लखनऊ : देश का प्रतिष्ठित अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय एक बार फिर विवादों के घेरे में है. एएमयू की एक गैर मुस्लिम छात्रा ने सोशल मीडिया पर यूनिवर्सिटी के छात्र पर उसको हिजाब पहनने की बात को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. इसके बाद से ही जबरन हिजाब पहनाने की बात को लेकर विवाद खड़ा हो गया. शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने भी मीडिया में बयान जारी कर एएमयू पर गम्भीर आरोप लगाए हैं.
बुलन्दशहर जनपद की रहने वाली एक गैर मुस्लिम एएमयू की छात्रा ने यूनिवर्सिटी के छात्र पर धमकी देने का आरोप लगाया है. सोशल मीडिया पर उसके पोस्ट पर कमेंट करते हुए यूनिवर्सिटी के तौर तरीकों के हिसाब से चलने की नसीहत और हिजाब पहनाने की धमकी दी गई है.
एएमयू के मामले में शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने भी बयान देते हुए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय पर आरोप लगाए हैं. वसीम रिजवी ने कहा कि यह मामला बेहद तकलीफ देने वाला है. मुझे लगता है कि एएमयू अब शरीयत का विश्वविद्यालय बनता जा रहा है.
रिजवी ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि ISIS जैसी कट्टरपंथी मानसिकता ने विश्विद्यालय पर कब्जा कर रखा है. उन्होंने कहा कि वहां पढ़ने वाले कुछ छात्रों में साजिशन नफरत भरी जा रही है.
कभी मोहम्मद अली जिन्ना के नाम पर कभी देश के खिलाफ हेट स्पीच देकर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. वसीम रिजवी ने कहा कि अगर ऐसा चलता रहा तो हिंदुस्तान बहुत तेजी से एक खतरे की तरफ बढ़ जाएगा और नफरत का दरिया जल्द ही समंदर में तब्दील हो जाएगा.
मोहसिन रजा ने दी प्रतिक्रिया
भारत के प्रतिष्ठित विश्विद्यालयों में से एक अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी पर एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है. योगी सरकार में अल्पसंख्यक मामलों के राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि देश तोड़ने वाले लोग हिंदुस्तान छोड़कर पाकिस्तान या तालिबान चले जाएं.
मोहसिन रजा ने कहा कि यह वहीं लोग हैं, जो देश को तोड़ने वाली शक्तियों के रूप में काम करते हैं. मंत्री ने ऐसे लोगों को सलाह देते हुए कहा कि अगर दूसरों को राय देनी है तो बेहतर होगा कि तालिबान या पाकिस्तान चले जाएं, क्योंकी यह हिंदुस्तान है और उन जैसी शक्तियों के लिए तालिबान ठीक है.
राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि हमारी सरकार ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी. कानून के तहत उनको सजा दिलाने में हम पीछे नहीं हटेंगे.