नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस संक्रमण (Corona virus in india) के 39,070 नए मामले (new cases) सामने आने से संक्रमण के मामले बढ़कर 3,19,34,455 हुए जबकि 491 और लोगों के जान गंवाने से मृतक संख्या 4,27,862 हो गई.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 4,06,822 हुई, जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.27 प्रतिशत है. कोरोना वायरस से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.39 प्रतिशत है.
आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 5,331 मामलों की कमी आई है. इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,10,99,771 हुई है, जबकि मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है.
रविवार सुबह तक देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत कोविड-19 रोधी टीकों की 50.68 करोड़ खुराक दी जा चुकी है.