ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश : 3 किलोमीटर तक कंधे पर ढोया लावारिस शव, डीजीपी ने सराहा - पुलिस महानिदेशक दामोदर गौतम सवांग

डीजीपी दामोदर गौतम सवांग ने शव के प्रति मानवियता दिखाने के लिए पुलिसकर्मियों की सराहना की है.

DGP GAUTAM SAWANG LAUDED VISAKHA POLICE
DGP GAUTAM SAWANG LAUDED VISAKHA POLICE
author img

By

Published : Mar 29, 2021, 7:32 AM IST

विशाखापट्टनम : आंध्र प्रदेश के पुलिस महानिदेशक दामोदर गौतम सवांग ने विशाखापट्टनम पुलिस की सराहना की है. पुलिस को रविवार को विशाखापट्टनम जिले में समुद्र तट के पास एक लावारिस लाश मिली थी.

स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. और मौके पर पहुंचे एएसआई डोरा, हेड कॉन्स्टेबल मासेनू और कॉन्स्टेबल नरसिंह राव और होमगार्ड कोंडा बाबू ने शव को एलामंचिली मोर्चरी पहुंचाया.

बताया जा रहा है कि वह शव को तीन किलोमीटर तक अपने कंधें पर लेकर गए. पुलिस महानिदेशक दामोदर गौतम सवांग ने पुलिसकर्मियों के इस मानवीय कृत्य की सराहना की.

मानवियता के लिए डीजीपी ने सराहा

विशाखापट्टनम : आंध्र प्रदेश के पुलिस महानिदेशक दामोदर गौतम सवांग ने विशाखापट्टनम पुलिस की सराहना की है. पुलिस को रविवार को विशाखापट्टनम जिले में समुद्र तट के पास एक लावारिस लाश मिली थी.

स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. और मौके पर पहुंचे एएसआई डोरा, हेड कॉन्स्टेबल मासेनू और कॉन्स्टेबल नरसिंह राव और होमगार्ड कोंडा बाबू ने शव को एलामंचिली मोर्चरी पहुंचाया.

बताया जा रहा है कि वह शव को तीन किलोमीटर तक अपने कंधें पर लेकर गए. पुलिस महानिदेशक दामोदर गौतम सवांग ने पुलिसकर्मियों के इस मानवीय कृत्य की सराहना की.

मानवियता के लिए डीजीपी ने सराहा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.