नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को बीजेपी संसदीय दल की बैठक हुई. इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बैठक में पहुंचने पर प्रधानमंत्री का अभिनंदन किया. बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसदों से कहा कि वे कोई शालीनता न दिखाएं और जमीन पर लोगों तक पहुंचें. केंद्रीय बजट 2023 पेश करने के लिए नड्डा द्वारा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को भी सम्मानित किया गया.
-
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi arrives for the BJP Parliamentary Party meeting. pic.twitter.com/J6VIGOzL24
— ANI (@ANI) February 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi arrives for the BJP Parliamentary Party meeting. pic.twitter.com/J6VIGOzL24
— ANI (@ANI) February 7, 2023#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi arrives for the BJP Parliamentary Party meeting. pic.twitter.com/J6VIGOzL24
— ANI (@ANI) February 7, 2023
संसद में भाजपा की साप्ताहिक बैठक हर मंगलवार को होती है जब सदन चल रहा होता है. सूत्रों ने कहा कि पीएम मोदी ने पार्टी के साथी सांसदों को संबोधित करते हुए मुश्किल समय में बजट लाने के लिए अपनी सरकार के प्रयास की सराहना की. उन्होंने कहा कि बजट में समाज के हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ है. पीएम ने पार्टी सांसदों से बजट को जनता के बीच ले जाने को कहा.
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बैठक के बाद कहा,' पीएम ने बजट 2023 को लेकर सांसदों से अपने निर्वाचन क्षेत्रों में गरीबों और मध्यम वर्ग के साथ बात करने का आह्वान किया है. बजट में उन्हें क्या प्रदान किया गया है इसकी जानकारी उन तक पहुंचाने के लिए कहा है. उन्होंने कहा,'सभी वर्गों से बातचीत हो और हमारी नेक नीयत लोगों को बताने की कोशिश हो. जब भी हम बजट पेश करते हैं तो बजट का विरोध करने वाले हमेशा कुछ ही लोग होते हैं लेकिन इस बार बीजेपी की विचारधारा के खिलाफ रहने वालों ने भी बजट का स्वागत किया है, पीएम मोदी ने इसका भी जिक्र किया.'
बैठक में पार्टी के शीर्ष नेता शामिल हुए. प्रधानमंत्री के पार्टी की बैठक को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा सांसदों का मार्गदर्शन किया. संसद का बजट सत्र इस साल 31 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संयुक्त अभिभाषण के साथ शुरू हुआ था. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक फरवरी को बजट 2023-24 पेश किया.
-
#BudgetSession | Union Ministers and BJP MPs Ashwini Vaishnaw, Dr Bhagwat Karad, Dr S Jaishankar and V Muraleedharan arrive for BJP Parliamentary Party Meeting. pic.twitter.com/WYQS0bqMVp
— ANI (@ANI) February 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#BudgetSession | Union Ministers and BJP MPs Ashwini Vaishnaw, Dr Bhagwat Karad, Dr S Jaishankar and V Muraleedharan arrive for BJP Parliamentary Party Meeting. pic.twitter.com/WYQS0bqMVp
— ANI (@ANI) February 7, 2023#BudgetSession | Union Ministers and BJP MPs Ashwini Vaishnaw, Dr Bhagwat Karad, Dr S Jaishankar and V Muraleedharan arrive for BJP Parliamentary Party Meeting. pic.twitter.com/WYQS0bqMVp
— ANI (@ANI) February 7, 2023
तब से अडाणी मुद्दे पर जारी गतिरोध के कारण संसद में कोई कामकाज नहीं हुआ है. विपक्ष ने मांग की है कि सरकार को अडाणी स्टॉक मुद्दे के बारे में संसद में जवाब देना चाहिए, जिसके बाद दोनों सदनों में व्यवधान देखा गया है. अडाणी समूह के खिलाफ स्टॉक हेरफेर के आरोपों की जांच संयुक्त संसदीय समिति से कराने की विपक्षी पार्टियां मांग कर रही है. बजट सत्र का पहला भाग 13 फरवरी तक चलेगा और दूसरा भाग 13 मार्च से 6 अप्रैल तक चलेगा.
बता दें कि इससे पहले दिसंबर में बीजेपी संसदीय दल की बैठक हुई. इस बैठक में गुजरात की ऐतिहासिक जीत का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी, गुजरात बीजेपी प्रदेश इकाई और उसके अध्यक्ष को दिया गया. सूत्रों के मुताबिक मोदी ने बैठक में कहा कि यदि संगठन मजबूत होता है तो जीत कैसे संभव बनाई जा सकती है, भाजपा की गुजरात इकाई इसका एक उदाहरण है.
प्रधानमंत्री ने इस मौके पर बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा की भी सराहना की. अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने भारत के जी-20 की अध्यक्षता मिलने का भी जिक्र किया और सांसदों से अगले साल होने वाली शिखर बैठक से पहले देश भर में विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन में लोगों को शामिल करने के लिए नवोन्मेषी विचारों के साथ आने को कहा.
(एएनआई)