ETV Bharat / bharat

Kozhikode Car Accident : तेज रफ्तार कार दीवार से टकराकर पलटी, घटना सीसीटीवी में कैद - घटना सीसीटीवी में कैद

केरल के कोझिकोड में एक तेज रफ्तार कार हादसे का शिकार हो गई. इस दौरान कार में सवार यात्री बाल-बाल बच गए. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.

The speeding car hit the wall and overturned
तेज रफ्तार कार दीवार से टकराकर पलटी
author img

By

Published : Feb 22, 2023, 8:23 PM IST

देखिए हादसे का सीसीटीवी फुटेज

कोझिकोट (केरल) : जाके राखे साईयां मार सके ना कोय उस समय चरितार्थ हो गई जब एक सड़क हादसे में चार लोग चमत्कारिक ढंग से बाल-बाल बच गए. घटना के मुताबिक मंगलवार की रात को तेज रफ्तार कार नियंत्रण खो दिया जिससे कार एक मकान की दीवार से टकराने के बाद सड़क पर पलट गई. हादसा बालूसेरी रोड के करुमाला में बीती रात करीब साढ़े दस बजे हुआ. घटना के बाद सामने आए सीसीटीवी फुटेज से हादसे की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है. हादसे में तेज स्पीड कार मकान की दीवार से टकराकर सड़क पर पलट गई. हादसे के दौरान कार में एक बच्चा सहित चार लोग सवार थे. हालांकि कार में सवार एक महिला के हाथ में चोट आई है. महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बताया जाता है कि कट्टीपारा का एक परिवार किनलुर के एक मंदिर में दर्शन करने के बाद वापस घर लौट रहा था. इसी दौरान यह हादसा हो गया. हादसे के समय कार में सवार लोगों के द्वारा सीट बेल्ट सहित सुरक्षा उपायों का पालन किए जाने की वजह से बचाया जा सका. इस संबंध में पुलिस का कहना है कि हादसे का शिकार हुआ परिवार अधिक जानकारी देने से परहेज कर रहा है.

दूसरी तरफ हादसा होने के बाद घटनास्थल पर लोग एकत्र हो गए और उन्होंने तुरंत ही कार सवार लोगों को बाहर निकालने की दिशा में पहल शुरू कर दी. इसके अलावा एंबुलेंस और पुलिस को भी जानकारी दी गई. कार के पलट जाने से उसके चारों चक्के ऊपर की तरफ हो गए थे. हादसे में कार सवार सभी लोगों के सकुशल होने पर लोगों ने राहत की सांस ली.

ये भी पढ़ें - Bus Stolen in karnataka : कर्नाटक में चोरी हो गई सरकारी बस, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

देखिए हादसे का सीसीटीवी फुटेज

कोझिकोट (केरल) : जाके राखे साईयां मार सके ना कोय उस समय चरितार्थ हो गई जब एक सड़क हादसे में चार लोग चमत्कारिक ढंग से बाल-बाल बच गए. घटना के मुताबिक मंगलवार की रात को तेज रफ्तार कार नियंत्रण खो दिया जिससे कार एक मकान की दीवार से टकराने के बाद सड़क पर पलट गई. हादसा बालूसेरी रोड के करुमाला में बीती रात करीब साढ़े दस बजे हुआ. घटना के बाद सामने आए सीसीटीवी फुटेज से हादसे की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है. हादसे में तेज स्पीड कार मकान की दीवार से टकराकर सड़क पर पलट गई. हादसे के दौरान कार में एक बच्चा सहित चार लोग सवार थे. हालांकि कार में सवार एक महिला के हाथ में चोट आई है. महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बताया जाता है कि कट्टीपारा का एक परिवार किनलुर के एक मंदिर में दर्शन करने के बाद वापस घर लौट रहा था. इसी दौरान यह हादसा हो गया. हादसे के समय कार में सवार लोगों के द्वारा सीट बेल्ट सहित सुरक्षा उपायों का पालन किए जाने की वजह से बचाया जा सका. इस संबंध में पुलिस का कहना है कि हादसे का शिकार हुआ परिवार अधिक जानकारी देने से परहेज कर रहा है.

दूसरी तरफ हादसा होने के बाद घटनास्थल पर लोग एकत्र हो गए और उन्होंने तुरंत ही कार सवार लोगों को बाहर निकालने की दिशा में पहल शुरू कर दी. इसके अलावा एंबुलेंस और पुलिस को भी जानकारी दी गई. कार के पलट जाने से उसके चारों चक्के ऊपर की तरफ हो गए थे. हादसे में कार सवार सभी लोगों के सकुशल होने पर लोगों ने राहत की सांस ली.

ये भी पढ़ें - Bus Stolen in karnataka : कर्नाटक में चोरी हो गई सरकारी बस, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.