जम्मू : सुरक्षा बलों ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार से आतंकवादियों की संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने के बाद रविवार को जम्मू कश्मीर में राजौरी जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में घेराबंदी और तलाश अभियान चलाया. इस दौरान आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुयी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब मंजाकोटे इलाके में बारोटे गली के नजदीक डोरी माल जंगलों में आतंकवादियों ने सेना और पुलिस की संयुक्त टीम पर गोलीबारी की. अधिकारियों ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से गत कुछ घटों से गोलीबारी हो रही है लेकिन किसी के हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं है.
पढ़ें : जम्मू कश्मीर : ख्रेव में संदिग्ध आतंकी होने की सूचना, सेना ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन
अधिकारियों के अनुसार रविवार तड़के बारोटे गली के वन इलाके में और थानामंडी के हिस्सों में पुलिस तथा सेना ने संयुक्त अभियान शुरू किया. इससे पहले सुरक्षा बलों को खुफिया सूचना मिली थी कि घुसैपठ करने में सफल रहे आतंकवादियों का एक समूह जंगलों में छिपा हुआ है.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ चल रही है और विस्तृत जानकारी का इंतजार है.
जम्मू क्षेत्र के राजौरी और पुंछ जिलों में इस साल जून से घुसपैठ की कोशिशों में इजाफा देखा गया है और मुठभेड़ की अलग-अलग घटनाओं में नौ आतंकवादी मारे जा चुके हैं. पहले के अभियानों में तीन जवान भी शहीद हुए हैं.
(पीटीआई-भाषा)