ETV Bharat / bharat

Telangana MLC Hate Speech : तेलंगाना में MLC की गवर्नर के खिलाफ अभद्र भाषा पर छिड़ा विवाद - राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन

बीआरएस एमएलसी कौशिक रेड्डी ने कथित तौर पर तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा कि राज्यपाल किस संविधान का पालन कर रहे हैं. आप (राज्यपाल) विधानसभा और परिषद में विधायकों और एमएलसी द्वारा पारित विधेयकों पर बैठे हैं. केसीआर सरकार लोगों द्वारा चुनी गई है.

Telangana MLC Hate Speech
बीआरएस एमएलसी कौशिक रेड्डी की फाइल फोटो.
author img

By

Published : Jan 27, 2023, 10:23 AM IST

Updated : Jan 27, 2023, 10:36 AM IST

हैदराबाद : तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के एक विधायक ने गुरुवार को विधानसभा द्वारा पारित विधेयकों को मंजूरी न देने को लेकर राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन पर निशाना साधते हुए अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर तूफान खड़ा कर दिया. तेलुगू में अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल करते हुए राज्य विधान परिषद के सदस्य पी. कौशिक रेड्डी की वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसकी निंदा हो रही है.

  • T'gana| BRS MLC Kaushik Reddy allegedly used foul language against Telangana Governor Tamilisai Soundararajan y'day. He said,"Which Constitution is Governor following. You're (Governor) sitting on bills passed by MLAs&MLCs in the Assembly&Council. KCR govt is elected by people." pic.twitter.com/88WCuO7d04

    — ANI (@ANI) January 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें : BBC Documentary Controversy : हैदराबाद यूनिवर्सिटी में बवाल, SFI और ABVP छात्र गुट भिड़े

कौशिक रेड्डी कहां और कब बोल रहे थे, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका. एमएलसी द्वारा असंसदीय शब्द का प्रयोग गणतंत्र दिवस पर सामने आया, जब राज्यपाल ने अप्रत्यक्ष रूप से मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पर उनके भाषण के दौरान कटाक्ष किया. बीआरएस सरकार और राज्यपाल के बीच मतभेद पहली बार 2021 में सामने आए थे, जब उन्होंने सामाजिक सेवा श्रेणी में राज्यपाल के कोटे के तहत कौशिक रेड्डी को विधान परिषद में नामित करने की कैबिनेट की सिफारिश को मंजूरी नहीं दी थी.

पढ़ें : PM Will Do 'Pariksha Pe Charcha' Today : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे 'परीक्षा पे चर्चा', 38 लाख विद्यार्थियों ने कराया पंजीकरण

जब राज्यपाल ने फाइल को मंजूरी देने में देरी की, तो बीआरएस सरकार ने कौशिक रेड्डी को विधान सभा के सदस्य (विधायक) कोटे के तहत उच्च सदन में भेज दिया. इस बीच, कौशिक रेड्डी द्वारा राज्यपाल के खिलाफ अपशब्दों के इस्तेमाल पर भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डी.के. अरुणा ने मांग की कि मुख्यमंत्री उन्हें तत्काल पार्टी से निलंबित करें. अरुणा ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री एक महिला राज्यपाल के अपमान पर कार्रवाई करने में विफल रहे, तो भाजपा राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी.

पढ़ें : US 'Closely Monitoring' India And China Border Situation : भारत और चीन सीमा स्थिति पर अमेरिका की 'बारीकी से निगरानी' : राज्य विभाग

हैदराबाद : तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के एक विधायक ने गुरुवार को विधानसभा द्वारा पारित विधेयकों को मंजूरी न देने को लेकर राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन पर निशाना साधते हुए अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर तूफान खड़ा कर दिया. तेलुगू में अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल करते हुए राज्य विधान परिषद के सदस्य पी. कौशिक रेड्डी की वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसकी निंदा हो रही है.

  • T'gana| BRS MLC Kaushik Reddy allegedly used foul language against Telangana Governor Tamilisai Soundararajan y'day. He said,"Which Constitution is Governor following. You're (Governor) sitting on bills passed by MLAs&MLCs in the Assembly&Council. KCR govt is elected by people." pic.twitter.com/88WCuO7d04

    — ANI (@ANI) January 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें : BBC Documentary Controversy : हैदराबाद यूनिवर्सिटी में बवाल, SFI और ABVP छात्र गुट भिड़े

कौशिक रेड्डी कहां और कब बोल रहे थे, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका. एमएलसी द्वारा असंसदीय शब्द का प्रयोग गणतंत्र दिवस पर सामने आया, जब राज्यपाल ने अप्रत्यक्ष रूप से मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पर उनके भाषण के दौरान कटाक्ष किया. बीआरएस सरकार और राज्यपाल के बीच मतभेद पहली बार 2021 में सामने आए थे, जब उन्होंने सामाजिक सेवा श्रेणी में राज्यपाल के कोटे के तहत कौशिक रेड्डी को विधान परिषद में नामित करने की कैबिनेट की सिफारिश को मंजूरी नहीं दी थी.

पढ़ें : PM Will Do 'Pariksha Pe Charcha' Today : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे 'परीक्षा पे चर्चा', 38 लाख विद्यार्थियों ने कराया पंजीकरण

जब राज्यपाल ने फाइल को मंजूरी देने में देरी की, तो बीआरएस सरकार ने कौशिक रेड्डी को विधान सभा के सदस्य (विधायक) कोटे के तहत उच्च सदन में भेज दिया. इस बीच, कौशिक रेड्डी द्वारा राज्यपाल के खिलाफ अपशब्दों के इस्तेमाल पर भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डी.के. अरुणा ने मांग की कि मुख्यमंत्री उन्हें तत्काल पार्टी से निलंबित करें. अरुणा ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री एक महिला राज्यपाल के अपमान पर कार्रवाई करने में विफल रहे, तो भाजपा राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी.

पढ़ें : US 'Closely Monitoring' India And China Border Situation : भारत और चीन सीमा स्थिति पर अमेरिका की 'बारीकी से निगरानी' : राज्य विभाग

Last Updated : Jan 27, 2023, 10:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.