिशानिर्देश एवं डिजिटल मीडिया आचार संहिता) नियम, 2021 के कुछ प्रावधानों (provisions) पर रोक लगा दी. पिछले महीने ऐसे ही मामले में बंबई उच्च न्यायालय ने ऐसा ही आदेश पारित किया था. अदालत ने नियम 9 के उपबंध (1) एवं (3) पर बृहस्पतिवार को रोक लगा दी. ये उप-खंड आचार संहिता के पालन को निर्धारित करते हैं. इन उपबंधों को इस साल फरवरी में मूल आईटी नियमों में शामिल किया गया था. पढ़ें पूरी खबर
3. गुजरात : भूपेंद्र पटेल की टीम में 24 मंत्री, कनुभाई देसाई को वित्त विभाग
गुजरात के नवनियुक्त मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अपनी मंत्रिपरिषद में शामिल किये गये 24 सदस्यों को गुरुवार को विभागों का आवंटन किया. उन्होंने गृह सहित कई विभाग अपने पास ही रखे तथा कोई उपमुख्यमंत्री नियुक्त नहीं किया. कनुभाई देसाई को वित्त एवं ऊर्जा और पेट्रोकेमिकल्स विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. मुख्यमंत्री पटेल, गृह विभाग के अलावा सामान्य प्रशासन विभाग ,सूचना एवं प्रसारण, उद्योग, खान एवं खनिज, कैपिटल प्रोजेक्ट्स, शहरी विकास, शहरी आवास और नर्मदा तथा बंदरगाह विभाग का प्रभार भी अपने पास रखा है. मंत्रियों के शपथ ग्रहण करने के बाद गांधीनगर में हुई मंत्रिमंडल की पहली बैठक में विभागों का आवंटन किया गया. पढ़ें पूरी खबर
4. IPL 2021 शेड्यूल: 19 सितंबर से शुरू होगा दूसरा हाफ, इनके बीच खेला जाएगा पहला मुकाबला
इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें एडिशन का दूसरा हाफ 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाएगा. आईपीएल 2021 की शुरुआत इसी साल अप्रैल में भारत में हुई थी. लेकिन कुछ खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ सदस्यों के कोरोना संक्रमित होने के बाद इसे स्थगित कर दिया गया था. पढ़ें पूरी खबरें
5.केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लिया स्पीड टेस्ट, 170 KM प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ी कार
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार को रतलाम जिले के जावरा पहुंचे. यहां उन्होंने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे (Delhi-Mumbai Expressway) का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान केंद्रीय मंत्री ने 170 की स्पीड से कार चलवाकर हाईवे का ट्रायल किया. केंद्रीय मंत्री की कार को एनएचएआई के क्षेत्राधिकारी विवेक जायसवाल चला रहे थे. देखें
6. एससी-एसटी के खिलाफ अपराध के मामले में यूपी, एमपी सबसे ऊपर : एनसीआरबी
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के खिलाफ वर्ष 2020 में भी अपराध के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई. इस अवधि में इन समुदायों के खिलाफ सबसे अधिक अपराध उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में दर्ज किए गए. आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल अनुसूचित जाति के लोगों के खिलाफ हुए अपराधों के संबंध में 50,291 मामले दर्ज किए गए जोकि 2019 (45,961 मामले) में दर्ज मामलों से 9.4 फीसदी अधिक रहा. पढ़ें पूरी खबर
7. बिहार के दो बच्चे बन गए अरबपति, खाते में आया 960 करोड़ से अधिक
बिहार में लोगों के बैंक खातों में अचानक पैसे आने का सिलसिला जारी है. पहले खगड़िया (Khagaria) में एक युवक के खाते में साढ़े पांच लाख रुपये आ गए और अब कटिहार (Katihar In Bihar) जिले के दो छात्रों के खाते में 960 करोड़ से अधिक रुपये आ गए हैं. इतनी बड़ी धनराशि अकाउंट में आने से छात्रों के साथ बैंक अधिकारी भी हैरान हैं. पढ़ें पूरी खबर
8. अफगानिस्तान में अभी भी मौजूद हैं कई भारतीय, संपर्क में है भारत सरकार : विदेश मंत्रालय
अफगानिस्तान संकट को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि कई भारतीयों को सुरक्षित निकाला जा चुका है, लेकिन कुछ लोग अभी भी वहां फंसे हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारत सरकार लगातार अफगानिस्तान में मौजूद भारतीयों के संपर्क में है. उन्होंने कहा कि सरकार फिलहाल इससे ज्यादा कुछ कह नहीं सकते. पढ़ें पूरी खबर
9. पर्यावरण मंत्रालय ने मैटिक एरिया स्पेस कूलिंग के लिए सिफारिशों को लागू करने की कार्य योजना जारी की
जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि भारत ने कई प्रमुख ओजोन परत को नुकसान पहुंचाने वाले पदार्थों (ओडीएस) के उत्पादन और खपत को सफलतापूर्वक समाप्त कर दिया है और मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल के वित्तीय तंत्र से तकनीकी और वित्तीय सहायता प्राप्त कर अब तक मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल के सभी दायित्वों को पूरा किया है. पढ़ें पूरी खबर
10. आईसीएमआर ने कोरोना से जुड़े तथ्य छिपाए, आपराधिक जांच होनी चाहिए : कांग्रेस
कांग्रेस ने गुरुवार को भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) पर उनके राजनीतिक आकाओं को खुश करने के लिए कोरोना महामारी से जुड़े तथ्यों को छिपाने का आरोप लगाया और मांग की कि इस मामले में आपराधिक जांच होनी चाहिए. पढ़ें पूरी खबर
MUST READ : (EXPLAINER)
1. 1. गुजरात मंत्रिमंडल : बीजेपी ने आजमाया नो रीपीट फॉर्मूला, ऑपरेशन क्लीन वाले इस प्रयोग का कितना होगा असर ?
गुजरात में रूपाणी मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों की छुट्टी कर दी गई. 24 नए मंत्री में कई नेता ऐसे हैं, जो पहली बार विधायक बने. विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी पुराने मंत्रियों को हटाकर सरकार की नई छवि पेश करना चाहती है. बीजेपी ने नो रीपीट फॉर्मूला (No Repeat formula) क्यों आजमाया, पढ़ें रिपोर्ट
2. GST के दायरे में आते ही पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में होगी भारी कटौती
पेट्रोल-डीजल को GST के दायरे में लाना चाहिए. ये बात आपने कहीं ना कहीं, कभी ना कभी कही या सुनी जरूर होगी. इस बार ये बात इसलिये उठ रही है क्योंकि शुक्रवार 17 सितंबर को लखनऊ में जीएसटी काउंसिल की बैठक होगी. कहा जा रहा है कि इस बैठक में पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने पर विचार हो सकता है. अब सवाल है कि पेट्रोल डीजल अगर जीएसटी के दायरे में आ भी गया तो क्या हो जाएगा ? फायदा या नुकसान किसका होगा जनता का या सरकार का ? इस तरह के कई सवाल आपके मन में होंगे. जिनका जवाब आपको मिलेगा ईटीवी भारत एक्सप्लेनर में
EXCLUSIVE :
1. काम करने वाले को ही वोटर देता है वोट : डॉ. सीपी जोशी
राजस्थान विधानसभा के मौजूदा सत्र (Rajasthan Assembly session) के तहत 17 और 18 सितंबर को सदन की कार्यवाही चलेगी. विधानसभा स्पीकर डॉ. सी.पी जोशी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान यह बात कही. तीन दिवसीय इंडियन यूथ पार्लियामेंट को संबोधित करने आए सीपी जोशी ने दल बदल कानून से लेकर विधान परिषद समेत सभी सवालों का खुलकर जवाब दिया. पढ़ें विशेष साक्षात्कार
2. बसपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधींद्र भदौरिया बोले- हम 'ए' टीम और प्रदेश में हमारी ही सरकार बनेगी
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में सत्ता में वापसी के लिए अन्य सभी पार्टियों की तरह बसपा भी अपनी पूरी ताकत लगा रही है. बसपा के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधींद्र भदौरिया ने ईटीवी भारत को दिए इंटरव्यू में कहा कि हम ही 'ए' टीम हैं और इस बार प्रदेश में हमारी ही सरकार बनेगी. पढ़ें विस्तृत बातचीत