ETV Bharat / bharat

चार बच्चों की मां ने रात में मिलने पहुंचे प्रेमी का प्राइवेट पार्ट काटा, दर्द से तड़पता रहा - कुशीनगर क्राइम न्यूज

कुशीनगर में चार बच्चों की मां ने रात में मिलने पहुंचे प्रेमी का प्राइवेट पार्ट काट दिया. घायल प्रेमी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 16, 2023, 11:00 AM IST

कुशीनगरः खड्डा थानाक्षेत्र के एक गांव की भाभी से युवक को प्रेम करना बेहद महंगा पड़ गया. चार बच्चों की मां के प्रेम में पागल युवक गुरुवार की रात भाभी से मिलने उसके घर पर पहुंच गया.वहां किसी बात को लेकर दोनों में अनबन हो गई. इस बीच महिला ने मौका पाकर युवक का प्राइवेट पार्ट काट दिया. खून से लथपथ युवक को पहले सीएचसी तुर्कहा ले जाया गया. इसके बाद जिला अस्पताल और वहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. वहां युवक का इलाज चल रहा है. अभी तक इस मामले में अभी पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है.

जानकारी के मुताबिक एक गांव में रहने वाले युवक का प्रेम प्रसंग गांव की ही एक चार बच्चों की मां से चल राह था. महिला का पति विदेश में रहकर रोजी रोटी कमाता है. महिला अपने बच्चों के साथ घर पर रहती है. युवक का महिला के घर अक्सर आना जाना लगा रहता था.

बृहस्पतिवार की मध्य रात वह महिला के बुलाने पर करीब 9.30 बजे गया. घर पर किसी बात को लेकर दोनों में अनबन हुई. इस बीच मौका देखकर महिला ने चाकू से युवक का प्राइवेट पार्ट काट दिया. उसकी इस हरकत के बाद वह जान बचाकर किसी तरह घर से बाहर भागा.


जब युवक के रोने की आवाज सुनकर उसके परिजन मौके पर पहुंचे तो वह दर्द से तड़पता मिला. उसे खड्डा क्षेत्र की तुर्कहां सीएचसी ले जाया गया. खून अधिक बह जाने के कारण डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. वहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.

खड्डा थाने के एसएचओ नीरज राय ने बताया कि मामला सुना है. पता किया तो कोई प्रेमप्रसंग से जुड़ी बात सामने आ रही है. घटना से संबंधित कोई भी लिखित या मौखिक सूचना नही पड़ी हैं. अभी कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

कुशीनगरः खड्डा थानाक्षेत्र के एक गांव की भाभी से युवक को प्रेम करना बेहद महंगा पड़ गया. चार बच्चों की मां के प्रेम में पागल युवक गुरुवार की रात भाभी से मिलने उसके घर पर पहुंच गया.वहां किसी बात को लेकर दोनों में अनबन हो गई. इस बीच महिला ने मौका पाकर युवक का प्राइवेट पार्ट काट दिया. खून से लथपथ युवक को पहले सीएचसी तुर्कहा ले जाया गया. इसके बाद जिला अस्पताल और वहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. वहां युवक का इलाज चल रहा है. अभी तक इस मामले में अभी पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है.

जानकारी के मुताबिक एक गांव में रहने वाले युवक का प्रेम प्रसंग गांव की ही एक चार बच्चों की मां से चल राह था. महिला का पति विदेश में रहकर रोजी रोटी कमाता है. महिला अपने बच्चों के साथ घर पर रहती है. युवक का महिला के घर अक्सर आना जाना लगा रहता था.

बृहस्पतिवार की मध्य रात वह महिला के बुलाने पर करीब 9.30 बजे गया. घर पर किसी बात को लेकर दोनों में अनबन हुई. इस बीच मौका देखकर महिला ने चाकू से युवक का प्राइवेट पार्ट काट दिया. उसकी इस हरकत के बाद वह जान बचाकर किसी तरह घर से बाहर भागा.


जब युवक के रोने की आवाज सुनकर उसके परिजन मौके पर पहुंचे तो वह दर्द से तड़पता मिला. उसे खड्डा क्षेत्र की तुर्कहां सीएचसी ले जाया गया. खून अधिक बह जाने के कारण डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. वहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.

खड्डा थाने के एसएचओ नीरज राय ने बताया कि मामला सुना है. पता किया तो कोई प्रेमप्रसंग से जुड़ी बात सामने आ रही है. घटना से संबंधित कोई भी लिखित या मौखिक सूचना नही पड़ी हैं. अभी कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या से दिल्ली के बीच दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, 18 दिसंबर को ट्रैक पर उतरेगी

ये भी पढ़ेंः शादी में हाथ की सफाई; 20 सेकेंड में जेबकतरे ने पार किए 26 हजार, युवक लुटाता रहा रुपए, VIDEO

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.