ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर: श्रीनगर में हज समिति सदस्य के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज - Case against member of Haj Committee of India

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में भारतीय हज समिति के सदस्य एजाज हुसैन राठेर के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. उनके खिलाफ मारपीट करने का आरोप है.

Etv BharatAijaz Hussain Rather booked for assault
Etv Bharatजम्मू कश्मीर के श्रीनगर में भारतीय हज समिति के सदस्य के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज
author img

By

Published : May 31, 2023, 2:06 PM IST

Updated : May 31, 2023, 2:16 PM IST

श्रीनगर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता और भारतीय हज समिति के सदस्य एजाज हुसैन राठेर के खिलाफ जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. उनके खिलाफ मारपीट करने का गंभीर आरोप है. श्रीनगर में उनके खिलाफ दो लोगों ने मारपीट करने और उत्पीड़न का आरोप लगाए हैं. इस शिकायत पर पुलिस ने यह कार्रवाई की.

एजाज हुसैन राठेर श्रीनगर की जिला विकास परिषद (डीडीसी) के बलहम का भी प्रतिनिधित्व करते हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार, नाज़िम हुसैन भट और इमदाद अली मीर द्वारा की गई एक शिकायत के कारण एक डीडीसी सदस्य के खिलाफ पंथा चौक पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. नाजिम हुसैन भट और इमदाद अली मीर द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर डीडीसी सदस्य एजाज हुसैन राठेर के खिलाफ आईपीसी की धाराओं के तहत 30 मई 2023 को मामला दर्ज किया गया. श्रीनगर पुलिस ने उनके खिलाफ अवैध रूप से रोकने और मारपीट का मामला दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें- LG मनोज सिन्हा बोले- जम्मू-कश्मीर में विकास के चलते अलग-थलग पड़ा आतंकवादी तंत्र

श्रीनगर के बाहरी इलाके सेमपोरा में जिस बलहामा परिवार पर कथित तौर पर हमला करने का भी आरोप है. पीड़ित ने मंगलवार रात डीडीसी सदस्य के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. श्रीनगर के मेयर जुनैद मट्टू ने भी डीडीसी सदस्य द्वारा कथित हमले का मामला उठाया. श्रीनगर डीडीसी के अध्यक्ष आफताब मलिक ने पिछले महीने एक इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म समूह में राठेर पर उनका और जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा का अपमान करने का आरोप लगाया था. दिलचस्प बात यह है कि 2019 के आम चुनावों के दौरान राठेर पश्चिम बंगाल के लिए बीजेपी के चुनाव प्रभारी भी थे. एजाज हुसैन कथित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा के शीर्ष नेताओं के बहुत करीब बताए जाते हैं.

श्रीनगर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता और भारतीय हज समिति के सदस्य एजाज हुसैन राठेर के खिलाफ जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. उनके खिलाफ मारपीट करने का गंभीर आरोप है. श्रीनगर में उनके खिलाफ दो लोगों ने मारपीट करने और उत्पीड़न का आरोप लगाए हैं. इस शिकायत पर पुलिस ने यह कार्रवाई की.

एजाज हुसैन राठेर श्रीनगर की जिला विकास परिषद (डीडीसी) के बलहम का भी प्रतिनिधित्व करते हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार, नाज़िम हुसैन भट और इमदाद अली मीर द्वारा की गई एक शिकायत के कारण एक डीडीसी सदस्य के खिलाफ पंथा चौक पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. नाजिम हुसैन भट और इमदाद अली मीर द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर डीडीसी सदस्य एजाज हुसैन राठेर के खिलाफ आईपीसी की धाराओं के तहत 30 मई 2023 को मामला दर्ज किया गया. श्रीनगर पुलिस ने उनके खिलाफ अवैध रूप से रोकने और मारपीट का मामला दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें- LG मनोज सिन्हा बोले- जम्मू-कश्मीर में विकास के चलते अलग-थलग पड़ा आतंकवादी तंत्र

श्रीनगर के बाहरी इलाके सेमपोरा में जिस बलहामा परिवार पर कथित तौर पर हमला करने का भी आरोप है. पीड़ित ने मंगलवार रात डीडीसी सदस्य के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. श्रीनगर के मेयर जुनैद मट्टू ने भी डीडीसी सदस्य द्वारा कथित हमले का मामला उठाया. श्रीनगर डीडीसी के अध्यक्ष आफताब मलिक ने पिछले महीने एक इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म समूह में राठेर पर उनका और जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा का अपमान करने का आरोप लगाया था. दिलचस्प बात यह है कि 2019 के आम चुनावों के दौरान राठेर पश्चिम बंगाल के लिए बीजेपी के चुनाव प्रभारी भी थे. एजाज हुसैन कथित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा के शीर्ष नेताओं के बहुत करीब बताए जाते हैं.

Last Updated : May 31, 2023, 2:16 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.