कटक: इन दिनों पूरे देश में नवरात्रि की धूम मची है. पश्चिम बंगाल से लेकर गुजरात तक देवी मां के पंडाल सजाए गए हैं. पश्चिम बंगाल में दुर्गा मां की प्रतिमाएं इस कदर सजाई गई हैं कि नजरें ही नहीं हट रही हैं.
कमोबेश ऐसा ही हाल ओडिशा में भी है. राज्य में हर जगह नौ दुर्गा की भव्य प्रतिमाएं श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. इसी क्रम में कटक के चौधरी बाजार दुर्गा पूजा पंडाल ने मूर्तियों और पंडाल की सजावट के लिए लगभग 250 किलोग्राम चांदी और 40-50 किलोग्राम सोने का उपयोग किया है. पूजा पंडाल समिति के सदस्य ने कहा कि कोविड के कारण पंडालों में भक्तों को अनुमति दी गई है.
कटक के नगर आयुक्त ने बताया कि कोरोना को देखते हुए 11 से 20 अक्टूबर तक रात 8 बजे से सुबह 11 बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है.