नई दिल्ली : आज साल का पहला चंद्र ग्रहण आज लगने जा रहा है. हमारे देश में यह चंद्र ग्रहण आज रात 08 बजकर 44 मिनट से शुरू होकर देर रात 01 बजकर 01 मिनट चलेगा. अबकी बार होने वाला चंद्रग्रहण एक उपच्छाया चंद्र ग्रहण होने जा रहा है, जिसको पेनुमब्रल चंद्र ग्रहण भी कहकर संबोधित किया जाता है.
20 अप्रैल को भी साल का पहला सूर्य ग्रहण लग चुका है और आज इस साल का साल का पहला चंद्र ग्रहण आज लगने जा रहा है. इस तरह से देखा जाय तो 15 दिनों के भीतर लगने वाला यह दूसरा ग्रहण होगा. अबकी बार लगने वाला पेनुमब्रल चंद्र ग्रहण का खास महत्व है. आज लगने वाला चंद्रग्रहण वैसे तो हमारे देश में दिखायी नहीं देगा, लेकिन इसका प्रभाव पृथ्वी व उसके ऊपर रहने वाले प्राणियों पर जरूर पड़ता है.
![Chandra Grahan 2023 Timing In India Lunar Eclipse Sutak Kaal Timing](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18429121_chandra-grahan-2023.jpg)
ज्योतिषविदों का कहना है कि यह चंद्रग्रहण बेहद खास है, क्योंकि 130 साल बाद बुद्ध पूर्णिमा और चंद्र ग्रहण का एक साथ संयोग बना है. यह दुर्लभ संयोग कई राशियों व लोगों के लिए खास हो सकता है. साल का यह पहला चंद्र ग्रहण तुला राशि और स्वाति नक्षत्र में लगने वाला है. ऐसे में यह तुला राशि के लिए खास हो सकता है.
चंद्र ग्रहण का सूतक ग्रहण वैसे तो चंद्रग्रहण लगने के 9 घंटे पहले लग जाया करता है. इस तरह से देखा जाय तो चंद्र ग्रहण के लिए सूतक 5 मई की सुबह करीब 11 बजकर 45 मिनट से लग चुका है. हालांकि ग्रहण को लेकर बरती जाने वाली सावधानियों को लेकर लोग सतर्क हैं और देश में नहीं दिखने के बावजूद चंद्र ग्रहण संबंधी आयोजन होंगे.
यह चंद्र ग्रहण एशिया, ऑस्ट्रेलिया, प्रशांत महासागरीय क्षेत्र, अटलांटिक और उत्तर दक्षिण अफ्रीका के इलाकों में दिखायी देगा. इसके बाद हमारे देश में अगला चंद्र ग्रहण 28 अक्टूबर 2023 को लग सकता है.
इसे भी देखें.. Lunar Eclipse : चंद्रग्रहण का एक महीने तक रहेगा प्रभाव,7 ग्रह प्रभावित होंगे इस चंद्रग्रहण में, इन उपायों से होगी तन-मन-धन की सुरक्षा