ETV Bharat / bharat

Karnatak Election 2023: विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्री का दावा- शेट्टार और सावदी की सीट पर BJP की जीत पक्की

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 से पहले केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार और पूर्व उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि शेट्टार और सावदी की सीट पर भी बीजेपी की जीत पक्की है. भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी.

Shobha Karandlaje
कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023
author img

By

Published : Apr 28, 2023, 11:15 AM IST

Updated : Apr 28, 2023, 11:27 AM IST

बेंगलुरु: कर्नाटक चुनाव प्रबंधन समिति की संयोजक और केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार और पूर्व उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 में जगदीश शेट्टार और लक्ष्मण सावदी की हार निश्चित है. शोभा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अधिकांश सीटों पर जीत हासिल करेगी और अपने दम पर सत्ता में आएगी.

शोभा करंदलाजे ने ईटीवी भारत से कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार और लक्ष्मण सावदी को भारतीय जनता पार्टी ने सशक्त बनाया था, उन्हें अच्छे अवसर दिए गए थे. शेट्टार को मुख्यमंत्री जैसा सर्वोच्च पद दिया गया लेकिन शेट्टार विधायक बनने के लिए ही कांग्रेस में चले गए हैं और हारने के बाद भी सावदी को उपमुख्यमंत्री बनाया गया था. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दो बड़े नेताओं के नुकसान को सह सकती है.

शेट्टार और सावदी की सीटों पर जीतेगी बीजेपी: शोभा करंदलाजे ने कहा कि शेट्टार और सावदी की सीटों पर बीजेपी जीत हासिल करेगी. प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा पूर्ण सरकार बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 72 नए चेहरों को टिकट मिला है. 70 उम्मीदवार 50 साल से कम उम्र के हैं. उन्होंने बताया कि इस बार 14 महिलाओं को टिकट दिया गया है.

महिलाओं को टिकट टिए जाने से खुश: शोभा करंदलाजे ने कहा कि महिलाओं को केवल चुनाव के दौरान ही नहीं पहचाना जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि महिलाओं को कम सीटें दिए जाने से वो संतुष्ट नहीं हैं, लेकिन मुझे इस बात की खुशी है कि मंत्री नरेंद्र मोदी के केंद्रीय मंत्रिमंडल में 11 महिलाएं हैं, जिसमें मुझे भी मौका मिला है. उन्होंने कहा कि इस तरह का अवसर हर जगह उपलब्ध होना चाहिए.

ये भी पढ़ें- Karnataka Polls 2023: सिद्धारमैया ने चुनाव आयोग से शोभा करंदलाजे को चुनाव अभियान से हटाने की मांग की, पूछे सवाल

प्रदेश के विकास के लिए डबल इंजन की सरकार जरूरी: उन्होंने कहा कि मुझे मुख्यमंत्री नहीं बनना है. इसकी भी कोई चर्चा नहीं है और भारतीय जनता पार्टी को मुख्यमंत्री बनना चाहिए. नरेंद्र मोदी को सशक्त बनाने के लिए भाजपा सरकार को सत्ता में आना चाहिए. डबल इंजन की सरकारी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए बीजेपी के नेता को सत्ता में आना चाहिए. उन्होंने कहा कि कुछ नेताओं ने अपने स्वार्थ और निजी फायदे के लिए बीजेपी छोड़ दी है. इससे पार्टी को कोई दिक्कत नहीं होगी, यहां तक कि अयानूर मंजूनाथ को भी हर तरह के मौके दिए गए. वह लोकसभा, राज्यसभा और विधान सभा के सदस्य थे, लेकिन उनका पार्टी छोड़ना सही नहीं है.

कांग्रेस ने लोकायुक्त को बंद कर दिया था. इसका सीधा श्रेय पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को जाता है. भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने के लिए लोकायुक्त संगठन को बंद कर दिया गया था. इसलिए बीजेपी पर 40% कमीशन लगाने के पीछे साजिश है. चुनाव के लिए नेता अपनी क्षमता से अधिक काम कर रहे हैं केंद्र की कई योजनाओं को राज्य में लागू किया गया है.

ये भी पढ़ें- Karnataka Elections 2023 : JDS ने जारी किया घोषणापत्र, मुस्लिमों को चार फीसदी आरक्षण बहाली का वादा

प्रधानमंत्री कृषि सम्मान योजना में कर्नाटक में 52 लाख किसान शामिल हैं. 10,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि का भुगतान सीधे खाते में किया जाता है. इसके अलावा डबल इंजन की सरकार से कई विकास कार्य किए गए. विधायक संतोष पर शेट्टार के आरोप का कोई मतलब नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया है कि वह न तो विधायक हैं और न ही मंत्री. भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री होने के नाते वह अनावश्यक और अपमानजनक टिप्पणी कर रहे हैं जो स्वीकार्य नहीं है.

बेंगलुरु: कर्नाटक चुनाव प्रबंधन समिति की संयोजक और केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार और पूर्व उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 में जगदीश शेट्टार और लक्ष्मण सावदी की हार निश्चित है. शोभा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अधिकांश सीटों पर जीत हासिल करेगी और अपने दम पर सत्ता में आएगी.

शोभा करंदलाजे ने ईटीवी भारत से कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार और लक्ष्मण सावदी को भारतीय जनता पार्टी ने सशक्त बनाया था, उन्हें अच्छे अवसर दिए गए थे. शेट्टार को मुख्यमंत्री जैसा सर्वोच्च पद दिया गया लेकिन शेट्टार विधायक बनने के लिए ही कांग्रेस में चले गए हैं और हारने के बाद भी सावदी को उपमुख्यमंत्री बनाया गया था. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दो बड़े नेताओं के नुकसान को सह सकती है.

शेट्टार और सावदी की सीटों पर जीतेगी बीजेपी: शोभा करंदलाजे ने कहा कि शेट्टार और सावदी की सीटों पर बीजेपी जीत हासिल करेगी. प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा पूर्ण सरकार बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 72 नए चेहरों को टिकट मिला है. 70 उम्मीदवार 50 साल से कम उम्र के हैं. उन्होंने बताया कि इस बार 14 महिलाओं को टिकट दिया गया है.

महिलाओं को टिकट टिए जाने से खुश: शोभा करंदलाजे ने कहा कि महिलाओं को केवल चुनाव के दौरान ही नहीं पहचाना जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि महिलाओं को कम सीटें दिए जाने से वो संतुष्ट नहीं हैं, लेकिन मुझे इस बात की खुशी है कि मंत्री नरेंद्र मोदी के केंद्रीय मंत्रिमंडल में 11 महिलाएं हैं, जिसमें मुझे भी मौका मिला है. उन्होंने कहा कि इस तरह का अवसर हर जगह उपलब्ध होना चाहिए.

ये भी पढ़ें- Karnataka Polls 2023: सिद्धारमैया ने चुनाव आयोग से शोभा करंदलाजे को चुनाव अभियान से हटाने की मांग की, पूछे सवाल

प्रदेश के विकास के लिए डबल इंजन की सरकार जरूरी: उन्होंने कहा कि मुझे मुख्यमंत्री नहीं बनना है. इसकी भी कोई चर्चा नहीं है और भारतीय जनता पार्टी को मुख्यमंत्री बनना चाहिए. नरेंद्र मोदी को सशक्त बनाने के लिए भाजपा सरकार को सत्ता में आना चाहिए. डबल इंजन की सरकारी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए बीजेपी के नेता को सत्ता में आना चाहिए. उन्होंने कहा कि कुछ नेताओं ने अपने स्वार्थ और निजी फायदे के लिए बीजेपी छोड़ दी है. इससे पार्टी को कोई दिक्कत नहीं होगी, यहां तक कि अयानूर मंजूनाथ को भी हर तरह के मौके दिए गए. वह लोकसभा, राज्यसभा और विधान सभा के सदस्य थे, लेकिन उनका पार्टी छोड़ना सही नहीं है.

कांग्रेस ने लोकायुक्त को बंद कर दिया था. इसका सीधा श्रेय पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को जाता है. भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने के लिए लोकायुक्त संगठन को बंद कर दिया गया था. इसलिए बीजेपी पर 40% कमीशन लगाने के पीछे साजिश है. चुनाव के लिए नेता अपनी क्षमता से अधिक काम कर रहे हैं केंद्र की कई योजनाओं को राज्य में लागू किया गया है.

ये भी पढ़ें- Karnataka Elections 2023 : JDS ने जारी किया घोषणापत्र, मुस्लिमों को चार फीसदी आरक्षण बहाली का वादा

प्रधानमंत्री कृषि सम्मान योजना में कर्नाटक में 52 लाख किसान शामिल हैं. 10,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि का भुगतान सीधे खाते में किया जाता है. इसके अलावा डबल इंजन की सरकार से कई विकास कार्य किए गए. विधायक संतोष पर शेट्टार के आरोप का कोई मतलब नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया है कि वह न तो विधायक हैं और न ही मंत्री. भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री होने के नाते वह अनावश्यक और अपमानजनक टिप्पणी कर रहे हैं जो स्वीकार्य नहीं है.

Last Updated : Apr 28, 2023, 11:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.