चंड़ीगढ़/तरन तारनः पंजाब के नौशेरा ढल्ला गांव में रविवार को हॉरर किलिंग (झूठी शान की खातिर हत्या) के संदिग्ध मामले में नव विवाहित जोड़े की कथित तौर पर वधू पक्ष ने गोली मारकर हत्या कर दी. नवविवाहित जोड़े की मौत की जानकारी पुलिस ने दी.
जोड़े को सड़क के बीचोंबीच रोका
गौरतलब है कि सराय अमानत खान पुलिस थाने के प्रभारी किरनजीत सिंह के अनुसार महिला के संबंधियों ने मोटरसाइकिल सवार नवविवाहित जोड़े को सड़क के बीचोंबीच रोका.
संबंधी गोली मार हुए फरार
थाना प्रभारी ने कहा कि इसके बाद महिला के संबंधी कथित रूप से उन्हें गोली मारकर फरार हो गए.
पढ़ेंः ऑनर किलिंग: बहन के प्रेमी को पार्टी के लिए बुलाया घर, शराब पिलाकर मारी गोली
अपने घरवालों के खिलाफ की थी शादी
पुलिस ने कहा कि अमनप्रीत कौर (23) ने अपने घरवालों की मर्जी के खिलाफ उसी गांव के अमनदीप सिंह (24) से चार महीने पहले शादी की थी.
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने कहा कि महिला के परिवार के पांच सदस्यों के खिलाफ हत्या और अन्य आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच जारी है.