नई दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी बुधवार को साल 2023 का आम बजट पेश करते ही उन वित्त मंत्रियों की सूची में शामिल हो गयीं, जिन्होंने लगातार पांच बजट पेश किए हैं. यह उनका पांचवां बजट है. वह पिछले पांच सालों से आम बजट पेश करती रही हैं. इसी के साथ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नाम एक रिकॉर्ड हो गया है. आपको बता दें कि स्वतंत्र भारत में लगातार पांच बजट पेश करने वाले वित्तमंत्रियों की लिस्ट में डॉ. मनमोहन सिंह, दिवंगत अरुण जेटली, पी. चिदंबरम और अन्य शामिल हैं.
आपको बता दें कि आजादी के बाद अब तक कुल 26 वित्त मंत्रियों ने 90 बजट पेश किए हैं, जिसमें मोरारजी देसाई के नाम सर्वाधिक 10 बजट पेश करने का रिकॉर्ड है. इसके बाद वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कुल 9 बार बजट पेश किया है और वह सर्वाधिक बार बजट पेश करने वाले वित्त मंत्रियों में दूसरे स्थान पर हैं. इसके बाद प्रणब मुखर्जी का नाम आता है, जिन्होंने अलग-अलग दौर में कुल 7 केंद्र बजट पेश किया है.
आपको बता दें कि अब तक सर्वाधिक बजट पेश करने वाले वित्त मंत्रियों की सूची में निर्मला सीतारमण सातवें स्थान पर पहुंच गई हैं. उन्होंने कुल 5 बार बजट पेश किया है. सीडी देशमुख ने 7 बार, यशवंत सिन्हा ने 6 बार, डॉ. मनमोहन सिंह ने 6 बार. वाईवी चाव्हाण ने 5 बार, टीटी कृष्णमाचारी ने 5 बार, अरुण जेटली ने 5 बार बजट पेश किया है. संसद में बजट पेश करने वाले 4 वित्त मंत्री ऐसे भी हुए हैं, जो आगे चलकर देश के प्रधानमंत्री बने, जबकि प्रणब मुखर्जी देश के राष्ट्रपति बन चुके हैं.
ये भी पढ़ेंः Budget 2023 : कृषि जगत के लिए घोषणा, स्टार्ट अप और डिजिटल विकास पर जोर