आज की वो खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें
पीएम मोदी आज करेंगे गुजरात का दौरा, 'सहकार से समृद्धि' संगोष्ठी को करेंगे संबोधित
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
Mumbai Cruise Drugs case: आर्यन खान को क्लीन चिट, NCB की चार्जशीट में नाम नहीं
मुंबई के बहुचर्चित क्रूज ड्रग्स मामले में एनसीबी ने चार्जशीट दाखिल कर दी है. जिसमें शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का नाम नहीं है. मतलब एनसीबी ने खुद ही यह स्वीकार किया कि आर्यन खान का ड्रग्स मामले से कोई लेना-देना नहीं है. पढे़ं पूरी खबर.
Aryan Khan Drugs Case: NCB ने मानी गलती, समीर वानखेड़े पर कार्रवाई की तैयारी
शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान के खिलाफ कोई सूबूत न मिलने की वजह से एनसीबी ने उन्हें क्लीन चिट दे दी है. एनसीबी प्रमुख ने यह माना है कि जांच टीम द्वारा गलतियां की गईं. वहीं सूत्रों का कहना है कि अब समीर वानखेड़े पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है. पढे़ं पूरी खबर.
लद्दाख में सेना का वाहन श्योक नदी में गिरा, 7 जवानों की मौत, पीएम ने जताया शोक
लद्दाख में 26 जवानों से भरी बस नदी में गिर गई है. इस हादसे 7 जवानों की मौत हो गई है और कई जख्मी बताए जा रहे हैं. हादसे के तुरंत बाद जवानों का रेस्क्यू कर लिया गया था. उन्हें अस्पताल में एडमिट भी करवाया गया, लेकिन सात जवानों की मौत हो गई है और कई को गहरी चोटें आई हैं. पढे़ं पूरी खबर.
अगले पांच दिनों तक नहीं रहेगी हीटवेव की स्थिति, 2-3 दिनों में केरल तट से टकराएगा मॉनसून
मौसम विभाग ने कहा है कि अगले पांच दिनों तक देश में हीटवेव की स्थिति सामान्य रहेगी. अगले दो से तीन दिनों में केरल तट पर मॉनसून के टकराने की भविष्यवाणी भी की गई है. इससे पहले कहा गया था कि 27 मई को ही केरल तट पर मॉनसून आ जाएगा, लेकिन मौसम विभाग ने माना कि यह निष्कर्ष गलत था. पढे़ं पूरी खबर.
सांसद नवनीत राणा की शिकायत पर लोकसभा की प्रिविलेज कमेटी ने महाराष्ट्र के अधिकारियों को समन किया
अमरावती से निर्दलीय सांसद और महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा मामले में गिरफ्तार की गई नवनीत राणा की शिकायत पर लोकसभा की प्रिविलेज कमेटी ने महाराष्ट्र के चीफ सेक्रेट्री, डीजीपी महाराष्ट्र, मुंबई पुलिस कमिश्नर और सुपरिटेंडेंट डिस्ट्रिक्ट प्रिजन भायखला को 15 जून को तलब किया है. पढ़ें पूरी खबर.
हैदरपोरा मुठभेड़ मामला : पिछले साल मारा गया था युवक, हाईकोर्ट ने शव सौंपने का दिया आदेश
जम्मू कश्मीर हाई कोर्ट ने हैदरपोरा क्षेत्र में पिछले साल हुई मुठभेड़ मेंं मारे गए चार व्यक्तियों में से एक आमिर माग्रे के शव को निकालने का आदेश दिया है. उक्त आदेश जस्टिस संजीव कुमार की पीठ ने दिया. पढ़िए पूरी खबर...
उत्तरप्रदेश में राज्यसभा चुनाव, केंद्रीय नेतृत्व को भेजे गए 20 नाम, लिस्ट में योगी के दिग्गज मंत्री भी शामिल
राज्यसभा चुनाव को लेकर पूरे देश में राजनीतिक दल अपने-अपने कैंडिडेट की लिस्ट फाइनल कर रहे हैं, मगर सबकी नजर यूपी पर लगी है. उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 11 सीटों के लिए चुनाव होंगे. चर्चा है कि बीजेपी इस चुनाव में किसी दिग्गज को भेजकर चौंका सकती है. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी की स्टेट यूनिट ने केंद्रीय नेतृत्व को 20 संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट भेजी है, जिसमें योगी सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री का भी नाम है. पेश है ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की रिपोर्ट.
यासीन मलिक से जुड़े मामले में महबूबा की बहन रुबैया सईद को जारी हुआ समन
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी रुबैया सईद को सीबीआई कोर्ट ने अपहरण के एक पुराने मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है. यह मामला 1989 का है. इस मामले में यासीन मलिक का भी नाम है. पढ़ें पूरी खबर.
Gyanvapi Mosque Case: शिवलिंग है या फव्वारा? 30 मई को सामने आएगा सच
ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में शुक्रवार को जुमे की नमाज की शांतिपूर्वक संपन्न हो गई. इससे पहले अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी ने कम संख्या में लोगों को पहुंचने की अपील की थी. पढे़ं पूरी खबर.
जून से पड़ेगी महंगाई की मार: बदल रहे हैं 5 नियम, जो डालेंगे आप पर असर
1 जून 2022 की शुरुआत होते ही महंगाई का झटका लगने वाला है. आपके पैसों से जुड़े कई तरह के बदलाव होने जा रहे हैं तो आप 1 तारीख आने से पहले इन सभी बदलावों के बारे में जान लें. पढे़ं पूरी खबर.
फेसबुक पर दोस्ती, शादी के बाद दूल्हे को लगा शॉक, दुल्हन मेघना निकली मेघनाद
सोशल मीडिया पर अपना प्यार तलाश रहे लोगों के लिए यह खबर चेतावनी वाली है. संभव है कि फेसबुक पर जिसे आप लड़की समझकर पसंद कर रहे हों और वह वास्तव में लड़का हो. ओडिशा के भद्रक में ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां शादी के बाद लड़के को पता चला कि उसकी दुल्हन मेघना लड़की नहीं है और उसका ओरिजिनल नाम मेघनाद है. पढे़ं पूरी खबर.
MUST READ :
SPECIAL :
Special : जासोर के राजा केदार को हराकर शिला माता को बंगाल से आमेर लाए थे मिर्जा राजा मानसिंह...
जयपुर के आमेर महल में स्थित शिला माता जयपुरवासियों की आराध्य देवी हैं. इस प्रतिमा को 1580 में बंगाल कूचबिहार के इलाके में आने वाले जसोर के राजा को हराकर मिर्जा राजा मानसिंह जयपुर लाए थे. शिला देवी की इस प्रतिमा को (Shila Mata Mandir Amer Fort) कई प्रमुख कहानियां भी प्रचलित हैं. क्या कहते हैं इतिहासकार, सुनिए...
Way to Siachen: सिर्फ हवा ही नहीं ठंड और बर्फीले रास्ते भी हैं जोखिम भरे
सियाचिन के रास्ते में मराठा रेजिमेंट के 26 सैनिकों को ले जा रही वाहन शुक्रवार सुबह थोइस के पास तेज बहती श्योक नदी में गिर गई. इस हादसे में सात सैनिकों की मृत्यु हो गई, जबकि करीब 20 घायल हैं, जिन्हें चंडीगढ़ के लिए एयरलिफ्ट किया गया है. ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता संजीब कुमार बरुआ की रिपोर्ट.
नगा ध्वज पर अटकी शांति वार्ता, NSCN (IM) ने सरकार के प्रस्ताव को ठुकराया
नगा शांति वार्ता फिर एक बार नगा ध्वज को लेकर अटक गई है. एनएससीएन (आईएम) नगा ध्वज को राष्ट्रीय ध्वज बनाने की मांग कर रहे हैं, जिसके लिए भारत सरकार राजी नहीं है. भारत सरकार इस झंडे का उपयोग सांस्कृतिक उद्देश्यों के लिए करने की सलाह दे रही है, जो नगा संगठनों को मंजूर नहीं है. फिलहाल इस मसले पर गतिरोध का हल नहीं मिल सका है. पढे़ं पूरी खबर.