ETV Bharat / bharat

JK : नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सैनिकों की गोलाबारी में महिला की मौत - ceasefire by pak at loc

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास संघर्ष विराम के उल्लंघन की घटना में एक 24 वर्षीय महिला की मौत हो गई. पिछले चार दिन से हो रही गोलाबारी में यह तीसरी मौत है. इससे पहले उरी सेक्टर और रजौरी जिले में दो जवान शहीद हो गए थे. पढ़ें पूरी खबर...

प्रतीकात्मक तस्वीर
author img

By

Published : Oct 16, 2019, 8:52 AM IST

श्रीनगर : पाकिस्तान की सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा से लगे हुए गांवों को निशाना बनाकर भारी गोलाबारी की. इस घटना में 24 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई.

पुंछ जिला विकास आयुक्त राहुल यादव ने बताया कि शाहपुर सेक्टर में पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से हुई गोलाबारी में नूना-बांदी की रहने वाली शमीमा अख्तर की मौत हो गई.

उन्होंने बताया कि इस घटना में चार भैंसों की जान भी चली गई. पाकिस्तानी सेना ने सुबह से ही अग्रिम चौकियों और गांवों को निशाना बनाया हुआ है.

इससे पहले एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने पुंछ के कस्बा और किर्नी सेक्टरों में छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार से गोले दागे. हालांकि, भारतीय सेना ने पाकिस्तान की तरफ से गोलाबारी को रोकने के लिये माकूल जवाब दिया.

पढ़ें- बालाकोट में आतंकी कैंप फिर सक्रिय, तैयार हो रहे आत्मघाती हमलावर: सूत्र

इस संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिन के चढ़ने के साथ ही शाहपुर सेक्टर में भी गोलीबारी होने लगी, जिससे सीमा क्षेत्र में रहने वाले लोग घबरा गए.

अधिकारी ने बताया कि ज्यादातर लोग घरों में ही रहे. अख्तर के निकट ही मोर्टार का एक गोला गिरा और उसके टुकड़े से उसकी मौत हो गई. सीमा पार से हुई गोलाबारी में कई घरों को नुकसान पहुंचा है.

उन्होंने बताया कि अंतिम रिपोर्ट आने तक भारी गोलीबारी हो रही थी.

पिछले चार दिन से पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा पर हुई गोलीबारी में इस महिला की मौत के साथ ही कुल तीन लोगों की मौत हो गई है. इससे पहले बारामूला जिले के उरी सेक्टर और राजौरी जिले के नौशेरा में संघर्ष विराम के उल्लंघन की घटनाओं में दो जवान शहीद हो गए थे.

श्रीनगर : पाकिस्तान की सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा से लगे हुए गांवों को निशाना बनाकर भारी गोलाबारी की. इस घटना में 24 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई.

पुंछ जिला विकास आयुक्त राहुल यादव ने बताया कि शाहपुर सेक्टर में पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से हुई गोलाबारी में नूना-बांदी की रहने वाली शमीमा अख्तर की मौत हो गई.

उन्होंने बताया कि इस घटना में चार भैंसों की जान भी चली गई. पाकिस्तानी सेना ने सुबह से ही अग्रिम चौकियों और गांवों को निशाना बनाया हुआ है.

इससे पहले एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने पुंछ के कस्बा और किर्नी सेक्टरों में छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार से गोले दागे. हालांकि, भारतीय सेना ने पाकिस्तान की तरफ से गोलाबारी को रोकने के लिये माकूल जवाब दिया.

पढ़ें- बालाकोट में आतंकी कैंप फिर सक्रिय, तैयार हो रहे आत्मघाती हमलावर: सूत्र

इस संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिन के चढ़ने के साथ ही शाहपुर सेक्टर में भी गोलीबारी होने लगी, जिससे सीमा क्षेत्र में रहने वाले लोग घबरा गए.

अधिकारी ने बताया कि ज्यादातर लोग घरों में ही रहे. अख्तर के निकट ही मोर्टार का एक गोला गिरा और उसके टुकड़े से उसकी मौत हो गई. सीमा पार से हुई गोलाबारी में कई घरों को नुकसान पहुंचा है.

उन्होंने बताया कि अंतिम रिपोर्ट आने तक भारी गोलीबारी हो रही थी.

पिछले चार दिन से पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा पर हुई गोलीबारी में इस महिला की मौत के साथ ही कुल तीन लोगों की मौत हो गई है. इससे पहले बारामूला जिले के उरी सेक्टर और राजौरी जिले के नौशेरा में संघर्ष विराम के उल्लंघन की घटनाओं में दो जवान शहीद हो गए थे.

ZCZC
PRI GEN NAT
.JAMMU DEL37
JK-LD SHELLING
Woman killed as Pak heavily shells civilian areas along LoC in J&K's Poonch
(Eds: Updating with details)
         Jammu, Oct 15 (PTI) A 24-year-old woman was killed on Tuesday in heavy shelling by the Pakistan Army, targeting villages along the Line of Control (LoC) in Jammu and Kashmir's Poonch district, officials said.
         Shameema Akhtar, a resident of Noona-Bandi, was killed in the Pakistani shelling in the Shahpur sector, Poonch District Development Commissioner Rahul Yadav told PTI.
         He said four buffaloes also perished in the Pakistani shelling on forward villages and posts since the morning.
         Earlier, a defence spokesperson said the Pakistan Army violated the ceasefire by resorting to small-arms firing and mortar shelling in the Qasba and Kirni sectors of Poonch around 9.30 am.
         The Indian Army retaliated effectively to silence the Pakistani guns, but the casualties suffered by the other side were not known immediately, he said.
         A police official said the firing intensified as the day passed and spread to the nearby Shahpur sector, causing panic among the border residents.
         Most of the people stayed indoors, the official said, adding that Akhtar was hit by splinters after a mortar shell landed near her.
         Several houses suffered damages in the cross-border shelling, he said.
         A heavy exchange of fire was going on when the last reports were received, the official added.
         The death of the woman raised the number of fatalities in Pakistani firing along the LoC in the past four days to three. Earlier, two Army jawans were killed in two separate incidents of ceasefire violation in the Nowshera sector of Rajouri district and the Uri sector in Baramulla district on Friday and Sunday respectively. PTI TAS AB
RC
10151644
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.