ETV Bharat / bharat

अयोग्य विधायकों को भाजपा टिकट देने को तैयार:येदियुरप्पा - पार्टी अध्यक्ष अमित शाह

कर्नाटक में 15 सीटो पर उपचुनाव होने वाले हैं. इसी को लेकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि यदि अयोग्य ठहराए गए विधायक उप चुनाव लड़ना चाहते हैं तो भाजपा उनको टिकट देगी. हालांकि इसको लेकर राज्य के कई बड़े नेताओं ने विरोध भी किया है. पढ़ें पूरी खबर...

बीएस येदियुरप्पा (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Oct 1, 2019, 12:11 AM IST

Updated : Oct 2, 2019, 4:56 PM IST

बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस-जद (एस) के अयोग्य ठहराए गए विधायक यदि उप चुनाव लड़ना चाहते हैं तो उन्हें भाजपा के टिकट दिए जाएंगे. हालांकि पार्टी के भीतर से ही किसी भी ऐसे कदम के खिलाफ विरोध के स्वर उठ रहे हैं.

उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि पूर्व विधायकों को टिकट देने की 'हमारी जिम्मेदारी' है.

तत्कालीन विधायकों द्वारा की गई बगावत के कारण जुलाई में कांग्रेस-जद(एस) की सरकार गिर गई थी और उसके बाद राज्य में भाजपा ने सरकार बना ली थी.
अयोग्य विधायक जिन निर्वाचन क्षेत्रों से आते हैं वहां पर दिसंबर माह में उप चुनाव होने हैं.

पढ़ें-कर्नाटक उपचुनावः टिकट वितरण को लेकर नाराज हैं भाजपा नेता

येदियुरप्पा ने 2018 में हारे उम्मीदवारों और भाजपा के टिकट के आकांक्षियों को यह कहकर संतुष्ट करने का प्रयास किया है कि उन लोगों के लिए राज्य संचालित बोर्ड एवं निगमों में अवसर गढ़े जाएंगे.

उन्होंने शिमोगा जिले के शिकारीपुरा में संवाददाताओं से कहा, 'उप चुनाव नजदीक हैं, 15 सीटों के लिए तारीखों की घोषणा हो गई है. अमित शाह ने कहा कि इस्तीफा देने वाले और भाजपा से चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों को सीट (टिकट) दिए जाएंगे, यह हमारी जिम्मेदारी है.'

उन्होंने कहा, 'यदि आप हमारी पार्टी की ओर से खड़ा होना चाहते हैं तो आपको प्राथमिकता दी जाएगी, उम्मीदवार बनाया जाएगा. आपकी जीत की जिम्मेदारी भाजपा कार्यकर्ता और नेताओं की होगी.'

येदियुरप्पा की टिप्पणियां इस मायने में अहम हैं कि अयोग्य विधायकों को उप चुनाव के टिकट देने के खिलाफ भाजपा के भीतर से ही आवाजें उठ रही हैं.

कांग्रेस के अयोग्य विधायक बीसी पाटिल ने येदियुरप्पा के बयान का स्वागत किया . हालांकि उन्होंने कहा कि अयोग्य विधायकों ने भाजपा में शामिल होने के बारे में अभी विचार नहीं किया है.

उन्होंने कहा, 'अदालत को हमारी योग्यता के बारे में फैसला करने दीजिए उसके बाद हम इस पर विचार करेगे और फैसला लेंगे.'

भाजपा को सत्ता में बने रहने के लिए आगामी उप चुनाव में कम से कम छह सीटें जीतनी होंगी.

(पीटीआई भाषा इनपुट)

बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस-जद (एस) के अयोग्य ठहराए गए विधायक यदि उप चुनाव लड़ना चाहते हैं तो उन्हें भाजपा के टिकट दिए जाएंगे. हालांकि पार्टी के भीतर से ही किसी भी ऐसे कदम के खिलाफ विरोध के स्वर उठ रहे हैं.

उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि पूर्व विधायकों को टिकट देने की 'हमारी जिम्मेदारी' है.

तत्कालीन विधायकों द्वारा की गई बगावत के कारण जुलाई में कांग्रेस-जद(एस) की सरकार गिर गई थी और उसके बाद राज्य में भाजपा ने सरकार बना ली थी.
अयोग्य विधायक जिन निर्वाचन क्षेत्रों से आते हैं वहां पर दिसंबर माह में उप चुनाव होने हैं.

पढ़ें-कर्नाटक उपचुनावः टिकट वितरण को लेकर नाराज हैं भाजपा नेता

येदियुरप्पा ने 2018 में हारे उम्मीदवारों और भाजपा के टिकट के आकांक्षियों को यह कहकर संतुष्ट करने का प्रयास किया है कि उन लोगों के लिए राज्य संचालित बोर्ड एवं निगमों में अवसर गढ़े जाएंगे.

उन्होंने शिमोगा जिले के शिकारीपुरा में संवाददाताओं से कहा, 'उप चुनाव नजदीक हैं, 15 सीटों के लिए तारीखों की घोषणा हो गई है. अमित शाह ने कहा कि इस्तीफा देने वाले और भाजपा से चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों को सीट (टिकट) दिए जाएंगे, यह हमारी जिम्मेदारी है.'

उन्होंने कहा, 'यदि आप हमारी पार्टी की ओर से खड़ा होना चाहते हैं तो आपको प्राथमिकता दी जाएगी, उम्मीदवार बनाया जाएगा. आपकी जीत की जिम्मेदारी भाजपा कार्यकर्ता और नेताओं की होगी.'

येदियुरप्पा की टिप्पणियां इस मायने में अहम हैं कि अयोग्य विधायकों को उप चुनाव के टिकट देने के खिलाफ भाजपा के भीतर से ही आवाजें उठ रही हैं.

कांग्रेस के अयोग्य विधायक बीसी पाटिल ने येदियुरप्पा के बयान का स्वागत किया . हालांकि उन्होंने कहा कि अयोग्य विधायकों ने भाजपा में शामिल होने के बारे में अभी विचार नहीं किया है.

उन्होंने कहा, 'अदालत को हमारी योग्यता के बारे में फैसला करने दीजिए उसके बाद हम इस पर विचार करेगे और फैसला लेंगे.'

भाजपा को सत्ता में बने रहने के लिए आगामी उप चुनाव में कम से कम छह सीटें जीतनी होंगी.

(पीटीआई भाषा इनपुट)

ZCZC
PRI GEN NAT
.BENGALURU MDS14
KA-YEDIYURAPPA
Bypoll tickets to disqualified Cong-JDS MLAs if they want to
contest as BJP nominees: Yediyurappa
Bengaluru, Sep 30 (PTI) Disqualified Congress-JDS MLAs
would be given BJP tickets for the bypolls if they wanted,
Karnataka Chief Minister B S Yediyurappa said on Monday, amid
growing opposition in some quarters within the party against
any such move.
He said party President Amit Shah has said it was "our
responsibility" to give tickets to the former MLAs.
The rebellion by the then MLAs had led to the fall of the
Congress-JDS government in July paving the way for the BJP to
come back to power in the southern state. Byelections to the
constituencies held by them are slated in December.
Yediyurappa tried to pacify ticket aspirants within the
BJP and candidates defeated in the 2018 assembly polls, saying
"opportunity" will be created for them in state-run boards and
corporations.
"By-elections are coming up, dates have been announced
for 15 seats, Amit Shah has said that those who have resigned
and want to contest from BJP, all of them will be given seats
(tickets), it is our responsibility," he told reporters in his
hometown of Shikaripura in Shimoga district.
Seeking to clear the air in the backdrop of opposition to
giving tickets to them, the chief minister said there was no
need for any confusion.
"If you desire to contest from our party, priority will
be given to you in making you candidates. BJP karyakartas and
leaders will take responsibility for your victory," he said.
His comments assume significance as there has been
growing opposition within sections of the state BJP against
giving bypoll tickets to the disqualified MLAs.
Aspirants and party candidates defeated in the 2018
assembly polls in segments including Hosakote, Hirekerur,
Kagwad and Mahalakshmi Layout, have said tickets should be
given to loyal party cadres who have worked to build BJP.
Senior BJP MLA Umesh Katti on Sunday had said the
disqualified MLAs "will have to find their way."
Reaching out to aspirants within the party, Yediyurappa
said after discussion in the cabinet in 3-4 days, opportunity
would be created in boards and corporations for 10-12 BJP
leaders who had lost the 2018 polls by narrow margin.
"The opportunity will be created for them so that they
will work for the victory of those (disqualified MLAs) who
were responsible for the party coming to power," he added.
Welcoming Yediyurappa's statement, disqualified Congress
MLA B C Patil said, "It is a matter of happiness. We will all
sit together and decide on it in the future."
Stating that disqualified MLAs have not yet discussed
about joining BJP, he said, "let the court decide on our
disqualification, then we will discuss on it and come to a
decision."
The bypolls to 15 out of 17 seats represented by them has
been scheduled for December 5 even as the Supreme Court,
hearing their pleas challenging the disqualification, is yet
to decide on their eligibility to contest the polls.
Though the MLAs had submitted their resignations from the
assembly, then Speaker K R Ramesh Kumar, acting on petitions
by Congress and JDS, disqualified them for alleged anti-party
activities under the anti-defection law till the expiry of the
term of the current assembly in 2023.
Among the 15 constituencies going for polls, 12 were
represented by Congress and 3 by JD(S).
BJP will need to win at least six seats in the coming
by-elections to stay in power.
The ruling party has 104 MLAs and is supported by an
independent in the assembly whose current strength is 208 with
17 vacancies.
While the Congress' strength is 66, JD(S) has 34 MLAs in
the assembly that also consists of one BSP member, a nominated
member and the Speaker.
The actual strength of the assembly is 225 and the half
way mark is 113. PTI KSU RS
VS
VS
09301617
NNNN
Last Updated : Oct 2, 2019, 4:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.