ETV Bharat / bharat

IED blast in chhattisgarh : आईईडी की चपेट में आई महिला, हालत गंभीर - tribal woman was critically injured

छत्तीसगढ़ में नक्सली वारदात खत्म नहीं हो रही हैं. बीजापुर के भोपालपट्टनम में नक्सलियों की IED की चपेट में एक महिला आ गई, जिसकी हालत गंभीर है. पढ़ें पूरी खबर.

IED blast in Bijapur
आईईडी की चपेट में आई महिला
author img

By

Published : Mar 26, 2022, 8:39 PM IST

बीजापुर : जिले में नक्सली वारदात लगातार सामने आ रही हैं. नक्सली भोले-भाले और बेकसूर ग्रामीणों को मुखबिरी के शक में अपना निशाना बना रहे हैं. आएदिन जिले के सुदूर गांवों में नक्सली अपहरण की खबरें आम बात हो चली हैं. इस बार नक्सलियों के आईईडी बम की चपेट में ग्रामीण महिला (IED blast in Bijapur ) आ गई. महिला बीजापुर के भोपालपट्टनम ब्लॉक के अंदरूनी गांव मेटलाचेरू में रहती है.

जिस वक्त ये घटना हुई उस समय महिला अपने मवेशियों को घास चराने के लिए जंगल लेकर गई थी. लेकिन जंगल के अंदर नक्सलियों ने पुलिस पार्टी को निशाना बनाने के लिए आईईडी लगा रखी थी. जैसे ही महिला का पैर आईईडी के ऊपर गया जोरदार धमाका हुआ. इस धमाके की चपेट में महिला आ गई, जिसे इलाज के लिए बीजापुर जिला अस्पताल भेजा गया है.

कैसे हुई घटना : जानकारी के अनुसार ग्राम मेटलाचेरू में करटम जोगक्का (Kartam Jogakka) नाम की महिला बकरी चराने और लकड़ी लेने जंगल गई थी. जब वह महिला मवेशियों को लेकर टेकरी की ओर गई तो लैंड माइंस की चपेट में आ गई. महिला के परिजनों के मुताबिक करटम पगडंडी के सहारे लकड़ी लेकर वापस गांव आ रही थी. तभी उसका पैर आईईडी पर पड़ गया. जोरदार धमाका हुआ, जिससे उसका पैर जख्मी हो गया. महिला के दाएं हाथ और चेहरे में भी गंभीर चोट (Woman injured in IED blast) आई है. ग्रामीणों ने महिला को भोपालपट्टनम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए पहुंचाया जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए बीजापुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

पढ़ें- छतीसगढ़ में नक्सलियों ने पूर्व नक्सली को किया अगवा

यह भी पढ़ें-कांकेर: नक्सलियों ने भरे बाजार में की नगर सैनिक की हत्या

बीजापुर : जिले में नक्सली वारदात लगातार सामने आ रही हैं. नक्सली भोले-भाले और बेकसूर ग्रामीणों को मुखबिरी के शक में अपना निशाना बना रहे हैं. आएदिन जिले के सुदूर गांवों में नक्सली अपहरण की खबरें आम बात हो चली हैं. इस बार नक्सलियों के आईईडी बम की चपेट में ग्रामीण महिला (IED blast in Bijapur ) आ गई. महिला बीजापुर के भोपालपट्टनम ब्लॉक के अंदरूनी गांव मेटलाचेरू में रहती है.

जिस वक्त ये घटना हुई उस समय महिला अपने मवेशियों को घास चराने के लिए जंगल लेकर गई थी. लेकिन जंगल के अंदर नक्सलियों ने पुलिस पार्टी को निशाना बनाने के लिए आईईडी लगा रखी थी. जैसे ही महिला का पैर आईईडी के ऊपर गया जोरदार धमाका हुआ. इस धमाके की चपेट में महिला आ गई, जिसे इलाज के लिए बीजापुर जिला अस्पताल भेजा गया है.

कैसे हुई घटना : जानकारी के अनुसार ग्राम मेटलाचेरू में करटम जोगक्का (Kartam Jogakka) नाम की महिला बकरी चराने और लकड़ी लेने जंगल गई थी. जब वह महिला मवेशियों को लेकर टेकरी की ओर गई तो लैंड माइंस की चपेट में आ गई. महिला के परिजनों के मुताबिक करटम पगडंडी के सहारे लकड़ी लेकर वापस गांव आ रही थी. तभी उसका पैर आईईडी पर पड़ गया. जोरदार धमाका हुआ, जिससे उसका पैर जख्मी हो गया. महिला के दाएं हाथ और चेहरे में भी गंभीर चोट (Woman injured in IED blast) आई है. ग्रामीणों ने महिला को भोपालपट्टनम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए पहुंचाया जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए बीजापुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

पढ़ें- छतीसगढ़ में नक्सलियों ने पूर्व नक्सली को किया अगवा

यह भी पढ़ें-कांकेर: नक्सलियों ने भरे बाजार में की नगर सैनिक की हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.