पुणे : कांग्रेस नेता और राज्यसभा सदस्य राजीव सातव का 46 साल की उम्र में निधन हो गया है. वह कोरोना वायरस और इससे संबंधित समस्याओं से जूझ रहे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम नेताओं ने राजीव सातव के निधन पर दुख जताया.
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, संसद से मेरे मित्र राजीव सातव जी के निधन से व्यथित हूं. उनके परिवार, दोस्तों और समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं.
इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर उनके निधन की जानकारी दी और दुख प्रकट किया.
उन्होंने लिखा, निशब्द! आज एक ऐसा साथी खो दिया जिसने सार्वजनिक जीवन का पहला कदम युवा कांग्रेस में मेरे साथ रखा और आज तक साथ चले, पर आज उन्होंने साथ छोड़ दिया. राजीव सातव की सादगी, बेबाक मुस्कराहट, जमीनी जुड़ाव, नेत्रत्व और पार्टी से निष्ठा और दोस्ती सदा याद आएंगी. अलविदा मेरे दोस्त! जहां रहो, चमकते रहो!
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजीव सातव के निधन पर दुख जताया और कहा कि यह उनके लिए बहुत बड़ी क्षति है.
उन्होंने ट्वीट किया, 'मैं अपने मित्र राजीव सातव के निधन से बहुत दुखी हूं. उनमें एक नेता के तौर पर असीम संभावनाएं थी और उन्होंने कांग्रेस के आदर्शों को आत्मसात कर लिया था. यह हम सभी के लिए बहुत बड़ी क्षति है. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं.'
-
I’m very sad at the loss of my friend Rajeev Satav. He was a leader with huge potential who embodied the ideals of the Congress.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 16, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
It’s a big loss for us all. My condolences and love to his family. pic.twitter.com/mineA81UYJ
">I’m very sad at the loss of my friend Rajeev Satav. He was a leader with huge potential who embodied the ideals of the Congress.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 16, 2021
It’s a big loss for us all. My condolences and love to his family. pic.twitter.com/mineA81UYJI’m very sad at the loss of my friend Rajeev Satav. He was a leader with huge potential who embodied the ideals of the Congress.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 16, 2021
It’s a big loss for us all. My condolences and love to his family. pic.twitter.com/mineA81UYJ
महाराष्ट्र से आने वाले सातव को पूर्व कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी का करीबी माना जाता था. वह गुजरात में पार्टी के मामलों के प्रभारी थे, जहां पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अच्छा मुकाबला किया था.
कांग्रेस ने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया, हम राज्यसभा सदस्य और हमवतन श्री राजीव सातव के निधन से बहुत दुखी हैं. राष्ट्र के प्रति उनके अटूट समर्पण और सादगी से पार्टी का कामकाज चलाने को काफी याद किया जाएगा. उनके परिवार, मित्रों तथा समर्थकों के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें.
कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस ने अग्रिम मोर्चे के अपने योद्धा, कांग्रेस कार्यकारी समिति के सदस्य, सांसद और होनहार युवा नेता को खो दिया है. उन्होंने कहा, मैं इस अपूरणीय क्षति से बहुत आहत हूं. पार्टी उनके अटूट समर्पण, जुड़ाव और अपार लोकप्रियता को हमेशा याद रखेगी.
प्रियंका गांधी ने जताया दुख
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, राजीव सातव के रूप में हमने अपना सबसे होनहार सहयोगी खो दिया. उनका दिल बेहद साफ था, वह ईमानदार, कांग्रेस के आदर्शों के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध और भारत के लोगों के प्रति समर्पित थे. मेरे पास शब्द नहीं हैं, उनकी युवा पत्नी और बच्चों के लिए प्रार्थना करती हूं. ईश्वर उन्हें उनके बिना जीने की ताकत दें.
यह भी पढ़ें- विहिप नेता ने की आजम खान के जल्द स्वस्थ होने की कामना
पार्टी नेता जयराम रमेश ने कहा, मेरे युवा सहयोगी राजीव सातव का कोविड-19 संबंधी दिक्कतों के कारण निधन हो गया. वह युवा कांग्रेस के अध्यक्ष और साथ ही दोनों सदनों में सांसद रहे. वह एक ओजस्वी वक्ता थे और हमेशा अच्छी तैयारी करके आते थे. वह कांग्रेस के पुनरुद्धार के अभिन्न अंग थे. दुखद.
बता दें कि महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शनिवार को बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित राजीव सातव को एक नया विषाणु संक्रमण हो गया है. उनकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है.
22 अप्रैल को कोरोना वायरस से हुए थे संक्रमित
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले सातव 22 अप्रैल को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. इसके बाद उन्हें पुणे के जहांगीर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां वे वेंटिलेटर पर थे.