नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन पर भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को पूरे देश में सेवा सप्ताह के रूप में मनाया. आज से शुरू हुए इस सेवा सप्ताह को 7अक्टूबर तक मनाया जाएगा जिसके तहत अलग-अलग राज्यों में ब्लड डोनेशन कैंप व राशन वितरण और दवाइयों का वितरण जैसे कार्यक्रम शामिल हैं. प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर रिकॉर्ड टीकाकरण हुआ. वहीं, विरोधी पार्टियों ने प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर जमकर विरोध दिवस मनाया.
वैक्सीनेशन दो करोड़ पार करना अपनेआप में ऐतिहासिक : रिजीजू
केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि वैक्सीनेशन दो करोड़ पार करना अपनेआप में ऐतिहासिक है. कोविड को हराने के लिए प्रधानमंत्री का जो आहवान है उसके साथ देश की पूरी जनता है. एक दिन में दो करोड़ वैक्सीनेशन की ड्राइव बोलने में आसान है लेकिन ये कुछ देशों की पूरी जनता से भी ज्यादा है. हर भारतीय को गर्व होना चाहिए कि कोविड के खिलाफ हम लड़ाई में एकजुट हैं.
100 करोड़ के लक्ष्य के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि 'प्रधानमंत्रीजी का कहना है कि हमे जल्द से जल्द अपने लक्ष्य को प्राप्त करना ही चाहिए.' विरोधी पार्टियों के बेरोजगारी दिवस व अन्य तरह से विरोध जताने पर उन्होंने कहा कि आज विधि और न्याय मंत्रालय के माध्यम से हमने देशभर में न्याय को कैसे लोगों के द्वार तक ले जाया जाए इसके लिए जागरुकता अभियान चलाया.
सबसे बड़ा योगदान स्वास्थ्यकर्मियों का : गोयल
उधर, केंद्रीय कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल ने गुजरात में कहा कि कि मेगा टीकाकरण अभियान प्रधानमंत्री मोदी के लिए एक रिटर्न गिफ्ट है. सूरत के अग्रसेन भवन में मेगा टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन करने के दौरान गोयल ने कहा कि 'गर्व की बात है कि आज एक शहर के 1 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जाएगा. आज मैं सूरत आया हूं और रिटर्न गिफ्ट लूंगा. सबसे बड़ा योगदान इतनी बड़ी संख्या में लोगों का टीकाकरण करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों का है.'
दो करोड़ से भी ज्यादा वैक्सीनेशन का लक्ष्य आसान नहीं था : जफर इस्लाम
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम ने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से पूरे देश में सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है. सेवा सप्ताह के अंतर्गत गरीबों की मदद करने का लक्ष्य रखा गया है जो 7 अक्टूबर तक चलेगा. उन्होंने कहा कि दो करोड़ से भी ज्यादा वैक्सीनेशन का लक्ष्य आसान नहीं था ये किसी एक छोटे देश को वैक्सीनेट करने जैसा कार्यक्रम है. उन्होंने कांग्रेस के विरोध दिवस मनाने को लेकर कहा कि कांग्रेस का जनाधार खत्म हो चुका है. यदि वह कोई धरना प्रदर्शन भी करते हैं तो कोई खास फर्क नहीं पड़ता.
पढ़ें- पीएम के जन्मदिन पर बना कोरोना टीकाकरण का नया रिकॉर्ड, जानिए प्रतिक्रियाएं
अकाली दल की तरफ से प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर किसानों के साथ किए गए धरना प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि चंद मुट्ठी भर हरियाणा और पंजाब के कुछ किसान हैं जो इन राजनेताओं के हाथ में आकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन वास्तविकता यह है कि किसान दिल से खुश हैं. जो कुछ भी कमियां हैं सरकार उस पर बातचीत करने को तैयार है लेकिन राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी राजनीतिक रही हैं. वह किसानों को गुमराह कर रहे हैं जबकि सरकार ने किसानों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं. चाहे वह किसानों को सब्सिडी देने की बात हो, किसानों के खाते में पैसे देने की बात हो या फिर किसानों के खाद और बीजों पर दी जा रही सरकार की तरफ से सब्सिडी की बात हो हर चीज में सरकार ने किसानों को सहायता दी है. राजनीतिक पार्टियां किसानों को बरगला रही हैं और उनके कंधे पर बंदूक रखकर राजनीतिक रोटी सेक रही हैं.