बेंगलुरु : राष्ट्रीय स्तर पर कर्नाटक पुलिस के खिलाफ फर्जी वीडियो और झूठी खबरें सोशल मीडिया से फैलाने के आरोप में केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) पुलिस ने एक कांग्रेस कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार कांग्रेस कार्यकर्ता पद्म हरीश ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया कि उसने जानबूझकर मुंबई के एक पुराने वीडियो का इस्तेमाल किया था, उसने उसके बैकग्राउंड में आवाज दी और फिर इसे फेसबुक में शेयर कर दिया. पद्म हरीश, वार्शिनी की मां हैं, जिसे 2019 में शहर में राउडी शीटर लक्ष्मण की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था. हालांकि अभी बेटी जमानत पर बाहर है, और मां जेल में है.
पढ़ें - पिटाई से बुरी तरह घायल युवक की माैत, लाेगाें में आक्राेश
लॉकडाउन के दौरान एक शख्स पर पुलिस द्वारा हमला करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो को सही मानते हुए पुलिस के खिलाफ जनता में काफी आक्रोश था. पूछताछ में इस बात का पता चला कि यह वीडियो अप्रैल 20220 का महाराष्ट्र के मुंबई का है. इसमें एक व्यक्ति को स्थानीय पुलिसकर्मियों ने पीटा था. इस बारे में मीडिया रिपोर्टों को देखने के बाद कमिश्नर कमल पंत ने सुझाव दिया था कि जो लोग भड़का रहे हैं और झूठी खबर फैला रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.
इसीक्रम में कमिश्नर के निर्देश पर पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद एक अपार्टमेंट से आरोपी पद्मा को गिरफ्तार किया.