रांचीः कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह कहा कि वर्तमान केंद्र की सरकार,चोर की ही चौकीदारी करने में लगी है. हर दिन लोकतंत्र को कमजोर किया जा रहा है और विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा है. राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त कर दिए जाने के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस आज देश के अलग-अलग राज्यों की राजधानी में संवाददाता सम्मेलन कर जनता को यह बता रही है कि कैसे राहुल गांधी की आवाज को दबाने के लिए उनकी लोकसभा से सदस्यता समाप्त कर दी गयी है. आज रांची में कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने संवाददाता सम्मेलन कर कहा कि आज भारत का लोकतंत्र खतरे में है.
अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि इस देश मे लोकतांत्रिक मूल्यों पर प्रहार हो रहा है. लोकतंत्र का गला घोटा जा रहा है. जब से नरेंद्र मोदी सत्ता में आये हैं, तब से लगातार लोकतंत्र को किसी न किसी तरह से कमजोर कर रहे हैं. लोकतंत्र सवाल जवाब से मजबूत होता है, लेकिन मोदी काल में जो भी सवाल सत्ता से पूछ रहे हैं, उन्हें पाकिस्तानी, राष्ट्रविरोधी करार दिया जा रहा है. लोकतंत्र में असहमति की आवाज को कमजोर किया जा रहा है. अब तो इंतेहा ही हो गई है. जब पीएम मोदी की सरकार बनी थी, उसके कुछ ही दिन बाद आडवाणी जी ने कहा था कि यह इमरजेंसी से भी बदतर है. अब तो भ्र्ष्टाचार को भी संरक्षण दिया जा रहा है.
राहुल गांधी ने सदन के अंदर और बाहर भ्र्ष्टाचार के सटीक सवाल उठाए, कैसे एक मित्र उद्योगपति के लिए नियमों को बदल कर सरकारी संपत्ति उसके हाथों में दे दी जा रही है.
उन्होंने कहा कि विडंबना यह है कि देश की धन संपदा की चोरी करने वालों की ही चौकीदारी की जा रही है. शेल कंपनियों से कैसे भारत में पैसे आए, उसे लोकसभा के रिकॉर्ड से निकाल दिया जाता है. भाजपाई बताएं कि अडाणी देश कैसे हो गया ? देश के 140 करोड़ लोग देश है. इस देश की अर्थव्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वाला व्यक्ति का बचाव सरकार करती है. अडाणी के खिलाफ मिले सबूतों और उनपर लगे आरोपों की कम से कम जांच तो होनी चाहिए. राहुल गांधी की आवाज को दबाना आसान नहीं है. ईस्ट इंडिया कंपनी की भी गफलत थी कि वह कांग्रेस की आवाज दबा देगी, लेकिन उसका जो हाल हुआ था, वही हाल अडाणी और वर्तमान सरकार का होगा.
राहुल गांधी ने जो 20 हजार करोड़ रुपये का मुद्दा उठाया उसका जवाब क्यों नहीं देते. पीएम मोदी के विदेश दौरे के पहले, बाद में और विदेश दौरे के दौरान कितनी बार अडाणी ने उस देश का दौरा किया, इस सवाल का जवाब क्यों नहीं देते. नरेंद्र मोदी की रोज की हरकतें बता रही हैं कि कैसे ये लोग लोकतंत्र की हत्या पर उतारू हैं. सत्याग्रह के लिए राजघाट पर जाने से पुलिस ने रोका, मशाल जुलूस भी निकालने से रोका गया, ईडी ऑफिस तक नहीं जाने दिया गया. ऐसे में समझा जा सकता है कि जब कई विपक्षी दलों के साथ सरकार का व्यवहार ऐसा है तो जनसामान्य का क्या हाल होगा.
अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि वित्त मंत्रालय के विरोध के बावजूद नियम बदल कर अडाणी को मदद पहुंचाई जा रही है. राहुल गांधी को Z प्लस की कैटेगरी है. बावजूद इसके 24 घंटे में सदस्यता समाप्त कर मिनट भर में बंगला खाली करने का हुक्म सुना दिया जाता है. यह मानवता के भी खिलाफ है. देश के हित की बात करने वालों को दबा नहीं सकते, यह पीएम मोदी जान लें. इस तरह के जुल्म और लूट के खिलाफ हम सभी विपक्षी दलों को साथ लेकर लड़ेंगे. संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, राकेश सिन्हा, अमूल्य नीरज खलखो, डॉ तौसीफ, राजीव रंजन प्रसाद भी उपस्थित थे.