ETV Bharat / bharat

आजमगढ़ में आज अमित शाह तो गोरखपुर में अखिलेश यादव की जोर आजमाइश - गोरखपुर में अखिलेश यादव

एक तरफ गृहमंत्री अमित शाह आज अखिलेश यादव के सांसदीय क्षेत्र आजमगढ़ आ रहे हैं. तो वहीं, सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव सीएम योगी के गढ़ गोरखपुर में सेंधमारी करने की तैयारी में हैं.

आजमगढ़ में आज अमित शाह तो गोरखपुर में अखिलेश यादव
आजमगढ़ में आज अमित शाह तो गोरखपुर में अखिलेश यादव
author img

By

Published : Nov 13, 2021, 10:01 AM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2022 को लेकर बिसात बिछ चुकी है. सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी जोर आजमाइश में जुटी हैं. भारतीय जनता पार्टी राज्य को सत्ता को दोबारा हासिल करने के लिए जी जान से जुटी है, वहीं विपक्षी दल भी अपने प्रयास कर रहे हैं. इसी सिलसिले में आज प्रदेश में दिग्गजों का जमावड़ा लग रहा है.

बता दें, गृह मंत्री अमित शाह आज अखिलेश यादव के गढ़ आजमगढ़ में गरजेंगे तो वहीं, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश सीएम योगी के गोरखपुर में अपनी 'समाजवादी विजय यात्रा' के तीसरे चरण की शुरुआत मुख्यमंत्री करेंगे.

भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर सत्येंद्र सिन्हा के मुताबिक अमित शाह शनिवार को वाराणसी के बाद आजमगढ़ और बस्ती के दौरे पर रहेंगे. शाह अपने कार्यक्रमों के तहत शनिवार को वाराणसी के दीनदयाल हस्तकला संकुल भवन में सुबह सवा दस बजे अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन की शुरुआत करेंगे और दोपहर एक बजे आजमगढ़ जिले के अशपालपुर, आजम बांध में राज्‍य विश्‍वविद्यालय आजमगढ़ का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद शाह बस्ती जिले के शिव हर्ष किसान स्नातकोत्तर कॉलेज, बस्ती में सांसद खेल महाकुंभ का शुभारंभ करेंगे और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

पढ़ें: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर आज से सुखोई-मिराज भरेंगे उड़ान

जिस समय शाह सपा प्रमुख अखिलेश यादव के क्षेत्र आजमगढ़ में रहेंगे, उस समय अखिलेश यादव मुख्‍यमंत्री योगी के गृह क्षेत्र में लोगों को संबोधित करेंगे. सपा के वरिष्ठ नेता जफर अमीन डक्कू ने बताया कि अखिलेश यादव गोरखपुर और कुशीनगर के दौरे पर रहेंगे तथा वह शनिवार को हवाई अड्डे पर उतरकर गोरखपुर में अपनी यात्रा की शुरुआत करेंगे. उन्होंने कहा कि यह यात्रा कुसम्ही जंगल से होते हुए 'जीरो प्‍वाइंट' तक जाएगी जहां उनका भव्‍य स्‍वागत होगा और वह लोगों को संबोधित करेंगे तथा इसके बाद यात्रा कुशीनगर की ओर बढ़ेगी.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2022 को लेकर बिसात बिछ चुकी है. सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी जोर आजमाइश में जुटी हैं. भारतीय जनता पार्टी राज्य को सत्ता को दोबारा हासिल करने के लिए जी जान से जुटी है, वहीं विपक्षी दल भी अपने प्रयास कर रहे हैं. इसी सिलसिले में आज प्रदेश में दिग्गजों का जमावड़ा लग रहा है.

बता दें, गृह मंत्री अमित शाह आज अखिलेश यादव के गढ़ आजमगढ़ में गरजेंगे तो वहीं, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश सीएम योगी के गोरखपुर में अपनी 'समाजवादी विजय यात्रा' के तीसरे चरण की शुरुआत मुख्यमंत्री करेंगे.

भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर सत्येंद्र सिन्हा के मुताबिक अमित शाह शनिवार को वाराणसी के बाद आजमगढ़ और बस्ती के दौरे पर रहेंगे. शाह अपने कार्यक्रमों के तहत शनिवार को वाराणसी के दीनदयाल हस्तकला संकुल भवन में सुबह सवा दस बजे अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन की शुरुआत करेंगे और दोपहर एक बजे आजमगढ़ जिले के अशपालपुर, आजम बांध में राज्‍य विश्‍वविद्यालय आजमगढ़ का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद शाह बस्ती जिले के शिव हर्ष किसान स्नातकोत्तर कॉलेज, बस्ती में सांसद खेल महाकुंभ का शुभारंभ करेंगे और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

पढ़ें: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर आज से सुखोई-मिराज भरेंगे उड़ान

जिस समय शाह सपा प्रमुख अखिलेश यादव के क्षेत्र आजमगढ़ में रहेंगे, उस समय अखिलेश यादव मुख्‍यमंत्री योगी के गृह क्षेत्र में लोगों को संबोधित करेंगे. सपा के वरिष्ठ नेता जफर अमीन डक्कू ने बताया कि अखिलेश यादव गोरखपुर और कुशीनगर के दौरे पर रहेंगे तथा वह शनिवार को हवाई अड्डे पर उतरकर गोरखपुर में अपनी यात्रा की शुरुआत करेंगे. उन्होंने कहा कि यह यात्रा कुसम्ही जंगल से होते हुए 'जीरो प्‍वाइंट' तक जाएगी जहां उनका भव्‍य स्‍वागत होगा और वह लोगों को संबोधित करेंगे तथा इसके बाद यात्रा कुशीनगर की ओर बढ़ेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.