कर्नाटक में उपचुनावों का मतदान संपन्न हो चुका है. बता दें, कर्नाटक विधानसभा उपचुनाव के तहत आज 15 विधानसभा सीटों पर मतदान कराए गए थे.
कर्नाटक विधानसभा उपचुनाव की 15 सीटों पर 66.25% मतदान - assembly election in karnataka
19:18 December 05
कर्नाटक उपचुनावों का मतदान संपन्न
17:34 December 05
कर्नाटक में उपचुनाव का मतदान जारी
कर्नाटक उपचुनाव का मतदान जारी है. हालिया आंकड़ों के मुताबिक, शाम पांच बजे तक 59.19 प्रतिशत मतदान किया गया है.
16:07 December 05
तीन बजे तक मतदान प्रतिशत
13:42 December 05
1.23 बजे तक का मतदान प्रतिशत, 70 वर्षीय महिला की मौत
कर्नाटक विधानसभा उपचुनाव में दोपहर एक बजे तक कुछ इलाकों में 20 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई है.
कुछ सीटों पर 40 प्रतिशत से ज्यादा मतदान कराए जाने की भी खबर है.
इसी दौरान एक महिला मतदाता की मौत होने की सूचना मिली है. घटना हीरेकेरुरु (Hirekeruru) पुलिस थाना क्षेत्र की है.
जानकारी के मुताबिक 70 साल की कमलावा होट्टेरा की मौत मतदान के लिए जाने के दौरान हुई.
घटना हावेरी जिले की है. कमलावा होट्टेरा अरीकाट्टे गांव में रहने वाली थी.
मतदान के लिए अपने बेटे के साथ जाने के दौरान 70 वर्षीय कमलावा की मौत हो गई.
11:56 December 05
11 बजे तक ओवरऑल 18.66 फीसदी मतदान, (अपडेट जारी है...)
15 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ है. जानकारी के मुताबिक शुरुआती चार घंटों 11 बजे तक ओवरऑल 18.66 फीसदी वोटिंग हुई है.
11:25 December 05
रानीबेन्नूर सीट पर मतदान के दौरान नियमों का उल्लंघन
रानीबेन्नूर सीट पर मतदान के दौरान नियमों का उल्लंघन किए जाने की खबरें सामने आई है. कुछ लोगों ने मतदान कक्ष से ईवीएम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
भाजपा कार्यकर्ता कथित तौर से पोलिंग बूथ के अंदर फोन लेकर गए, और मतदान के दौरान की तस्वीरें खींची हैं.
जानकारी के मुताबिक नियमों का उल्लघंन करने वालों को चुनाव अधिकारी ने कड़ी चेतावनी दी है.
09:40 December 05
कर्नाटक के गोकक में कराए जा रहे हैं मतदान
09:40 December 05
कर्नाटक में मतदान करने पहुंचे मतदाता
09:17 December 05
गोकक विधानसभा सीट पर मतदान करने के बाद महिला वोटर
09:11 December 05
विधानसभा क्षेत्रों से ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्टिंग
08:39 December 05
के आर पेट विधानसभा सीट पर कराए जा रहे हैं मतदान
08:17 December 05
भाजपा प्रत्याशी अरुण कुमार ने किया मतदान
भाजपा प्रत्याशी अरुण कुमार ने रानीबेन्नूर सीट पर मतदान किया
08:11 December 05
कर्नाटक उपचुनाव में मतदान कराते चुनाव अधिकारी
07:57 December 05
होस्कोटे विधानसभा सीट पर बुजुर्ग मतदाताओं के बीच दिखा उत्साह
कर्नाटक की उन 15 विधानसभा सीटों के विवरण, जिन सीटों पर उपचुनाव के दौरान मतदान कराए जा रहे हैं.
- अठानी
- कगवाड़
- गोकक
- येलापुर
- हिरेकेरूर
- रानीबेन्नूर
- विजयनगर
- चिकबेलापुर
- के.आर. पुरा
- यशवंतपुरा
- महालक्ष्मी लेआउट
- शिवाजीनगर
- होसाकोटे
- केआर पेटे
- हुनसूर
07:48 December 05
बेंगलुरु में मतदान
07:45 December 05
बेंगलुरु में मतदान करने पहुंचे वरिष्ठ मतदाता
07:42 December 05
Karnataka By Poll : बेंगलुरु में मतदान
कर्नाटक विधानसभा उपचुनाव के तहत आज 15 विधानसभा सीटों पर मतदान कराए जा रहे हैं. कड़ी सुरक्षा के बीच चुनाव कर्मी मतदान की प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं.
19:18 December 05
कर्नाटक उपचुनावों का मतदान संपन्न
कर्नाटक में उपचुनावों का मतदान संपन्न हो चुका है. बता दें, कर्नाटक विधानसभा उपचुनाव के तहत आज 15 विधानसभा सीटों पर मतदान कराए गए थे.
17:34 December 05
कर्नाटक में उपचुनाव का मतदान जारी
कर्नाटक उपचुनाव का मतदान जारी है. हालिया आंकड़ों के मुताबिक, शाम पांच बजे तक 59.19 प्रतिशत मतदान किया गया है.
16:07 December 05
तीन बजे तक मतदान प्रतिशत
13:42 December 05
1.23 बजे तक का मतदान प्रतिशत, 70 वर्षीय महिला की मौत
कर्नाटक विधानसभा उपचुनाव में दोपहर एक बजे तक कुछ इलाकों में 20 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई है.
कुछ सीटों पर 40 प्रतिशत से ज्यादा मतदान कराए जाने की भी खबर है.
इसी दौरान एक महिला मतदाता की मौत होने की सूचना मिली है. घटना हीरेकेरुरु (Hirekeruru) पुलिस थाना क्षेत्र की है.
जानकारी के मुताबिक 70 साल की कमलावा होट्टेरा की मौत मतदान के लिए जाने के दौरान हुई.
घटना हावेरी जिले की है. कमलावा होट्टेरा अरीकाट्टे गांव में रहने वाली थी.
मतदान के लिए अपने बेटे के साथ जाने के दौरान 70 वर्षीय कमलावा की मौत हो गई.
11:56 December 05
11 बजे तक ओवरऑल 18.66 फीसदी मतदान, (अपडेट जारी है...)
15 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ है. जानकारी के मुताबिक शुरुआती चार घंटों 11 बजे तक ओवरऑल 18.66 फीसदी वोटिंग हुई है.
11:25 December 05
रानीबेन्नूर सीट पर मतदान के दौरान नियमों का उल्लंघन
रानीबेन्नूर सीट पर मतदान के दौरान नियमों का उल्लंघन किए जाने की खबरें सामने आई है. कुछ लोगों ने मतदान कक्ष से ईवीएम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
भाजपा कार्यकर्ता कथित तौर से पोलिंग बूथ के अंदर फोन लेकर गए, और मतदान के दौरान की तस्वीरें खींची हैं.
जानकारी के मुताबिक नियमों का उल्लघंन करने वालों को चुनाव अधिकारी ने कड़ी चेतावनी दी है.
09:40 December 05
कर्नाटक के गोकक में कराए जा रहे हैं मतदान
09:40 December 05
कर्नाटक में मतदान करने पहुंचे मतदाता
09:17 December 05
गोकक विधानसभा सीट पर मतदान करने के बाद महिला वोटर
09:11 December 05
विधानसभा क्षेत्रों से ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्टिंग
08:39 December 05
के आर पेट विधानसभा सीट पर कराए जा रहे हैं मतदान
08:17 December 05
भाजपा प्रत्याशी अरुण कुमार ने किया मतदान
भाजपा प्रत्याशी अरुण कुमार ने रानीबेन्नूर सीट पर मतदान किया
08:11 December 05
कर्नाटक उपचुनाव में मतदान कराते चुनाव अधिकारी
07:57 December 05
होस्कोटे विधानसभा सीट पर बुजुर्ग मतदाताओं के बीच दिखा उत्साह
कर्नाटक की उन 15 विधानसभा सीटों के विवरण, जिन सीटों पर उपचुनाव के दौरान मतदान कराए जा रहे हैं.
- अठानी
- कगवाड़
- गोकक
- येलापुर
- हिरेकेरूर
- रानीबेन्नूर
- विजयनगर
- चिकबेलापुर
- के.आर. पुरा
- यशवंतपुरा
- महालक्ष्मी लेआउट
- शिवाजीनगर
- होसाकोटे
- केआर पेटे
- हुनसूर
07:48 December 05
बेंगलुरु में मतदान
07:45 December 05
बेंगलुरु में मतदान करने पहुंचे वरिष्ठ मतदाता
07:42 December 05
Karnataka By Poll : बेंगलुरु में मतदान
कर्नाटक विधानसभा उपचुनाव के तहत आज 15 विधानसभा सीटों पर मतदान कराए जा रहे हैं. कड़ी सुरक्षा के बीच चुनाव कर्मी मतदान की प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं.