नई दिल्ली: महिला रेसलर की यौन शोषण की शिकायत के बावजूद एफआईआर दर्ज न किए जाने पर दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस भेजा है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल की ओर से दिल्ली पुलिस को भेजे गए नोटिस में लिखा गया है कि रेसलर फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दिए जाने के बावजूद पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की है. यह गंभीर मामला है कि पीड़िता की शिकायत के बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
ये भी पढ़ें: क्राइम ब्रांच ने हत्या के मामले फरार अपराधी को किया गिरफ्तार, पिस्टल और कारतूस बरामद
आयोग ने कहा है कि बृजभूषण सिंह के खिलाफ कई लड़कियों ने यौन शोषण की शिकायत की है, इनमें एक नाबालिग लड़की भी शामिल है. इन सभी रेसलर्स ने बृजभूषण सिंह के रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रहने के दौरान यौन शोषण किए जाने की बात कही है.
नोटिस में स्वाति मालीवाल ने कहा है कि पीड़ित रेसलर ने आयोग को बताया कि 21 अप्रैल को उन्होंने कनॉट प्लेस थाने में बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दी थी, लेकिन उस पर कार्रवाई नहीं की गई. 22 अप्रैल को जब पीड़िता ने फोन कर एसएचओ से एफआईआर दर्ज करने के बारे में जानकारी लेनी चाहिए तो उन्होंने कहा कि शिकायत पर सोमवार के बाद ही कोई कार्रवाई होगी. एसएचओ ने कहा कि इसकी कोई गारंटी नहीं है कि सोमवार को एफआईआर दर्ज की जाएगी.
पीड़िता ने बताया कि इस मामले में थाने में शिकायत देने के बाद से ही स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट में तैनात एक आईपीएस की ओर से पीड़ितों के घरवालों को फोन आने लगे हैं और उन्हें परेशान किया जा रहा है. यह बहुत गंभीर मामला है. आयोग ने दिल्ली पुलिस से इस मामले में जवाब मांगा है. आयोग ने इस मामले में एफआईआर की कॉपी और अब तक की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी मांगी है.
ये भी पढ़ें: Crime In Delhi: अपराधियों में खाकी वर्दी का नहीं खौफ, बाजार में युवक को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट