हासन: कर्नाटक के हासन जिले के अरसीकेरे शहर में आईफोन के लिए एक डिलीवरी ब्वॉय की बेरहमी से हत्या करने के मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि डिलीवरी ब्वॉय की हत्या के बाद आरोपी ने चार दिन तक शव को बाथरूम में रखा. पुलिस ने सीटीवीटी फुटेज की मदद से हत्या की गुत्थी सुलझाई है. डिलीवरी ब्वॉय का नाम हेमंत नाइक (23) बताया जा रहा है और हत्यारोपी का नाम हेमंत दत्ता (20) है. आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है.
ये है मामला: हाल ही में अरसीकेरे तालुक के बाहरी इलाके में कोप्पलू रेलवे फाटक के पास एक अज्ञात युवक का जला हुआ शव मिला था. उस संबंध में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद शव की शिनाख्त शुरू की. इस दौरान पुलिस ने कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तभी पुलिस ने एक पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया, तो एक शख्स बाइक पर बैग ले जाते हुए दिखा. पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई तो हत्या की गुत्थी सुलझ गई.
पुलिस अधीक्षक हरिराम शंकर ने पूरे घटना क्रम का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी हेमंत दत्ता अरसीकेरे के हल्ली गांव का रहने वाला है. उसने ऑनलाइन सेकेंड हैंड आईफोन बुक किया था. पुलिस के मुताबिक 7 फरवरी को जैसे ही कुरियर पहुंचा तो हेमंत नाइक डिलीवरी देने के लिए हेमंत दत्ता के लक्ष्मीपुर बारंगे स्थित घर गया.
डिलीवरी के दौरान हेमंत दत्ता ने कहा कि उसके पास इतने पैसे नहीं हैं. हेमंत दत्ता ने कहा कि उसका दोस्त थोड़ी देर में पैसे लेकर आ रहा है और डिलीवरी ब्वॉय को बैठने के लिए कहा. इस दौरान हेमंत दत्ता ने उसने आईफोन का बॉक्स खोलने की बात भी कही. हालांकि, तब हेमंत नाइक ने कहा था कि वह बिना पैसे दिए बॉक्स नहीं खोलेंगा. इससे नाराज आरोपी हेमंत दत्ता ने हेमंत नायक को घर के अंदर बुला लिया.
ये भी पढ़ें- दो युवकों के जिंदा जलाने का मामला: आरोपी श्रीकांत के बच्चे का पोस्टमार्टम होगा, कब्र से निकाला गया शव
इस दौरान हेमंत नाइक घर पर बैठा अपना मोबाइल देख रहा है. उसी समय आरोपी हेमंत दत्ता ने डिलीवरी ब्वॉय हेमंत पर चाकू से वार कर बेरहमी से हत्या कर दी. साथ ही शव को बोरी में लपेटकर चार दिन तक घर के बाथरूम में रखा. इसके बाद 11 फरवरी की रात शव को बाइक पर लादकर अरसीकेरे शहर में कोप्पल के पास रेलवे ट्रैक पर लाया और उसे जला दिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी हेमंत दत्ता पेट्रोल पंप पर बाइक में पेट्रोल भरवाने गया था, इस दौरान वह सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.
वहीं, डिलीवरी हेमंत नाईक के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी कि वह सात फरवरी से लापता है. पुलिस ने बताया कि आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है, आगे की कार्रवाई की जा रही है.