नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोहरे का असर आज भी सुबह दिखाई पड़ रहा है. इसकी वजह से दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर काफी संख्या में उड़ाने प्रभावित हो रही है. क्योंकि एयरपोर्ट के रनवे पर विजिबिलिटी बहुत कम है. एयरपोर्ट के आसपास घना कोहरा छाया हुआ है और इसे ठीक होने में काफी समय लग सकता है. आज करीब 200 से ज्यादा हवाई उड़ानों पर असर पड़ा है. शनिवार को भी लो विजिबिलिटी के कारण 250 के आसपास हवाई उड़ानों पर असर पड़ा था. इनमें से करीब 225 उड़ाने डोमेस्टिक एयरपोर्ट की थी, जबकि 25 से ज्यादा इंटरनेशनल फ्लाइट थी.
उससे पहले शुक्रवार को भी यही हालत थी और उड़ानों के विलंब होने की संख्या 300 से ऊपर पहुंच गई थी. कोहरे का असर लगातार आईजीआई एयरपोर्ट पर नजर आ रहा है. देश के दूसरे हिस्सों हैदराबाद, लखनऊ, मुंबई, गोरखपुर, भुवनेश्वर आदि जगहों से आने वाली फ्लाइट कई-कई घंटे देरी से संचालित हो रही है. उससे ज्यादा दूरी की फ्लाइट 2 से 6 घंटे तक देरी से उड़ान भर रही है. जिसकी वजह से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने भी तीन दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है और शीत लहर चलने की चेतावनी भी जारी की है.
-
#WATCH दिल्ली: घने कोहरे के कारण कई ट्रेन देरी से चल रही हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 14, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
(वीडियो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से है।) pic.twitter.com/uyisz1BIIk
">#WATCH दिल्ली: घने कोहरे के कारण कई ट्रेन देरी से चल रही हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 14, 2024
(वीडियो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से है।) pic.twitter.com/uyisz1BIIk#WATCH दिल्ली: घने कोहरे के कारण कई ट्रेन देरी से चल रही हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 14, 2024
(वीडियो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से है।) pic.twitter.com/uyisz1BIIk
वहीं, कोहरे के कारण ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित हो गया है. विभिन्न राज्यों से दिल्ली को आने वाली 22 ट्रेनें प्रभावित हैं. ये ट्रेनें 1 से 6 घंटे तक की देरी से चल रहीं हैं. उत्तर रेलवे से प्राप्त जानकारी के मुताबिक उत्तर भारत मे ज्यादा कोहरा पड़ रहा है. ऐसे में ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं. प्रभावित ट्रेनों में आजमगढ़-दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस 3 घंटे देरी से चल रही है.
-
#WATCH दिल्ली: पूरे उत्तर भारत में घने कोहरे के कारण कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 14, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
(वीडियो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से है।) pic.twitter.com/X7DPtbG5kl
">#WATCH दिल्ली: पूरे उत्तर भारत में घने कोहरे के कारण कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 14, 2024
(वीडियो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से है।) pic.twitter.com/X7DPtbG5kl#WATCH दिल्ली: पूरे उत्तर भारत में घने कोहरे के कारण कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 14, 2024
(वीडियो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से है।) pic.twitter.com/X7DPtbG5kl
ये भी पढ़ें : दिल्ली में यात्रियों को झेलना पड़ा कोहरे का कहर, आधा दर्जन फ्लाइट्स सहित दो दर्जन ट्रेनें प्रभावित
अमृतसर- नांदेड़ एक्सप्रेस 6 घंटे, पुरी- नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 3:30 घंटे, कानपुर- नई दिल्ली श्रम शक्ति एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, सहरसा- नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, रीवा-आनंद विहार एक्सप्रेस 3 घंटे, प्रयागराज-नई दिल्ली एक्सप्रेस 2:15 घंटे, राजेंद्र नगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, अंबेडकर नगर-कटरा 2 घंटे, हैदराबाद-नई दिल्ली एक्सप्रेस ढाई घंटे, फिरोजपुर- मुंबई एक्सप्रेस 1 घंटे, अमृतसर-मुंबई मेल डेढ़ घंटे, बीकानेर- दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस 1 घंटे, कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस 6 घंटे, जम्मू तवी- अजमेर पूजा एक्सप्रेस 6 घंटे, कामाख्या- दिल्ली- ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस 3 घंटे, मानिकपुर- निजामुद्दीन एक्सप्रेस 2 घंटे की देरी से चल रही है. इसके अतिरिक्त अन्य ट्रेनें भी विलंब से चल रही हैं.
फ्लाइट के इनतेजार में राहुल गांधी
वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के लिए इंफाल जाना था, लेकिन फ्लाइट लेट होने की वजह से राहुल गांधी सहित कई नेता दिल्ली हवाई अड्डे पर ही फ्लाइट के इंतजार में बैठे हुए हैं. इंडिगो की एक विशेष उड़ान से उन्हें इंफाल जाना था. राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' आज मणिपुर से शुरू हो रही है. राहुल गांधी को आज सुबह 11:30 बजे इंफाल पहुंचना था, लेकिन खराब मौसम की वजह से उनकी फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट से टाइम से उड़ान नहीं भर सकी.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में कोहरे ने यात्रियों की बढ़ाई मुश्किलें, देरी से चल रहीं 23 ट्रेनें, कई उड़ाने भी प्रभावित