आज की खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें
पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को पर्यावरण दिवस पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वैश्विक पहल 'लाइफस्टाइल फॉर द एनवायरनमेंट (LiFE) मूवमेंट' का शुभारंभ करेंगे.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
हापुड़: केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 8 की मौत, 15 घायल
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में केमिकल की फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 8 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 15 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. इस घटना पर सीएम योगी ने गहरा शोक जताया है. पढ़ें पूरी खबर.
चंडीगढ़: अमित शाह की मौजूदगी में पंजाब कांग्रेस के पांच नेता भाजपा में शामिल
पंजाब में कांग्रेस को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है. चंडीगढ़ में शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में कांग्रेस के पांच और शिअद के दो नेता भाजपा में शामिल हो गए. भाजपा में शामिल हुए इन नेताओं में मुख्य रूप से राजकुमार वेरका, बलबीर सिंह सिद्धू, सुंदर शाम अरोड़ा और गुरप्रीत सिंह कांगड़ शामिल हैं. पढ़ें पूरी खबर.
चंडीगढ़ में सिद्धू मूसेवाला के परिवार से मिले अमित शाह
पंजाब के गायक सिद्धू मूसेवाला के परिवार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) से मुलाकात की. इस दौरान मूसेवाला के माता-पिता ने हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. पढ़ें पूरी खबर.
संगरूर उपचुनाव: AAP उम्मीदवार ने किया नामांकन, कमलदीप कौर होंगी शिअद उम्मीदवार
जाब की संगरूर लोकसभा सीट पर 23 जून को होने वाले उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार गुरमेल सिंह और शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के प्रत्याशी सिमरनजीत सिंह मान ने शनिवार को नामांकन पत्र दाखिल किए. बेअंत सिंह हत्याकांड मामले के दोषी बलवंत सिंह राजोआना की बहन कमलदीप कौर ने भी पटियाला जेल में अपने भाई से मुलाकात करने के बाद उपचुनाव लड़ने का फैसला किया है. पढ़ें पूरी खबर.
ओडिशा : नवीन पटनायक कैबिनेट के सभी मंत्रियों ने दिया इस्तीफा
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की कैबिनेट के सभी मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि 2024 के चुनाव की तैयारी के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है. पढ़ें पूरी खबर.
गोरखपुर: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, गीता प्रेस साहित्य का मंदिर है
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि गीता प्रेस, प्रेस नहीं, बल्कि यह साहित्य का मंदिर है. सनातन धर्म को बचाए रखने का जितना योगदान है, उसमें गीता प्रेस का योगदान कम नहीं है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज यानी शनिवार को गोरक्षनगरी में धर्म, अध्यात्म और प्रकृति के संगम से रूबरू हुए. उनकी अगवानी के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार शाम को ही यहां पहुंच गए थे. पढ़ें पूरी खबर.
177 कश्मीरी पंडित अध्यापकों का सुरक्षित स्थानों पर किया गया तबादला
कश्मीरी पंडित अध्यापकों को शनिवार का सुरक्षित स्थानों पर तबादला कर दिया गया है. यह कदम शुक्रवार को नई दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक के बाद उठाया गया है. इस दौरान सुरक्षा बलों की अतिरिक्त तैनाती करना का फैसला लिया गया. पढ़ें पूरी खबर.
'आईपीएल के फाइनल मैच में हुई धांधली,' BJP नेता सुब्रमण्यम ने BCCI पर लगाए आरोप
BJP नेता सुब्रमण्यम स्वामी गाहे-बगाहे अपनी ही पार्टी को निशाने पर लेते रहते हैं. अब उन्होंने बीसीसीआई पर हमला बोला है. उन्होंने आईपीएल 2022 के फाइनल में धांधली का आरोप लगाया है. यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
MUST READ:
EXCLUSIVE:
EU की कॉमन डिफेंस एंड सिक्युरिटी पॉलिसी में शामिल होगा डेनमार्क : राजदूत फ्रेड्डी स्वाने
1 जुलाई, 2022 को यूरोपीय यूनियन की डेनमार्क कॉमन डिफेंस एंड सिक्युरिटी पॉलिसी में शामिल हो जाएगा. एक जनमत सर्वेक्षण में डेनमार्क के 67 फीसदी लोगों ने इस प्रस्ताव पर सहमति जाहिर की है. भारत में डेनमार्क के राजदूत फ्रेड्डी स्वाने इस फैसले से खुश हैं. उन्होंने कहा कि यूक्रेन पर रूस के हमले की पृष्ठभूमि में यूरोप की सुरक्षा के लिए यह महत्वपूर्ण फैसला है. देखें इंटरव्यू.
अब एक पैर के बूते नहीं, आर्टफिशियल लिंब के सहारे स्कूल जाएगा हंदवाड़ा का परवेज
जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा के परवेज को थोड़े दिन बाद एक खास तोहफा मिल जाएगा. जयपुर फुट यूएसए ने परवेज को आर्टफिशियल लिंब ( artificial limb) देने का फैसला किया है. इसकी मदद से उसके दो पैर हो जाएंगे और वह आसानी से स्कूल जा सकेगा. पढ़ें पूरी खबर.
VIDEO:
केरल: तेज रफ्तार बाइक सवार ने खोया नियंत्रण, टला हादसा
केरल के इडुक्की जिले में एक बाइक दुर्घटना में युवक बाल बाल बच गया. दरअसल तेज रफ्तार बाइक चालक अचानक नियंत्रण खो बैठा और वह कुछ दूर रोड पर जा गिरा, जबकि उसकी बाइक सड़क किनारे लगे ट्रांसफार्मर से टकरा गई. हादसे में युवक बाल बाल बच गया और अगर किस्मत साथ न देती तो बड़ा हादसा तय था. देखें वीडियो.