चेन्नई : नेशनल एग कोऑर्डिनेटिंग कमेटी ने अंडे के खरीद मूल्य को 25 पैसे कम कर दिया है. पहले खरीद मूल्य 5.10 रुपये थे जो अब 4.85 रुपया कर दिया गया है. अंडे की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं, पिछले हफ्ते अंडों की कीमत 5 रुपये के पार पहुंच गई.
बर्ड फ्लू के चलते केरल और उत्तरी राज्यों में अंडे की खपत में भारी गिरावट आ गई है जिसके बाद स्थिर बिक्री को ध्यान में रखते हुए, एक अंडे का खरीद मूल्य संशोधित कर 4.85 रुपया कर दी गई है. थोक विक्रेताओं के अनुसार, आने वाले दिनों में बर्ड फ्लू के प्रकोप के चलते अंडे की बिक्री में गिरावट आने की संभावना है.
पड़ोसी राज्य केरल में फैलने वाले बर्ड फ्लू के प्रकोप को देखते हुए नमक्कल जिले के कलेक्टर के. मेघराज ने पोल्ट्री उद्योग को लाभ हो इसलिए बैठक की. मेघराज ने बताया कि पोल्ट्री को नियंत्रित करने के लिए नामक्कल जिले में 45 टीमों का गठन किया गया है.
उन्होंने कहा कि टीम जिले में 1,250 पोल्ट्री फार्म से लार, बलगम और अवशेषों के नमूने एकत्र करेगी और फ्लू के संकेतकों के परीक्षण के लिए भेजेगी.
पढ़ें :- चार राज्यों में बर्ड फ्लू के मामले, प्रसार को रोकने के लिए परामर्श जारी
बता दें कि चार राज्यों केरल, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश में बर्ड फ्लू तेजी से फैल रह है. वहीं हरियाणा में हाई अलर्ट है.
सरकारी हैंडआउट के अनुसार, हरियाणा में पिछले 25 दिनों में कुल 4,30,267 पक्षियों की मौत हो गई है. अन्य राज्यों जैसे, तमिलनाडु, कर्नाटक और महाराष्ट्र ने अपने सभी जिलों को हाई अलर्ट पर रहने और निवारक उपाय करने को कहा है. केंद्रीय मत्स्य मंत्रालय, पशुपालन और डेयरी ने अन्य राज्यों को पक्षियों की असामान्य मृत्यु दर पर नजर रखने के लिए कहा है.