ETV Bharat / bharat

पिता को लीवर दान की अनुमति मांग रहे नाबालिग की याचिका पर न्यायालय ने उप्र सरकार से जवाब मांगा

author img

By

Published : Sep 12, 2022, 9:21 AM IST

सुप्रीम कोर्ट ने एक नाबालिग की याचिका पर शुक्रवार को यूपी सरकार से जवाब मांगा है. नाबालिग अपने बीमार पिता को लीवर दान करने की अनुमति मांगी है.

Court seeks reply from UP govt on the petition of minor seeking permission to donate liver to father
पिता को यकृत दान की अनुमति मांग रहे नाबालिग की याचिका पर न्यायालय ने उप्र सरकार से जवाब मांगा

नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने अपने गंभीर रूप से बीमार पिता को यकृत दान करना चाह रहे एक नाबालिग बच्चे की याचिका पर शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार से जवाब मांगा है. प्रधान न्यायाधीश यू यू ललित की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष मामला आया जिसने उसकी अत्यावश्यकता पर विचार करते हुए राज्य सरकार को नोटिस जारी किया.

नाबालिग के वकील ने पीठ से कहा कि उनके पिता गंभीर स्थिति में हैं और उनकी जान अंगदान करके ही बचाई जा सकती है. पीठ में न्यायमूर्ति एस आर भट और न्यायमूर्ति पी एस नरसिंह शामिल थे. उन्होंने अपने आदेश में कहा, 'याचिकाकर्ता (बेटा) अपने गंभीर रूप से बीमार पिता को यकृत दान करना चाह रहा है. हालांकि, इस मुद्दे से जुड़े कानून के तहत अंगदाता बालिग होना चाहिए.' शीर्ष अदालत ने कहा कि 12 सितंबर तक नोटिस का जवाब दिया जाए.

नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने अपने गंभीर रूप से बीमार पिता को यकृत दान करना चाह रहे एक नाबालिग बच्चे की याचिका पर शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार से जवाब मांगा है. प्रधान न्यायाधीश यू यू ललित की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष मामला आया जिसने उसकी अत्यावश्यकता पर विचार करते हुए राज्य सरकार को नोटिस जारी किया.

नाबालिग के वकील ने पीठ से कहा कि उनके पिता गंभीर स्थिति में हैं और उनकी जान अंगदान करके ही बचाई जा सकती है. पीठ में न्यायमूर्ति एस आर भट और न्यायमूर्ति पी एस नरसिंह शामिल थे. उन्होंने अपने आदेश में कहा, 'याचिकाकर्ता (बेटा) अपने गंभीर रूप से बीमार पिता को यकृत दान करना चाह रहा है. हालांकि, इस मुद्दे से जुड़े कानून के तहत अंगदाता बालिग होना चाहिए.' शीर्ष अदालत ने कहा कि 12 सितंबर तक नोटिस का जवाब दिया जाए.

ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट CAA समेत 200 से अधिक याचिकाओं पर आज करेगा सुनवाई

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.