ETV Bharat / bharat

बेंगलुरु के निजी स्कूल में बम की अफवाह से पुलिस में हड़कंप - पुलिस ने मामला दर्ज किया

बेंगलुरु के एक निजी स्कूल में बम होने की सूचना मिलने के बाद मौके पर बम निरोधक और श्वान दस्ते ने जांच की. हालांकि यह सूचना फर्जी निकली. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है.

school bomb rumor
स्कूल में बम की अफवाह
author img

By

Published : Jan 6, 2023, 8:39 PM IST

बेंगलुरु: बेंगलुरु के एक निजी स्कूल में बम होने के बारे में ईमेल से जानकारी मिलने के बाद पुलिस और स्कूल प्रशासन में शुक्रवार को हड़कंप मच गया, हालांकि यह कोरी अफवाह निकली. बसवेश्वर नगर स्थित स्कूल प्रबंधन को बम रखे जाने की सूचना मिली थी. इसके बाद, स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को सूचित किया, जो बम निरोधक दस्ते और श्वान दस्ते के साथ मौके पर पहुंची.

इस दौरान बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड ने मौके पर जाकर मौका मुआयना किया. पुलिस ने कहा कि उसे कहीं से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. इस बारे में इस बारे में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि छात्रों को कक्षाओं से बाहर ले जाया गया और सुरक्षित स्थान पर रखा गया. अधिकारी ने कहा कि पुलिस द्वारा की गई विस्तृत जांच के बाद यह पता चला है कि बम के बारे में ईमेल से दी गयी जानकारी कोरी अफवाह थी और इसमें कोई सच्चाई नहीं थी.

हालांकि पुलिस ने इस बारे में मामला दर्ज कर लिया है. वहीं पश्चिम मंडल के डीसीपी लक्ष्मण निम्बारगी ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद बताया कि मेल गुरुवार रात 8 बजे के करीब मिला था. मेल में कहा गया था कि जिलेटिन की एक स्टिक से ब्लास्ट किया जाएगा. स्कूल प्रबंधन ने शुक्रवार की सुबह जब मेल चेक किया तो इसकी जानकारी हुई. उन्होंने कहा कि एहतियात के मुताबिक हम सुबह यहां आए और स्कूल की पूरी जांच की गई. उन्होंने कहा मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें - डीएवी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, पंजाब पुलिस ने 3 घंटे में मामला सुलझाया

बेंगलुरु: बेंगलुरु के एक निजी स्कूल में बम होने के बारे में ईमेल से जानकारी मिलने के बाद पुलिस और स्कूल प्रशासन में शुक्रवार को हड़कंप मच गया, हालांकि यह कोरी अफवाह निकली. बसवेश्वर नगर स्थित स्कूल प्रबंधन को बम रखे जाने की सूचना मिली थी. इसके बाद, स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को सूचित किया, जो बम निरोधक दस्ते और श्वान दस्ते के साथ मौके पर पहुंची.

इस दौरान बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड ने मौके पर जाकर मौका मुआयना किया. पुलिस ने कहा कि उसे कहीं से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. इस बारे में इस बारे में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि छात्रों को कक्षाओं से बाहर ले जाया गया और सुरक्षित स्थान पर रखा गया. अधिकारी ने कहा कि पुलिस द्वारा की गई विस्तृत जांच के बाद यह पता चला है कि बम के बारे में ईमेल से दी गयी जानकारी कोरी अफवाह थी और इसमें कोई सच्चाई नहीं थी.

हालांकि पुलिस ने इस बारे में मामला दर्ज कर लिया है. वहीं पश्चिम मंडल के डीसीपी लक्ष्मण निम्बारगी ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद बताया कि मेल गुरुवार रात 8 बजे के करीब मिला था. मेल में कहा गया था कि जिलेटिन की एक स्टिक से ब्लास्ट किया जाएगा. स्कूल प्रबंधन ने शुक्रवार की सुबह जब मेल चेक किया तो इसकी जानकारी हुई. उन्होंने कहा कि एहतियात के मुताबिक हम सुबह यहां आए और स्कूल की पूरी जांच की गई. उन्होंने कहा मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें - डीएवी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, पंजाब पुलिस ने 3 घंटे में मामला सुलझाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.