ETV Bharat / bharat

Rajasthan : जयपुर एयरपोर्ट पर 7 किलो सोने के पेस्ट के साथ दो तस्कर गिरफ्तार - arrested two smugglers with 7 kg gold paste

जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने गुरुवार को दो तस्करों के पास से करीब 7 किलो सोना जब्त किया. जिसकी मार्केट वैल्यू 4 करोड़ आंकी गई है.

Jaipur International Airport
Jaipur International Airport
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 21, 2023, 5:04 PM IST

जयपुर. जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने एक बार फिर तस्करी का सोना पकड़ा है. गुरुवार को कस्टम विभाग की टीम ने एयरपोर्ट पर दो यात्रियों से करीब चार करोड़ रुपए का 7 किलो सोने का पेस्ट बरामद किया. दुबई से आई स्पाइसजेट की फ्लाइट में तस्करी का सोना पकड़ा गया. दोनों यात्री सीकर के रहने वाले बताए जा रहे हैं. कस्टम विभाग के कमिश्नर सुग्रीव मीणा ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर कस्टम विभाग की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि दोनों यात्री सोने का पेस्ट बनाकर उसे कपड़ों में छुपा कर लाए थे. सीमा शुल्क अधिनियम के तहत सोना जब्त करके आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

मीणा ने आगे बताया कि यात्री दुबई से फ्लाइट में बैठकर जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे थे. मुखबिर से सूचना मिली थी कि दुबई से आने वाली फ्लाइट में यात्रियों के पास तस्करी का सोना है. सूचना के आधार पर विभाग की टीम ने यात्रियों की चेकिंग की. संदिग्ध लगने पर विभाग के अधिकारियों ने यात्रियों को रोका लिया. वहीं, पूछताछ करने पर यात्रियों ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया. साथ ही यात्रियों ने किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु को अपने पास होने से इनकार कर दिया. ऐसे में कस्टम विभाग की टीम ने यात्रियों के सामान की सघनता से जांच की.

इसे भी पढ़ें - Rajasthan : जयपुर एयरपोर्ट पर यात्री के सूटकेस से 21 लाख का सोने का तार बरामद, आरोपी गिरफ्तार

जांच के बाद यात्रियों के बैग में रखे कपड़ों में गोल्ड का पेस्ट होने की पुष्टि हुई, जिसके बाद उनके पास से करीब 7 किलो सोने का पेस्ट बरामद किया गया. कस्टम विभाग की टीम ने सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के प्रावधानों के तहत तस्करी के सोने को जब्त कर लिया है. वहीं, पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सीकर जिले के रहने वाले हैं. दुबई में किसी व्यक्ति ने सामान देकर कहा था कि यह जयपुर में उनके परिचित को दे देना.

इधर, सोना लेने के लिए एयरपोर्ट के बाहर पहुंचे लोग मौके से फरार हो गए. फिलहाल आरोपियों को गिरफ्तार करके उनसे पूछताछ की जा रही है. कस्टम विभाग की टीम पूछताछ करके सोना तस्करों के नेटवर्क के संबंध में पता लगाने की कोशिश कर रही है. साथ ही जानकारी जुटाना का प्रयास किया जा रहा है कि आखिर तस्करी का सोना कहां सप्लाई होना था.

जयपुर. जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने एक बार फिर तस्करी का सोना पकड़ा है. गुरुवार को कस्टम विभाग की टीम ने एयरपोर्ट पर दो यात्रियों से करीब चार करोड़ रुपए का 7 किलो सोने का पेस्ट बरामद किया. दुबई से आई स्पाइसजेट की फ्लाइट में तस्करी का सोना पकड़ा गया. दोनों यात्री सीकर के रहने वाले बताए जा रहे हैं. कस्टम विभाग के कमिश्नर सुग्रीव मीणा ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर कस्टम विभाग की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि दोनों यात्री सोने का पेस्ट बनाकर उसे कपड़ों में छुपा कर लाए थे. सीमा शुल्क अधिनियम के तहत सोना जब्त करके आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

मीणा ने आगे बताया कि यात्री दुबई से फ्लाइट में बैठकर जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे थे. मुखबिर से सूचना मिली थी कि दुबई से आने वाली फ्लाइट में यात्रियों के पास तस्करी का सोना है. सूचना के आधार पर विभाग की टीम ने यात्रियों की चेकिंग की. संदिग्ध लगने पर विभाग के अधिकारियों ने यात्रियों को रोका लिया. वहीं, पूछताछ करने पर यात्रियों ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया. साथ ही यात्रियों ने किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु को अपने पास होने से इनकार कर दिया. ऐसे में कस्टम विभाग की टीम ने यात्रियों के सामान की सघनता से जांच की.

इसे भी पढ़ें - Rajasthan : जयपुर एयरपोर्ट पर यात्री के सूटकेस से 21 लाख का सोने का तार बरामद, आरोपी गिरफ्तार

जांच के बाद यात्रियों के बैग में रखे कपड़ों में गोल्ड का पेस्ट होने की पुष्टि हुई, जिसके बाद उनके पास से करीब 7 किलो सोने का पेस्ट बरामद किया गया. कस्टम विभाग की टीम ने सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के प्रावधानों के तहत तस्करी के सोने को जब्त कर लिया है. वहीं, पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सीकर जिले के रहने वाले हैं. दुबई में किसी व्यक्ति ने सामान देकर कहा था कि यह जयपुर में उनके परिचित को दे देना.

इधर, सोना लेने के लिए एयरपोर्ट के बाहर पहुंचे लोग मौके से फरार हो गए. फिलहाल आरोपियों को गिरफ्तार करके उनसे पूछताछ की जा रही है. कस्टम विभाग की टीम पूछताछ करके सोना तस्करों के नेटवर्क के संबंध में पता लगाने की कोशिश कर रही है. साथ ही जानकारी जुटाना का प्रयास किया जा रहा है कि आखिर तस्करी का सोना कहां सप्लाई होना था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.