ETV Bharat / bharat

कांग्रेस नेता ने पड़ोसी की दुकान का बोर्ड फाड़ा, गिरफ्तार - कांग्रेस नेता ने पड़ोसी की दुकान का बोर्ड फाड़ा

उत्तराखंड पुलिस ने हरिद्वार में कांग्रेस नेता संजय सैनी को गिरफ्तार किया है. एक व्यापारी ने संजय सैनी पर उनके रेस्टोरेंट का बोर्ड फाड़ने का आरोप लगाया है. ये वही संजय सैनी हैं जिन्होंने हरिद्वार ग्रामीण सीट से हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत की जीत पर कार की छत पर चढ़कर हाथ पर बम फोड़ा था.

congress leader tore neighbors shop board
कांग्रेस नेता ने पड़ोसी की दुकान का बोर्ड फाड़ा
author img

By

Published : Mar 16, 2022, 3:23 PM IST

हरिद्वार : उत्तराखंड के हरिद्वार में एक व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने कांग्रेस नेता संजय सैनी को गिरफ्तार किया है. व्यापारी ने कांग्रेस नेता संजय सैनी पर उनके रेस्टोरेंट का बोर्ड फाड़ने का आरोप लगाया है. पीड़ित दुकानदार की तहरीर पर आरोपी कांग्रेसी नेता के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान किया गया है. जानकारी के अनुसार, आरोपी नेता ने पड़ोसी व्यापारी का बोर्ड फाड़ने का पहले वीडियो बनवाया और फिर खुद ही उसे सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया.

कांग्रेस नेता ने पड़ोसी की दुकान का बोर्ड फाड़ा

दरअसल, हरिद्वार के अपर रोड स्थित हरिबोल रेस्टोरेंट के बाहर सीढ़ी लगाकर कांग्रेस नेता संजय सैनी ने दुकान पर लगा बोर्ड क्षतिग्रस्त कर दिया. इस मामले की शिकायत कोई और करता तो बात दूसरी थी, लेकिन बोर्ड फाड़ने वाले संजय सैनी ने बोर्ड फाड़ते हुए पहले पूरा वीडियो बनवाया और फिर उसे खुद ही सोशल मीडिया पर पोस्ट भी कर दिया.

ये भी पढ़ेंः अनुपमा रावत की जीत से इतना खुश हुआ समर्थक हाथ पर फोड़ दिया 'बम' !

वीडियो के सामने आने के बाद दुकान के मालिक जगत रावत को घटना का पता चला, जिसके बाद उन्होंने कोतवाली पहुंच संजय सैनी के खिलाफ शिकायत की. इसके बाद पुलिस सैनी को पकड़कर कोतवाली लाई. कोतवाली हरिद्वार प्रभारी राजेंद्र कठैट ने बताया कि कोतवाली लाने पर भी संजय सैनी पीड़ित पक्ष से भिड़ने को तैयार हो रहा था. जिसके बाद तहरीर के आधार पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अब उसे सिटी मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत करेगी.

विवादों से है नाता
कांग्रेस नेता व लस्सी व्यापारी संजय सैनी का विवादों से नाता है. चर्चाओं में रहने के लिए वह इस तरह की हरकतें करते रहते हैं. अभी हाल ही में हरिद्वार ग्रामीण सीट से हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत की जीत के बाद भी इस शख्स ने नशे में धुत होकर गाड़ी पर चढ़कर जीत के जश्न में अपने हाथ पर ही बम फोड़ा था. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

हरिद्वार : उत्तराखंड के हरिद्वार में एक व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने कांग्रेस नेता संजय सैनी को गिरफ्तार किया है. व्यापारी ने कांग्रेस नेता संजय सैनी पर उनके रेस्टोरेंट का बोर्ड फाड़ने का आरोप लगाया है. पीड़ित दुकानदार की तहरीर पर आरोपी कांग्रेसी नेता के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान किया गया है. जानकारी के अनुसार, आरोपी नेता ने पड़ोसी व्यापारी का बोर्ड फाड़ने का पहले वीडियो बनवाया और फिर खुद ही उसे सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया.

कांग्रेस नेता ने पड़ोसी की दुकान का बोर्ड फाड़ा

दरअसल, हरिद्वार के अपर रोड स्थित हरिबोल रेस्टोरेंट के बाहर सीढ़ी लगाकर कांग्रेस नेता संजय सैनी ने दुकान पर लगा बोर्ड क्षतिग्रस्त कर दिया. इस मामले की शिकायत कोई और करता तो बात दूसरी थी, लेकिन बोर्ड फाड़ने वाले संजय सैनी ने बोर्ड फाड़ते हुए पहले पूरा वीडियो बनवाया और फिर उसे खुद ही सोशल मीडिया पर पोस्ट भी कर दिया.

ये भी पढ़ेंः अनुपमा रावत की जीत से इतना खुश हुआ समर्थक हाथ पर फोड़ दिया 'बम' !

वीडियो के सामने आने के बाद दुकान के मालिक जगत रावत को घटना का पता चला, जिसके बाद उन्होंने कोतवाली पहुंच संजय सैनी के खिलाफ शिकायत की. इसके बाद पुलिस सैनी को पकड़कर कोतवाली लाई. कोतवाली हरिद्वार प्रभारी राजेंद्र कठैट ने बताया कि कोतवाली लाने पर भी संजय सैनी पीड़ित पक्ष से भिड़ने को तैयार हो रहा था. जिसके बाद तहरीर के आधार पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अब उसे सिटी मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत करेगी.

विवादों से है नाता
कांग्रेस नेता व लस्सी व्यापारी संजय सैनी का विवादों से नाता है. चर्चाओं में रहने के लिए वह इस तरह की हरकतें करते रहते हैं. अभी हाल ही में हरिद्वार ग्रामीण सीट से हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत की जीत के बाद भी इस शख्स ने नशे में धुत होकर गाड़ी पर चढ़कर जीत के जश्न में अपने हाथ पर ही बम फोड़ा था. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.