नई दिल्ली/नोएडा: मशहूर यूट्यूब और बिग बॉस ओटीटी 2 विजेता एल्विश यादव से नोएडा पुलिस ने करीब तीन घंटे तक पूछताछ की. रेव पार्टी कराने और सांपों के जहर का नशा कराने के मामले में मंगलवार को एल्विश यादव ने सेक्टर-20 थाना पहुंचकर बयान दर्ज कराया. इस दौरान पुलिस ने दर्जनों प्रश्न किए. इसके बाद एल्विश को जाने दिया गया. इससे पहले एल्विश को नोएडा पुलिस ने पूछताछ के लिए नोटिस भेजा था.
एल्विश यादव ने मंगलवार देर रात सेक्टर 20 थाने अपने साथियों के साथ पहुंचकर बयान दर्ज कराया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि एल्विश यादव से किन किन स्थानों पर पार्टियां की गई और सांप के विष को परोसने और सांपों के प्रदर्शन के साथ करीब 15 से 20 प्रश्न पूछे गए. पुलिस सूत्रों ने यह भी बताया कि पूछताछ के दौरान एल्विश यादव काफी डरा हुआ लगा और कहा कि उसे मामले में फंसाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें-Elvish Yadav Case: पांचों आरोपियों की रिमांड को लेकर सुनवाई पूरी, फैसला बुधवार को
नोएडा डीसीपी हरीश चन्दर ने बताया कि एल्विश यादव देर रात अपने वकीलों के साथ आया था. पूछताछ की गई और बेसिक जानकारियां हासिल हुई है. एक बार और बयान देने और पूछताछ के लिए बुलाया गया है. इसमें अतिशीघ्र किसी भी दिन वो आकर अपना बयान देंगे और सम्बन्धित जांच अधिकारी पूछताछ करेंगे. वहीं, अगर सपेरों की रिमांड पुलिस को इस बीच मिल गई तो एल्विश यादव के सामने सपेरों को बैठाकर भी पुलिस पूछताछ करेगी.