आज की खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें
-- राजस्थानः जयपुर में नड्डा की मौजूदगी में भाजपा का होगा महामंथन, 19 से 21 मई तक ये कार्यक्रम होंगे
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा 19 से 21 मई तक होने वाले पार्टी के महामंथन में शिरकत (BJP president JP Nadda in Rajasthan) करेंगे. इसके लिए नड्डा 19 को जयपुर पहुंचेंगे. कार्यक्रम स्थल पहुंचने से पहले उनका जगह-जगह स्वागत किया जाएगा. इसी दिन नड्डा कार्यक्रम स्थल पर एक प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे. यहां वे पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्रियों की बैठक भी लेंगे. पढ़ें पूरी खबर.
कल की वो खबरों जो आपको जाननी चाहिए
4 राज्यों को बिजली मंत्री की सलाह, मॉनसून से पहले स्टॉक के लिए आयात करें कोयला
एक ओर देश भर के पावर स्टेशन कोयले की किल्लत से जूझ रहे हैं, दूसरी ओर मॉनसून भी दस्तक देने वाला है. इस हालात से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने 4 राज्य सरकारों से कोयला आयात करने की सलाह दी है. पढ़ें पूरी खबर.
Congress Politics: नव संकल्प घोषणा लागू करेगी कांग्रेस, राज्यों में होगा शिविरों का आयोजन
कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि उदयपुर नव संकल्प घोषणा को कैसे लागू किया जाए? इस पर नेताओं का मार्गदर्शन करने के लिए एआईसीसी प्रभारी 1 और 2 जून को राज्य-स्तरीय शिविर आयोजित करेंगे. जिसमें 50 वर्ष से कम आयु के सभी पदाधिकारियों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा. ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता अमित अग्निहोत्री की रिपोर्ट.
पंजाब सरकार ने मानी किसानों की 12 मांगें, मोहाली चंडीगढ़ बॉर्डर पर धरना खत्म
मोहाली चंडीगढ़ बॉर्डर पर बुधवार को 23 किसान संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं का धरना खत्म हो गया. इससे पहले किसान संगठनों और सरकार के बीच समझौता हो गया है. इस समझौते में पंजाब सरकार की ओर से किसानों की 12 मांगों को मान लिया गया है. इस बीच सीएम भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब कैबिनेट ने डीएसआर टेक्नोलॉजी अपनाने वाले किसानों के लिए 1500 रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन को मंजूरी दी है. पढ़ें पूरी खबर.
मानसून के दौरान नुकसान से बचने के लिए बेहतर रूप से तैयार रहें राज्य: केंद्र
आधिकारिक बयान में कहा गया कि गृह सचिव ने राज्य और केंद्र सरकार के अधिकारियों को बेहतर तरीके से तैयार रहने को कहा, ताकि बाढ़, चक्रवात, भूस्खलन जैसी प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान को कम किया जा सके. उन्होंने न केवल अपने लिए, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी आपदाओं को रोकने के वास्ते दीर्घकालिक बुनियादी ढांचे के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण का उल्लेख किया. पढे़ं पूरी खबर.
गुजरात में बड़ा हादसा: नमक कारखाने में दीवार गिरने से 12 की मौत
गुजरात के मोरबी में बड़े हादसे की सूचना मिल रही है. जानकारी के अनुसार, यहां के हलवाड़ मोरबी में एक कारखाने की दीवार गिरने से 12 मजदूरों की मौत हो गई है. पढे़ं पूरी खबर.
यूपी-बिहार-उत्तराखंड-झारखंड-बंगाल में 38 फीसदी जलाशय सूखे : रिपोर्ट
गंगा नदी से सटे पांच राज्यों- यूपी, बिहार, उत्तराखंड, झारखंड और प.बंगाल- में 38 फीसदी जलाशय सूख चुके हैं. यह दावा एक सर्वे में किया गया है. सर्वेक्षण के अनुसार, उत्तर प्रदेश के 41 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल के 17 प्रतिशत, उत्तराखंड के 84 प्रतिशत, बिहार के 35 प्रतिशत और झारखंड के 16 प्रतिशत जलाशय सूख गए हैं. पढ़ें पूरी खबर.
CBI के सामने पेश हुए ममता के मंत्री पार्थ, HC ने की टिप्पणी- उम्मीद है इस्तीफा देंगे
कलकत्ता हाईकोर्ट ने प.बंगाल सरकार के मंत्री पार्थ चटर्जी पर कड़ी टिप्पणी की है. कोर्ट ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि न्याय के हित में चटर्जी मंत्री पद से इस्तीफा देंगे. आपको बता दें कि चटर्जी पर स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) की नियुक्ति में घोटाले के आरोप हैं. कोर्ट ने उन्हें सीबीआई के सामने पेश होने का आदेश दिया था. वह आज शाम पूछताछ के लिए सीबीआई के सामने उपस्थित भी हुए. पढे़ं पूरी खबर.
Retail Inflation: चालू वित्त वर्ष में नौ साल के उच्चस्तर पर पहुंच सकती है मुद्रास्फीति: रिपोर्ट
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) चालू वित्त वर्ष में नीतिगत दरों में और वृद्धि कर सकता है. इस दौरान प्रमुख औसत मुद्रास्फीति अपने नौ वर्ष के उच्चतम स्तर यानी 6.9 प्रतिशत पर पहुंच सकती है. एक रिपोर्ट में यह कहा गया है. पढे़ं पूरी खबर.
पेरारिवलन की रिहाई को लेकर परिजनों की खुशी सातवें आसमान पर, CM ने की फैसले की सराहना
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के जुर्म में उम्र कैद की सजा काट रहे एजी पेरारीवलन ने बुधवार को उच्चतम न्यायालय द्वारा अपनी रिहाई का आदेश दिए जाने के बाद कहा कि मेरा दृढ़ विश्वास है कि मृत्युदंड की कोई आवश्यकता नहीं है. पढ़ें पूरी खबर.
MUST READ :
SPECIAL :
हार्दिक के सामने 'फूल'-'झाड़ू' का विकल्प, पर चुनेंगे किसे ?
कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के बाद हार्दिक पटेल के पास मुख्य रूप से दो विकल्प मौजूद हैं. या तो वह भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर लें, या फिर आम आदमी पार्टी ज्वाइन करें. क्योंकि गुजरात में आप अभी मजबूत स्थिति में नहीं है, लिहाजा कयास लगाए जा रहे हैं कि हार्दिक भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं. बहुत संभव है कि वह पीएम की 28 मई को होने वाली रैली में भाजपा ज्वाइन कर लें. पेश है ईटीवी भारत के गुजरात ब्यूरो प्रमुख भरत पंचाल का एक विश्लेषण.
VIDEO :
तमिलनाडु में दो बसों में आमने-सामने भिड़ंत, 40 लोग घायल
तमिलनाडु के सलेम जिले में दो बसों के बीच आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में 40 लोग घायल हो गए. वहीं घटना एक बस में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है.. देखें वीडियो.
66 साल का पावर लिफ्टर, उम्र को पीछे छोड़ आज भी अपना शौक पूरा कर रहे भगवान दास, स्क्वॉड इवेंट में जीता गोल्ड
66 साल की उम्र और पावर लिफ्टिंग का ऐसा शौक कि जो भी देखे हैरान रह जाए. जी हां, हम बात कर रहे हैं सागर के भगवान दास कश्यप की. हाल में ही केरल में हुई राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप के स्क्वॉड इवेंट में स्वर्ण पदक भी जीता है. (bhagwan das powerlifting) . पढे़ं पूरी खबर.