नई दिल्ली : भारत ने पिछले 24 घंटों में कोविड-19 (covid-19) के 12,729 नए मामले दर्ज किये हैं. वहीं, संक्रमण से मरने वालों की संख्या 221 हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने यह जानकारी दी.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में संक्रमण से सक्रिय मामलों की संख्या 1,48,922 है. जबकि पिछले 24 घंटों में 12,165 लोग संक्रमण से स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. इसके साथ ही अब तक कुल 3,37,24,959 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
पढ़ें : Covid-19 Updates: 24 घंटे में संक्रमण के 12,885 नए मामले, 461 मौतें
कोविड-19 से जान गंवाने वालों का कुल का आंकड़ा 4,59,873 पर पहुंच गया है.
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 107.70 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.
बता दें कि देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे.
(एएनआई)